![Pm मोदी इस्तेमाल करते हैं यह खास मोबाइल, इसे हैक और ट्रेस करना मुश्किल नहीं, नामुमकिन है 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/530a5bd1-f6f9-44bd-b8a3-1a019f9d763f/pm_modi_tech_savvy_avatar__1_.jpg)
Which Phone Prime Minister Narendra Modi Use ? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सादगी और दृढ़ संकल्प के लिए जाने जाते हैं. पीएम मोदी जितने असाधरण दिखते हैं, वह उतनी ही असाधरण चीजों का इस्तेमाल भी करते हैं. पीएम मोदी की तकनीक को लेकर दीवानगी भी जगजाहिर है. कई मौकों पर पीएम मोदी अपने फोन से सेल्फी लेते नजर आ जाते हैं. ऐसे में आपके भी मन में यह जरूर आता होगा कि पीएम मोदी कौन-सा फोन इस्तेमाल करते हैं? पीएम मोदी का फोन एंड्रॉयड पर चलता है या आईओएस पर? पीएम मोदी किस कंपनी का फोन इस्तेमाल करते हैं?
![Pm मोदी इस्तेमाल करते हैं यह खास मोबाइल, इसे हैक और ट्रेस करना मुश्किल नहीं, नामुमकिन है 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/0c06d042-cef3-449c-b883-a9c018b6a98a/which_phone_pm_narendra_modi_use__1_.jpg)
भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोबाइल की चर्चा सुर्खियों में है. लोग जानना चाहते हैं कि पीएम कौन-सी कंपनी का मोबाइल इस्तेमाल करते हैं. इस मोबाइल के डिवाइस को किसने तैयार किया है. उनके मोबाइल के क्या फीचर्स हैं. क्या उनका मोबाइल हैक हो सकता या कोई ट्रेस कर सकता है. ऐसे कई सवाल आपके भी दिमाग में जरूर आते होंगे. आइए जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास आखिर कौन से फोन हैं और उनके फोन को किसने तैयार किया है.
Also Read: HBD PM Modi: 73 साल के मोदी जी कैसे रहते हैं सोशल मीडिया पर एक्टिव? आप ये टिप्स अपना लें, तो बढ़ेंगे फॉलोअर्स![Pm मोदी इस्तेमाल करते हैं यह खास मोबाइल, इसे हैक और ट्रेस करना मुश्किल नहीं, नामुमकिन है 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/d1cb99d2-8580-4124-b62b-537a9f4dac1e/which_smartphone_pm_modi_uses__1_.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कौन-सा स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं? इस सवाल के जवाब अलग-अलग आते हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सरकारी स्तर का हाई सिक्योरिटी फोन का इस्तेमाल करते हैं. इस फोन का नाम रूद्रा है. इस फोन को भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने विकसित किया है. यह एक एंड्रॉयड फोन है, जो एक विशेष सुरक्षा ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है. यह फोन बहुत सुरक्षित है और इसमें कई सुरक्षा सुविधाएं मौजूद हैं.
![Pm मोदी इस्तेमाल करते हैं यह खास मोबाइल, इसे हैक और ट्रेस करना मुश्किल नहीं, नामुमकिन है 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/4bc81bba-5348-4abe-be5f-a4d5e0887ea5/which_phone_pm_modi_use__1_.jpg)
PM Modi द्वारा इस्तेमाल किये जानेवाले फोन के बारे में और बात करें, तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बातचीत के लिए सैटेलाइट या RAX फोन का इस्तेमाल करते हैं. यह मोबाइल अन्य मोबाइल हैंडसेट्स से बिलकुल अलग है. यह फोन मिलिट्री फ्रीक्वेंसी बैंड पर काम करता है. इस फोन को न तो कोई हैकर हैक कर सकता है और न ही कोई ट्रेस कर सकता है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस मोबाइल फोन को खास तरह से डिजाइन और डेवलप किया गया है. यह एक एन्क्रिप्टेड डिवाइस है, जिसमें एक खास सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है.
Also Read: Elon Musk Net Worth: पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बढ़ गई एलन मस्क की नेटवर्थ? ये है वजह![Pm मोदी इस्तेमाल करते हैं यह खास मोबाइल, इसे हैक और ट्रेस करना मुश्किल नहीं, नामुमकिन है 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/cdcb9c36-a1b2-4cb4-b215-aa5ab83283b6/which_phone_pm_modi_uses__1_.jpg)
पीएम मोदी के फोन को लेकर आयी कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो प्रधानमंत्री मोदी कभी-कभी अपने निजी फोन का भी इस्तेमाल करते हैं. उनके निजी फोन का ब्रांड और मॉडल ज्ञात नहीं है. बताया जाता है कि इसी साल प्रधानमंत्री मोदी ने एक नये सरकारी सुरक्षा फोन को मंजूरी दी है. इस फोन का नाम ‘रूद्रा 2’ है. यह फोन ‘रूद्रा’ की तुलना में अधिक एडवांस्ड है और यह कई नये फीचर्स से लैस है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले फोन की खास खूबियों के बारे में बात करें, तो रूद्रा फोन में एक मजबूत सुरक्षा आवरण होगा, जो इसे किसी भी तरह की भौतिक क्षति से बचाता है.
![Pm मोदी इस्तेमाल करते हैं यह खास मोबाइल, इसे हैक और ट्रेस करना मुश्किल नहीं, नामुमकिन है 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/6955367d-d208-4068-94f2-0738feb7e9c2/pm_modi_mobile_phone__1_.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूद्रा फोन में एक इन-बिल्ट सिक्योरिटी चिप दी गई होती है, जो इसे साइबर हमलों से बचाती है. इस फोन में एक विशेष ऑपरेटिंग सिस्टम होता है, जो इसे सुरक्षा के लिए अनुकूलित किया जाता है. भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा विकसित किये गए इस फोन में एक मजबूत एन्क्रिप्शन प्रणाली होती है, जो निजी डेटा सेफ और सेक्योर रखती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोन की सुरक्षा के लिए कई सुरक्षा उपाय किये गए हैं. उनका फोन एक विशेष सुरक्षा सिस्टम के साथ आता है जो इसे हैकिंग और अन्य दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों से बचाता है.
Also Read: G20 Summit : क्लाइमेट चेंज पर नजर रखने के लिए भारत ने दिया जी20 उपग्रह का प्रस्ताव, पीएम मोदी ने कही यह बात![Pm मोदी इस्तेमाल करते हैं यह खास मोबाइल, इसे हैक और ट्रेस करना मुश्किल नहीं, नामुमकिन है 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/b5288d86-6f97-4db1-b740-032bcb968bf7/pm_modi_talking_on_mobile_phone__1_.jpg)
पीएम मोदी अपने फोन का इस्तेमाल सरकारी और व्यक्तिगत दोनों उद्देश्यों के लिए करते हैं. वे अपने फोन का उपयोग सरकारी मामलों से निपटने, जनता से संवाद करने और अपने व्यक्तिगत जीवन को प्रबंधित करने के लिए करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले फोन की सुरक्षा के बारे में वैसे तो कोई आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है. हालांकि, इतना तो स्पष्ट है कि यह एक बहुत ही सुरक्षित प्रणाली का फोन है जो उन्हें अपनी आधिकारिक जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए आवश्यक सुरक्षा के साथ संचार प्रदान करता है.
Also Read: G20 Declaration: जी20 लीडर्स ने AI के लिए ग्लोबल गवर्नेंस का किया आह्वान, जानिए क्या होगा इससे