Tata Harrier: टाटा मोटर्स ने साल 2023 में कई नई एसयूवी कारों को बाजार में उतारा. इन कारों में टाटा नेक्सन, टाटा पंच, टाटा सफारी और टाटा हैरियर आदि शामिल हैं. इन कारों में टाटा सफारी और हैरियर को अभी हाल ही में भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (बीएनसीएपी) क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई. यह ऐसी एसयूवी कार है, जिसे देखने के बाद ही आदमी को इसमें बैठकर सफर करने के लिए मन मचलने लगता है.
![Tata की इस कार को देखकर मचल जाएगा मन, Bncap में मिल चुकी है 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/693e865f-e4cb-418c-83df-4e883fea55aa/Tata_Harrier_6.jpg)
भारत के एक्स-शोरूम में टाटा हैरियर की शुरुआती कीमत 15.49 लाख रुपये से 26.44 लाख रुपये के बीच है. यह एसयूवी कार बाजार में कुल चार वेरिएंट में बेची जाती है, जिसमें स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और फीयरलेस में शामिल है. वहीं, इसमें सात कलर ऑप्शन दिए गए हैं, जिनमें सनलिट येलो, कोरल रेड, पेबल ग्रे, लुनार व्हाइट, ओबेरोन ब्लै, सीवीड ग्रीन और एश ग्रे शामिल हैं. यह 5 सीटर कार है, जिसमें पांच लोग आसानी से बैठ सकते हैं. इस कार में 445 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जिसे सेकंड रो सीट को फोल्ड करके 815 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है.
![Tata की इस कार को देखकर मचल जाएगा मन, Bncap में मिल चुकी है 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/cbf9f761-c4ce-4eab-81c2-dfba36b061ae/Tata_Harrier_3.jpg)
टाटा हैरियर में 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 170पीएस की पावर और 350एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन के साथ ही इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-सपीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है. टाटा हैरियर के मैनुअल वेरिएंट का माइलेज 16.80 किलोमीटर प्रति लीटर है. वहीं, इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट में 14.60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है.
Also Read: रतन टाटा… आंदोलन की कोख से पैदा हुई सपनों की कार! अब विरोधियों को देगी Electric का तगड़ा झटका![Tata की इस कार को देखकर मचल जाएगा मन, Bncap में मिल चुकी है 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/84201b1c-4a55-4df4-b45e-98402aa33cdc/Tata_Harrier.jpg)
हैरियर में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं. इसमें मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, ड्यूल-जोन ऑटोमेटिक एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, वायरलेस फोन चार्जिंग, पैनोरमिक सराउंड (मूड लाइटिंग के साथ), गेस्चर इनेबल पावर टेलगेट और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर भी दिए गए हैं.
Also Read: बच्चे के इस वीडियो में Thar का दाम सुन आनंद महिंद्रा के भी उड़ गए होश! X पर दिया ये जवाब![Tata की इस कार को देखकर मचल जाएगा मन, Bncap में मिल चुकी है 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/6e2a7705-8963-4a38-bcc1-cb393eff8895/Tata_Harrier_4.jpg)
सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग (6 एयरबैग स्टैंडर्ड), हिल असिस्ट के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर दिए गए हैं. इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है जिसके तहत अब इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल फीचर भी मिलता है. बाजार में टाटा हैरियर का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 700, एमजी हेक्टर और जीप कंपास से है. वहीं, कीमत के मामले में इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस के टॉप वेरिएंट्स से है.
Also Read: गर्लफ्रेंड जैसी क्यूट और Tata Nano से भी छोटी है ये सस्ती Electric Car, कम कीमत में मौज-मस्ती भरपूर