![Photos: Cristiano Ronaldo ने अल-वेदाह के खिलाफ हैट्रिक दाग रचा इतिहास, क्लब फुटबॉल में पूरे किए 500 गोल 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/ad5ed9f8-3d8e-4f57-802d-6b4a380c80af/168_4__59_.jpg)
Cristiano Ronaldo 500 club goals record: पुर्तगाली फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने फॉर्म में वापसी कर ली है. रोनाल्डो ने बीती रात सऊदी अरब लीग में अल-वेदाह के खिलाफ मैच में अकेले चार गोल दागकर अपनी टीम को 4-0 से बड़ी जीत दिलाई. किंग अब्दुलअजीज स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रोनाल्डो ने अपना 500वां गोल दागकर इतिहास रच दिया है.
![Photos: Cristiano Ronaldo ने अल-वेदाह के खिलाफ हैट्रिक दाग रचा इतिहास, क्लब फुटबॉल में पूरे किए 500 गोल 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/7e20fcfb-390d-4766-bdbc-9be46b98f403/cristiano_ronaldo.jpg)
अल नासिर की जर्सी में रोनाल्डो ने तीन गोल ओपन प्ले में दागे तो वहीं एक गोल पेनल्टी किक पर आया. इसके साथ ही रोनाल्डो ने क्लब फुटबॉल में 500 गोल पूरे किए. रोनाल्डो फुटबॉल इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं.
Great feeling to have scored 4 goals and reaching my 500th league goal in a very solid win by the team!💪🏼
— Cristiano Ronaldo (@Cristiano) February 9, 2023
⚽️⚽️⚽️⚽️ pic.twitter.com/o2ZfV6fYBu
![Photos: Cristiano Ronaldo ने अल-वेदाह के खिलाफ हैट्रिक दाग रचा इतिहास, क्लब फुटबॉल में पूरे किए 500 गोल 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/3c5717ae-0db1-4af4-a8fe-9b8b87748114/cristiano_ronaldo__1_.jpg)
रोनाल्डो ने मैच के 21 मिनट में पहला गोल किया. दूसरा 40 मिनट में, ब्रेक के बाद मैच के 53वें मिनट में रोनाल्डो ने पेनल्टी स्पॉट से गोल कर हैट्रिक पूरी की. फिर उन्होंने 61वें मिनट में टीम और खुद के लिए चौथा गोल दागा.
Also Read: HBD Cristiano Ronaldo: 38 साल के हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो, जानिए CR7 के लाइफ से जुड़ी खास बातें और रिकॉर्ड्स![Photos: Cristiano Ronaldo ने अल-वेदाह के खिलाफ हैट्रिक दाग रचा इतिहास, क्लब फुटबॉल में पूरे किए 500 गोल 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/4fcb1cc2-48bf-47ae-a68d-d02977dc6cff/ronaldo__9_.jpg)
रोनाल्डो ने इसके बाद सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहीर करते हुए मैच की कुछ तस्वीरें शेयर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘4 गोल करने और टीम द्वारा बड़ी जीत में अपने 500वें लीग गोल तक पहुंचने पर बहुत अच्छा लग रहा है!’
![Photos: Cristiano Ronaldo ने अल-वेदाह के खिलाफ हैट्रिक दाग रचा इतिहास, क्लब फुटबॉल में पूरे किए 500 गोल 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/95373ff1-e57d-4eb5-b338-08eec1d87be6/ronaldo__8_.jpg)
38 साल के रोनाल्डो ने करियर में 500 क्लब गोल भी पूरे कर लिए हैं. साथ ही यह उनके करियर की 61वीं हैट्रिक है. वह सर्वाधिक हैट्रिक लगाने वाले फुटबॉलर हैं. रोनाल्डो ने अपने करियर की 30 हैट्रिक 30 साल की उम्र पूरी करने से पहले लगाए थे. 30 साल का होने के बाद से वह 31 हैट्रिक लगा चुके हैं. उनके बाद लियोनल मेसी (56) ने दूसरे सर्वाधिक हैट्रिक लगाए हैं.
![Photos: Cristiano Ronaldo ने अल-वेदाह के खिलाफ हैट्रिक दाग रचा इतिहास, क्लब फुटबॉल में पूरे किए 500 गोल 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/88e416dc-fe15-404c-b0e1-d51212d7101c/ronaldo__10_.jpg)
बता दें कि पांच बार के बैलन डी’ओर विजेता ने दिसंबर 2022 में अल नासिर के साथ साइन किया था. इसके लिए क्लब ने उन्हें 200 मिलियन यूरो डॉलर दी थी. वह टीम के कप्तान भी हैं. अल नेसर 16 मुकाबलों के बाद अंक तालिका में शीर्ष पर है.
![Photos: Cristiano Ronaldo ने अल-वेदाह के खिलाफ हैट्रिक दाग रचा इतिहास, क्लब फुटबॉल में पूरे किए 500 गोल 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/c7aeb74d-ee58-407c-8a9f-41d492522646/ronaldo__3_.jpg)
गौरतलब है कि रोनाल्डो फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर (2008), फीफा पुस्कस अवार्ड (2009), और सीरी ए, प्रीमियर लीग और ला लीगा में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं. वहीं रोनाल्डो ने क्लब स्तर पर कई करियर खिताब जीते हैं.
Also Read: IND vs AUS 1st Test: एक बार फिर फेल हुए केएल राहुल, सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाई क्लास