![Photos : शुभेंदु अधिकारी ने कहा गणतांत्रिक रूप से राज्य में नहीं हुआ था पंचायत चुनाव 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/aa62d1d6-0876-47dc-923c-16ab2e7516f3/suvendu__.jpg)
बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सिउड़ी स्थित सिउड़ी इंडोर स्टेडियम में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने उपस्थित जिले के सभी 310 पंचायत सदस्यों को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि यदि वास्तविक रूप में पश्चिम बंगाल में गणतांत्रिक रूप से पंचायत चुनाव हुआ होता तो भाजपा के पंचायत सदस्यों की संख्या तिगुनी चौगुनी होती ,लेकिन जिस राज्य में पंचायत को लूटकर शासक दल ने अपना सत्ता गड़ा है वह ज्यादा दिन नहीं चलेगा.
![Photos : शुभेंदु अधिकारी ने कहा गणतांत्रिक रूप से राज्य में नहीं हुआ था पंचायत चुनाव 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/7bfffbb5-3f3b-4a9a-bf52-14df42237589/suvendu__11.jpg)
शुभेंदु अधिकारी ने जिले के पंचायत सदस्यों और पार्टी कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अभी से ही घर-घर पहुंचकर प्रचार अभियान शुरू कर देना है .इस दौरान उन्होंने नवनिर्वाचित पंचायत सदस्यों को यह भी संदेश दिया कि जनता के लिए जो आपका कर्तव्य है उसे भी आपको पूरा करना होगा.
![Photos : शुभेंदु अधिकारी ने कहा गणतांत्रिक रूप से राज्य में नहीं हुआ था पंचायत चुनाव 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/a96e687f-a143-4764-af29-e36e1be08a16/suvendu__111.jpg)
जनता ने आपको चुनाव जीता कर भेजा है. उनके हित में काम करना होगा .उनके विकास के लिए काम करना होगा. तभी वास्तविक रूप में जनता का विकास होगा. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मतगणना केंद्र में पंचायत समिति और जिला परिषद के गिनती के समय शासक दल द्वारा दूसरे दल के प्रार्थियों को प्रवेश तक नहीं करने दिया, सीसीटीवी को अचल कर दिया गया था.
![Photos : शुभेंदु अधिकारी ने कहा गणतांत्रिक रूप से राज्य में नहीं हुआ था पंचायत चुनाव 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/297377e6-3243-4bd8-a203-3b41cfc754b3/suvendu__1111.jpg)
आगामी लोकसभा चुनाव में विशाल परिवर्तन का संकेत मिल रहा है. श्री अधिकारी ने कहा कि जिस तरह से केंद्रीय योजनाओं को तृणमूल के नेताओं ने पंचायत सदस्य ने लूट खसोट कर डकार लिया था.अब हम ऐसा लोग होने नहीं देंगे. जनता का हक उन्हें दिल कर रहेंगे. कई केंद्रीय योजनाएं हैं जिनको राज्य सरकार लागू नहीं करने दे रही है. आयुष्मान भारत को हम लागू करने की पूरी चेष्टा करेंगे . ताकि पश्चिम बंगाल की जनता को लाभ मिल सके.
![Photos : शुभेंदु अधिकारी ने कहा गणतांत्रिक रूप से राज्य में नहीं हुआ था पंचायत चुनाव 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/8574b294-192b-4cae-ab13-9b978fddd922/suvendu__11111.jpg)
शुभेंदु अधिकारी ने हुंकार भरते हुए कहा कि जितने भी भाजपा के पंचायत सदस्य हैं वह अपने क्षेत्र में कम करें. राजनीति हम लोग कर लेंगे .भ्रष्टाचारी तृणमूल सरकार से किस तरह से लड़ना है हमें अच्छी तरह से आता है. इस दौरान शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बीरभूम जिले का दबंग बाघ अनुब्रत मंडल आज तिहाड़ जेल में कैद है. उसकी सारी दबंगई कहा गई. ऐसे लोगों को ऐसा ही सबक मिलना चाहिए.