26.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 08:11 pm
26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Sandeep Nahar Suicide : सुशांत सिंह राजपूत संग ‘एम एस धौनी’ में काम कर चुके एक्टर ने की आत्महत्या, फेसबुक पर पहले बताया, VIDEO

Advertisement

sushant singh rajput co star sandeep nahar dies allegedly by suicide at his residence in mumbai police investigation bud : बॉलीवुड जगत से एक और बुरी खबर आ रही है. एक्टर संदीप नाहर (Sandeep Nahar Suicide) ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली है. संदीप ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म एम एस धौनी: द अनटोल्ड स्टोरी और अक्षय कुमार संग केसरी जैसी कई फिल्मों में नजर आए थे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Sandeep Nahar Suicide : बॉलीवुड जगत से एक और बुरी खबर आ रही है. एक्टर संदीप नाहर (Sandeep Nahar Suicide) ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली है. संदीप ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म एम एस धौनी: द अनटोल्ड स्टोरी और अक्षय कुमार संग केसरी जैसी कई फिल्मों में नजर आए थे. इसके अलावा उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम किया था. मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, संदीप ने नाहर मुंबई के गोरेगांव स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली.

- Advertisement -

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3898570330199582&id=100001399612912

संदीप नाहर ने आज ही अपनी पत्नी और हालात से तंग आकर आत्महत्या कर लेने‌ की धमकी भरा वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया था. वो इस वीडियो में कहते नजर आये थे कि, मैं हूं संदीप नाहर, मुझे आपने कई फिल्मों में देखा होगा. एमएस धौनी में मैंने छोटू भैया का किरदार निभाया था. मैं दिमागी तौर पर स्टेबल नहीं हूं. इसकी वजह मेरी पत्नी कंचन शर्मा है. डेढ़-दो साल से मैं ट्रॉमा से गुजर रहा हूं. मैंने उसे समझा समझा कर थक गया हूं. वो पुरानी बातों को लेकर रोज 365 दिन लड़ना. मेरी मां को गालियां देना. हर रोज सुसाइड की बात करना. वो कहती है मैं मर जाऊंगी और तुझे फंसा दूंगी.

वो आगे कहते दिखे थे, मैं उसे समझा समझा कर थक चुका हूं. अब चीजें पूरी तरह से बिगड गई है. मैं उसके सामने घर वालों का फोन नहीं उठा पाता हूं. मेरा नाम किसी से भी जोड़ देती है. दो सालों से इसके साथ हूं . शक करती है. शक का इलाज नहीं है. हर समय लड़ती है. जनवरी में वो घर से भाग गई थी. मैं फिर ढूंढने लगा. इसकी मां इसका साथ देती है. केस करने की धमकी देती है. उनकी मां उनसे पुलिस में शिकायत करने को कहती हैं.”

संदीप नाहर ने आगे कहा था, कंचन का 2015-16 में एक एक्स था. उसके साथ वो करीब छ साल तक रही. मैं उसपर लांछन नहीं लगा रहा हूं, कोई ऐसी वैसी बात नहीं कर रहा हूं. जिसके साथ छह साल ये रही है. इसने अपने एक एक्स को जेल भिजवाया एक झूठे केस में. मैंने बावजूद इसके साथ शादी की. साथ देने के लिए 2019 की बात है. मैंने बोला कि अभी हम घरवालों को नहीं बताते हैं, पता नहीं हम निभा पाएंगे या नहीं. हमारी नहीं बनी. कोरोना की वजह से जब घर गया तो उसने घर आने की बात की.

संदीप नाहर ने अंत में कहा था, मेरे घरवालों ने उसका वेलकम किया. कुछ दिनों बाद ही वो बार बार क्लेश करने लगी. मेरा इस वीडियो को बनाने का मकसद यही है कि अब मैं थक चुका हूं, रोज रोज के तानों से. वो कभी गलतियां नहीं मानती. उसके दिमाग का इलाज करा देना दोस्तों को अगर मैं कल को न रहूं तो. रोज एक ही बात ही लडाई. मुझे घर जाते हुए डर लगता है कि पता नहीं आज घर जाने पर क्या होगा. अगर मैं कोई गलत कदम उठाता हूं तो मुझे कोई गलत मत समझाना, कोई भी शख्स शौक से गलत कदम नहीं उठाता.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें