18.1 C
Ranchi
Tuesday, February 25, 2025 | 01:39 am
18.1 C
Ranchi
No videos found

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Sports News Live: स्विट्जरलैंड ने कैमरून को 1-0 से हराया, ब्रील एंबोलो ने किया एकमात्र गोल

Advertisement

Sports News Live: फीफा वर्ल्ड कप में गुरुवार को अल जानौब स्टेडियम में अपने विश्व कप ग्रुप जी क्लैश में स्विटजरलैंड ने कैमरून के खिलाफ 1-0 से जीत दर्ज की. ब्रील एंबोलो ने एकमात्र गोल गोल कर अपनी टीम को जीत दिलायी. एम्बोलो ने 48 मिनट के बाद जेरदान शकीरी क्रॉस को पार कर गोल किया. खेल से जुड़ी सभी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

FIFA World Cup 2022: स्विट्जरलैंड ने कैमरून को 1-0 से हराया

गुरुवार को अल जानौब स्टेडियम में अपने विश्व कप ग्रुप जी क्लैश में स्विटजरलैंड ने कैमरून के खिलाफ 1-0 से जीत दर्ज की. ब्रील एंबोलो ने एकमात्र गोल गोल कर अपनी टीम को जीत दिलायी. एम्बोलो ने 48 मिनट के बाद जेरदान शकीरी क्रॉस को पार कर गोल किया. पहले हाफ में कैमरून बेहतर पक्ष था और कार्ल टोको एकांबी, एरिक-मैक्सिम चौपो-मोटिंग और मार्टिन होंगला के रूप में बढ़त हो सकती थी, सभी ने पहले गियर से बाहर निकलने के लिए संघर्ष करने वाली स्विट्जरलैंड की कमी के खिलाफ अच्छे मौके गंवाए. लेकिन स्विस ने दूसरी हाफ में काफी सुधार किया और एम्बोलो के अच्छी तरह से काम करने वाले लक्ष्य के माध्यम से बढ़त ले ली. रुबेन वर्गास ने दूसरा स्कोर करने का एक शानदार मौका गंवा दिया, लेकिन गोलकीपर आंद्रे ओनाना ने नाकाम कर दिया क्योंकि कैमरून भाप से बाहर हो गया.

FIFA World Cup 2022: स्विट्जरलैंड के ब्रील एंबोलो ने पहला गोल दागा

स्विट्जरलैंड और कैमरून के बीच खेले जा रहे फुटबॉल मुकाबले में ब्रील एंबोलो ने पहला गोल दाग अपने टीम को 1-0 की बढ़ दिला दी है. एंबोलो ने दूसरे हाफ की शुरुआत में ही (48 मिनट में)गोल किया. बता दें कि पहले हाफ में दोनों टीमें 0-0 से बराबर पर चल रही थी.

सात भारतीय मुक्केबाज युवा विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में

भारतीय मुक्केबाजों का स्पेन के ला नूसिया में चल रही युवा पुरुष और महिला विश्व चैंपियनशिप में दबदबा बरकरार रहा जब सात मुक्केबाजों ने फाइनल में जगह बनाई. युवा एशियाई चैंपियन वंशज और विश्वनाथ सुरेश ने आशीष के साथ मिलकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई. भारत के तीनों पुरुष मुक्केबाज इस तरह सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने में सफल रहे. महिला वर्ग में कीर्ति (81 किग्रा से अधिक), भावना शर्मा (48 किग्रा), देविका घोरपड़े (52 किग्रा) और रवीना (63 किग्रा) ने फाइनल में प्रवेश किया. विश्वनाथ ने पुएर्तो रिको के जुआनमा लोपेज को 4-1 से हराया जबकि वंशज (63.5 किग्रा) और आशीष (54 किग्रा) ने क्रमश: अमेरिका में डिशॉन क्रोकलेम और उज्बेकिस्तान के खुजानाजर नोरतोजीव को रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबलों में 3-2 और 4-3 से शिकस्त दी.

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिम ट्रेनिंग का वीडियो

Virat Kohli Gym training: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बांग्लादेश दौरे के लिए तैयारी शुरू कर दी है. न्यूजीलैंड दौरे से बाहर चल रहे विराट कोहली बांग्लादेश सीरीज से टीम में वापसी करने वाले हैं. कोहली ने इंस्टाग्राम पर जिम में एक्सरसाइज करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. बांग्लादेश दौरे के लिए कोहली ने जिम में काफी पसीना बहाया है. उनका जिम में ट्रेनिंग करते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

World Chess Championship: फ्रांस को हराकर भारत टॉप 4 में

भारत ने टाईब्रेकर तक चले मुकाबले में फ्रांस को पराजित करके फिडे विश्व टीम शतरंज चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. पहले दोनों मुकाबलों में दोनों टीम बराबरी पर रही जिसके बाद ब्लिट्ज टाईब्रेकर का सहारा लिया गया जिसमें भारत ने 2.5- 1.5 के अंतर से जीत दर्ज की. भारत की जीत के नायक निहाल सरीन और एस एल नारायणन रहे जिन्होंने क्रमश: जूल्स मौसर्ड और लॉरेंट फ्रेसिनेट को हराया. भारत के शीर्ष खिलाड़ी विदित गुजराती ने फ्रांसीसी स्टार मैक्सिम वाचियर लाग्रेव को 45 चाल में बराबरी पर रोका जबकि के शशिकिरण को मैक्सिमे लेगार्ड ने 55 चाल में पराजित किया. ऐसे में सरीन और नारायणन की जीत से भारत आगे बढ़ने में सफल रहा. सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला उज़्बेकिस्तान से होगा.

FIFA World Cup 2022: बेल्जियम ने मारी बाजी, कनाडा को 1-0 से हराया

वर्ल्ड नंबर-2 बेल्जियम की टीम ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत जीत के साथ की है. बेल्जियम ने अपने पहले मुकाबले में कनाडा को 1-0 से हरा दिया. मैच का एकमात्र गोल हाफ टाइम के ठीक पहले आया. मिची बतशुआई ने यह गोल दागा. हालांकि फीफा रैंकिंग में 33वें नंबर पर मौजूद कनाडा ने बेल्जियम को अच्छी टक्कर दी. पूरे समय मुकाबला बराबरी का नजर आया. बेल्जियम के खिलाड़ियों ने 46% समय तक बॉल अपने कब्जे में रखी, वहीं कनाडा ने 43% समय तक बॉल पजेशन रखा. गोल करने के प्रयासों में कनाडा आगे रही. कनाडा ने कुल 21 प्रहार किए, इनमें 4 टारगेट पर रहे, हालांकि एक भी प्रयास गोल में तब्दील नहीं हो सका. उधर, बेल्जियम ने विपक्षी गोलपोस्ट पर 9 हमले किए, इनमें 3 टारगेट पर रहे.

 FIFA World Cup 2022: स्पेन ने कोस्टारिका को 7-0 से रौंदा

फेरान टोरेस के दो गोल की बदौलत स्पेन ने फीफा विश्व कप 2022 के ग्रुप ई के अपने पहले मैच में बुधवार को यहां कोस्टा रिका को एकतरफा मुकाबले में 7-0 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की. कोस्टा रिका की टीम 2010 के चैंपियन स्पेन को पूरे मुकाबले के दौरान कोई टक्कर नहीं दे पाई और उसकी ओर से गोल करने का कोई विश्वसनीय मूव भी नहीं बना. यहां तक की कोस्टा रिका का कोई खिलाड़ी विरोधी टीम के गोल की ओर कोई शॉट तक नहीं मार पाया जबकि स्पेन की टीम ने गोल पर 17 शॉट मारे जिनमें से सात को गोल में तब्दील किया. अल थुमामा स्टेडियम में स्पेन की ओर से टोरेस (31वें और 54वें मिनट) ने दो गोल दागे जबकि डैनी ओल्मो (11वें मिनट), मार्को असेंसियो (21वें मिनट), गावी (74वें मिनट), कार्लोस सोलेर (90वें मिनट) और अल्वारो मोराटा (90 प्लस दो मिनट) ने एक-एक गोल किया. स्पेन की विश्व कप में यह सबसे बड़ी जीत है. टीम ने विश्व कप मुकाबले में पहली बार सात गोल दागे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर