![ऐश्वर्या राय-विवेक ओबेरॉय की डेटिंग पर पिता सुरेश ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने उसे समझाया था लेकिन मेरी... 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/fc6921e8-aee8-4653-9a3f-12a1b4745387/Aishwarya_Rai_and_Vivek_Oberoi__6_.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन, जिन्होंने अपने जीवन के प्यार अभिषेक बच्चन से खुशी-खुशी शादी कर ली है, एक समय में बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय के साथ रिश्ते में थीं.
![ऐश्वर्या राय-विवेक ओबेरॉय की डेटिंग पर पिता सुरेश ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने उसे समझाया था लेकिन मेरी... 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/75229540-1042-4f86-a016-24b649c2afaa/Aishwarya_Rai_and_Vivek_Oberoi__5_.jpg)
दिग्गज अभिनेता सुरेश ओबेरॉय को हाल ही में एनिमल में देखा गया था. यह फिल्म जिसमें बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी भी हैं, बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ रही है.
![ऐश्वर्या राय-विवेक ओबेरॉय की डेटिंग पर पिता सुरेश ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने उसे समझाया था लेकिन मेरी... 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/cfabd5ee-bd0f-47bb-9ed1-7219b656bf30/Aishwarya_Rai_and_Vivek_Oberoi__4_.jpg)
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सुरेश ओबेरॉय ने लेहरन संग इंटरव्यू में बताया कि वह विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या राय के रिलेशनशिप से बिल्कुल अनजान थे. निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने ही उन्हें दोनों की डेटिंग की न्यूज उन्हें दी थी.
![ऐश्वर्या राय-विवेक ओबेरॉय की डेटिंग पर पिता सुरेश ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने उसे समझाया था लेकिन मेरी... 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/fe9d640b-24a0-44ab-81e2-c58b22482530/Aishwarya_Rai_and_Vivek_Oberoi__3_.jpg)
उन्होंने कहा, ”ज्यादातर चीजें तो मैं जानता ही नहीं था. विवेक ने मुझे कभी नहीं बताया. रामू (राम गोपाल वर्मा) ने मुझे बताया. रामू से पहले किसी और ने मुझे बताया था. मैंने उसे समझा दिया था.”
![ऐश्वर्या राय-विवेक ओबेरॉय की डेटिंग पर पिता सुरेश ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने उसे समझाया था लेकिन मेरी... 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/30f970ce-e520-4193-8612-cbb3b98bd667/Aishwarya_Rai_and_Vivek_Oberoi__2_.jpg)
विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या राय बच्चन के रोमांटिक रिश्ते से हर कोई अच्छी तरह वाकिफ है. उस समय यह जोड़ी अक्सर अपने अफेयर को लेकर सुर्खियां बटोरती थी.
![ऐश्वर्या राय-विवेक ओबेरॉय की डेटिंग पर पिता सुरेश ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने उसे समझाया था लेकिन मेरी... 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/7cf11ed4-078d-4b4d-989c-7a421bcfc1c1/Aishwarya_Rai_and_Vivek_Oberoi__1_.jpg)
बता दें, सलमान खान से अलग होने के तुरंत बाद विवेक और ऐश्वर्या एक-दूसरे से मिलने लगे थे. विवेक और ऐश्वर्या, जिन्होंने फिल्म ‘क्यों!’ के दौरान डेटिंग शुरू की थी! हालांकि कुछ ही महीनों में दोनों का ब्रेकअप हो गया था. सालों बाद, ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन के साथ शादी की कसमें खाईं.
![ऐश्वर्या राय-विवेक ओबेरॉय की डेटिंग पर पिता सुरेश ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने उसे समझाया था लेकिन मेरी... 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/b2eb926e-ef03-4e3e-be2b-167a5fe53fad/Aishwarya_Rai_and_Vivek_Oberoi.jpg)
सुरेश ओबेरॉय ने भी अमिताभ बच्चन के साथ अपने रिश्तों के बारे में खुलकर बात की और कहा, “मैं कभी उनका दोस्त नहीं था. मैं उनका सह-कलाकार था. इंडस्ट्री के हिसाब से हमारा रिश्ता था. मेरी दोस्ती डैनी मुकुल से थी.”
सुरेश ओबेरॉय ने सलमान खान और उनके पिता सलीम खान के साथ अपने समीकरण के बारे में भी बात की. उन्होंने खुलासा किया कि कैसे ‘टाइगर 3’ स्टार उनसे मिलने से पहले अपनी सिगरेट छुपाते थे. उन्होंने कहा, “मैं विवेक के मामले में उस समय भी राहत में था और अब भी. फिर भी हम सब एक दूसरे से बहुत अच्छे से मिलते हैं.
![ऐश्वर्या राय-विवेक ओबेरॉय की डेटिंग पर पिता सुरेश ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने उसे समझाया था लेकिन मेरी... 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/babf43ab-ebf5-4ca1-81bd-c0a2b54627a9/vivek_oberie_pic.jpg)
दिग्गज अभिनेता ने कहा, ”सलमान खान जब भी मुझसे मिलते हैं तो सिगरेट छिपा लेते हैं और फिर सम्मान के तौर पर मुझसे बात करते हैं. मैं विवेक को हमेशा सलीम जी के पैर छूने के लिए कहता हूं. मैं सलीम भाई का भी सम्मान करता हूं. चीजें हुईं लेकिन मेरे रिश्ते काफी अच्छे हैं. ”