![इंडिया की नंबर-1 एसयूवी को मात्र एक लाख रुपये देकर घर ले जाएं! जानें क्या है स्कीम 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/13ccb239-3b90-44cc-b14e-c9dfbb33b07a/tata_nexon_ev_facelift_right_front_three_quarter0.webp)
टाटा नेक्सॉन को ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. इसमें 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, ABS, EBD, चाइल्ड लॉक, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट्स आदि जैसे सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं.
![इंडिया की नंबर-1 एसयूवी को मात्र एक लाख रुपये देकर घर ले जाएं! जानें क्या है स्कीम 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/a1d7fa29-d3b0-43b8-bf73-44ceabc508b2/front_left_side_47__1_.webp)
टाटा नेक्सॉन में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, रियर एसी वेंट्स, वायरलेस चार्जिंग आदि जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं.
टाटा नेक्सॉन में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें शामिल हैं:
6 एयरबैग
360-डिग्री कैमरा
रियर पार्किंग सेंसर
एबीएस
ईबीडी
चाइल्ड लॉक
आइसोफिक्स चाइल्ड सीट्स
10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम
डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
क्लाइमेट कंट्रोल एसी
रियर एसी वेंट्स
वायरलेस चार्जिंग
![इंडिया की नंबर-1 एसयूवी को मात्र एक लाख रुपये देकर घर ले जाएं! जानें क्या है स्कीम 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/10251af9-07d7-49a5-9e0e-35e04b4d40b9/2.jpg)
टाटा नेक्सॉन का बेस मॉडल कीमत 809,990 रुपये है. यदि आप इस पर 1 लाख रुपये का डाउनपेमेंट करते हैं, तो आपको कार लोन 8,09,253 रुपये की कीमत पर होगा. यदि लोन 9 प्रतिशत की ब्याज दर से 7 साल के लिए लिया जाता है, तो इस पर हर महीने आपको 13,020 EMI के तौर पर देने होंगे. वहीं आप 7 साल में कुल 10,93,691 रुपये चुकाने होंगे. इसमें इंट्रेस्ट के तौर पर आपको 2,84,438 रुपये देंगे.
Also Read: बड़ा और बेहतरीन…14 लोगों को एक साथ ले जाती है ये सवारी, कीमत सिर्फ 10 लाख!![इंडिया की नंबर-1 एसयूवी को मात्र एक लाख रुपये देकर घर ले जाएं! जानें क्या है स्कीम 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/311d0ae3-6dda-4974-bb73-49fb9ace07a7/2.jpg)
टाटा नेक्सॉन एक बेहतरीन कार है जो सभी गुणों को एक साथ प्रदान करती है. यह सुरक्षित, फीचर्स से भरपूर और कम डाउनपेमेंट पर उपलब्ध है. यदि आप एक ऐसी कार की तलाश में हैं जो इन सभी गुणों को प्रदान करे, तो टाटा नेक्सॉन एक बेहतरीन विकल्प है.
Also Read: Kia Sonet फेसलिफ्ट और Tata Nexon फेसलिफ्ट के बीच ना हो कंफ्यूज! हम बताएंगे कौन सी SUV है बेहतर