![Lionel Messi ने अपनी चैंपियन टीम को गिफ्ट की गोल्ड प्लेटेड Iphone, करोड़ों में है कीमत, देखें Photos 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/f6d09693-562e-4076-9186-6cad851c7c6f/messi_iphone__1_.jpg)
Lionel Messi gifts Gold Iphone: अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने फीफा विश्व कप 2022 जीतने की खुशी में टीम के सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को एक खास गिफ्ट देने का फैसला किया है. दरअसल, मेसी विश्व चैंपियन बनने पर काफी खुश हैं और उन्होंने इसे यादगार बनाने के लिए अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ सपोर्ट को गोल्ड प्लेटेड कस्टमाइज्ड आईफोन गिफ्ट करने जा रहे हैं.
![Lionel Messi ने अपनी चैंपियन टीम को गिफ्ट की गोल्ड प्लेटेड Iphone, करोड़ों में है कीमत, देखें Photos 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/339b5cd7-c8bc-4b25-8629-23b7b011eaa5/fifa_world_cup__90_.jpg)
मेसी ने ये आईफोन पूरी तरह से पर्सनलाइज्ड बनवाया है. सभी आईफोन पर टीम के खिलाड़ियों के नाम और उनके जर्सी का नंबर लिखा है. आईफोन के पीछे वर्ल्ड कप चैंपियन 2022 लिखा है. मेसी ने सभी सदस्य के लिए 35 गोल्ड के आईफोन मंगाए हैं. रिपोर्ट के अनुसार 24 कैरेट के यह सभी आईफोन की कीमत करीब 1.72 करोड़ रुपये (175,000 पाउंड) बताई जा रही है.
Leo Messi has gifted 35 golden iPhone 14s to the entire World Cup-winning Argentina squad and staff 🤩 pic.twitter.com/AzDljHqz0I
— MC (@CrewsMat10) March 2, 2023
![Lionel Messi ने अपनी चैंपियन टीम को गिफ्ट की गोल्ड प्लेटेड Iphone, करोड़ों में है कीमत, देखें Photos 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/400e7cb8-0868-473d-aaef-73729e016022/fifa_world_cup__85_.jpg)
बता दें कि कतर फीफा विश्व कप के फाइनल में अर्जेंटीना का सामना फ्रांस के साथ हुआ था. अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट फ्रांस को 4-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया था. इससे पहले दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला निर्धारित समय पर स्कोर 3-3 की बराबरी पर रहा था. इस टूर्नामेंट में मेसी ने 7 गोल दागे थे.
Also Read: FIFA Awards 2023: वर्ल्ड चैंपियन टीम के कप्तान Lionel Messi ने जीता सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार![Lionel Messi ने अपनी चैंपियन टीम को गिफ्ट की गोल्ड प्लेटेड Iphone, करोड़ों में है कीमत, देखें Photos 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/e1664971-60d2-440d-a0fe-7f20aecea4a2/fifa_world_cup__83_.jpg)
अर्जेंटीना ने 36 साल बाद मेसी के नेतृत्व में विश्व कप की ट्रॉफी उठाई थी. इससे पहले दिवंगत महान खिलाड़ी डिएगो माराडोना की कप्तानी में अर्जेंटीना ने विश्व कप जीता था. लगभग 10 साल के इंतजार के बाद मेसी का विश्व कप जीतने का सपना पूरा हुआ था. मेसी ने इससे पहले संन्यास की घोषणा कर दी थी, लेकिन चैंपियन बनने के बाद उन्होंने अपना फैसला बदल लिया.
![Lionel Messi ने अपनी चैंपियन टीम को गिफ्ट की गोल्ड प्लेटेड Iphone, करोड़ों में है कीमत, देखें Photos 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/81117242-0101-4a86-b1da-cdd2a81f356b/fifa_world_cup__88_.jpg)
वहीं, लियोनेल मेसी ने हाल ही में किलियन एम्बाप्पे और करीम बेंजेमा को पछाड़ कर फीफा सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी (2022) का पुरस्कार अपने नाम किया है. बता दें कि मेसी ने पिछले 14 साल में सातवीं बार फीफा अवॉर्ड जीता है. इसके अलावा मेसी सात बार दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का बैलन डी’ओर पुरस्कार जीता चुके हैं.