जामताड़ा, उमेश कुमार. झारखंड के जामताड़ा जिला स्थित नारायणपुर थाना क्षेत्र के डोकीडीह गांव में शुक्रवार देर शाम सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक समूह ने जमकर पत्थरबाजी की. पत्थरबाजी की घटना में नारायणपुर पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर संतोष गोस्वामी एवं दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. पत्थरबाजों को खदेड़ने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी.
डोकीडीह गांव के मोहली टोला के लोग शुक्रवार को सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए तालाब की ओर जा रहे थे. एक समुदाय विशेष के लोगों ने इस पर आपत्ति जतायी. पूजा कमेटी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर नारायणपुर थाना के पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह, थाना प्रभारी अभय कुमार, बीडीओ प्रभाकर मिर्धा मौके पर पहुंचे एवं लोगों को समझाने में जुट गये.
पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया. इस दौरान पूजा कमेटी पक्ष के लोग बिना डीजे के मस्जिद वाली गली में प्रतिमा विसर्जन के लिए तैयार हो गये. एक ठेला पर प्रतिमा को लादकर विसर्जन के लिए ला रहे थे. पुलिस एवं प्रशासन के लोग मौके पर मौजूद थे. अचानक दूसरे समुदाय की भीड़ हो-हल्ला करने लगी. देखते ही देखते उन्होंने पत्थरबाजी भी शुरू कर दी. सैकड़ों लोगों ने अचानक पुलिस-प्रशासन पर भी हमला बोल दिया.
Also Read: जामताड़ा के नर्सिंग होम में मरीज की पत्नी से गैंगरेप, 1 चिकित्सक समेत चार लोग गिरफ्तारपत्थर लगने से नारायणपुर थाना के पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह, सब-इंस्पेक्टर संतोष गोस्वामी, हवलदार संजय कुमार मेहता, पुलिसकर्मी राकेश कुमार बुरी तरह से घायल हो गये. सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी नारायणपुर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. चिकित्सकों के अनुसार, पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार के सिर पर गंभीर चोट है. इसके अलावा उनके दाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया है.
![जामताड़ा में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी, इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मी गंभीर, फायरिंग 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/d1754709-93dd-4b2d-bc1d-41c183959603/jamtara_stone_pelting_on_saraswati_puja_immersion_jharkhand_news.jpg)
उपद्रवियों को शांत करने के लिए पुलिस ने कई राउंड की फायरिंग की. इधर घटनास्थल पर डीसी फैज अक अहमद मुमताज, एसपी मनोज कुमार स्वर्गियारी, एसडीओ संजय पांडेय समेत अन्य पुलिस पदाधिकरी व पुलिसकर्मी पहुंचे. समाचार प्रेषण तक जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं प्रशासन महकमा मामले को शांत करने में जुटे हुए थे. बता दें कि पिछले वर्ष भी नारायणपुर थाना क्षेत्र के टोपाटांड़ व लखनुडीह गांव में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी हुई थी.
प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई घटना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर मुस्तैद हैं. जामताड़ा डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने कहा है कि जिन लोगों ने पत्थरबाजी की है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
नारायणपुर थाना के पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने कहा कि थाना क्षेत्र के डोकीडीह गांव में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक गुट के द्वारा पत्थरबाजी की गयी. पत्थरबाजी के दौरान मैं और मेरे कई साथी पुलिसकर्मी घायल हो गये. हमने अपने बचाव के लिए हवाई फायरिंग की.