Snowfall In Lucknow: नवाबों के शहर लखनऊ समेत भारत के लगभग सभी हिस्सों में अचानक मौसम ने करवट बदल ली है. इस बीच यूपी की राजधानी में बर्फबारी शुरू हो गई है. जी हां आपने सही सुना, दरअसल AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) ने लखनऊ की कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर पेश की है, जिसमें पूरा शहर बर्फ की सफेद चादर से ढका हुआ नजर आ रहा है. लखनऊ में स्नोफॉल की ये कल्पनाओं वाली तस्वीर आप भी जरूर देखें.
राजधानी लखनऊ में वैसे तो ठंडी बढ़ गई है. इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिसमें दिखाया जा रहा है लखनऊ में अचानक हिमपात ने दस्तक दे दी है. पूरा शहर बर्फ की मोटी परत से ढंक गया है. AI की मदद से लखनऊ में अलग-अलग जगहों पर बर्फबारी का नजारा देखने को मिल रहा है.
Also Read: Lucknow Famous Sweets: ये हैं लखनऊ की फेमस मिठाई, जा रहे हैं घूमने तो स्वाद लेना न भूलेंआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा पेश की गई इस तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं कि लखनऊ शहर का हजरतगंज रेलवे स्टेशन पूरी तरह से बर्फ से ढंक चुका है. यह जगह विदेश से कम नहीं लग रहा हैं. सच में AI की ये कल्पनाओं वाली तस्वीर देखने लायक है.
![Snowfall In Lucknow: लखनऊ में हो रही बर्फबारी! Ai ने बनाई शानदार तस्वीरें, आपने देखा क्या 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/963c51f4-d83d-48fc-8417-c3ce092ee36f/q__1_.jpg)
वैसे तो लखनऊ के लोग यह जरूर विचार करते होंगे कि काश राजधानी में बर्फबारी होती, लेकिन इस बात को सच कर दिखाया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने.
AI ने लखनऊ की सड़कों और बाजारों की कुछ तस्वीरें जनरेट की है. जिसमें दिखाया गया है कि लखनऊ की सड़क और पूरे मार्केट में मोटी बर्फ की परत का जम गई है.
![Snowfall In Lucknow: लखनऊ में हो रही बर्फबारी! Ai ने बनाई शानदार तस्वीरें, आपने देखा क्या 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/5f9d7f0e-2254-49ae-8e18-3766b2b62665/w__1_.jpg)
वहीं लखनऊ के ऐतिहासिक इमामबाड़ा जिसे लोग भूलभुलैया भी कहते हैं. अगर यह जगह बर्फ के सफेद चादर से ढंक जाए तो कैसा होगा. इस बात को कर दिखाया AI ने. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि भूलभुलैया पर बर्फबारी हो रही है और यह जगह बर्फ के सफेद चादर से ढंक चुकी है.
![Snowfall In Lucknow: लखनऊ में हो रही बर्फबारी! Ai ने बनाई शानदार तस्वीरें, आपने देखा क्या 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/f1bc62b4-a4cf-4364-8b0b-54a6007f8e91/e__2_.jpg)
इन तस्वीरों में आप लखनऊ रिवर फ्रंट को देख सकते हैं कि यह जगर पूरी तरह से बर्फ की चादर में लिपटा हुआ है. फिलहाल रिवर फ्रंट लखनऊवासियों की पहली पसंद है. यहां पर सबसे अधिक लोगों की भीड़ उमड़ती है.
![Snowfall In Lucknow: लखनऊ में हो रही बर्फबारी! Ai ने बनाई शानदार तस्वीरें, आपने देखा क्या 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/9e2a6239-f04e-4cf4-a240-5099dccb1acc/r__1_.jpg)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अगर बर्फबारी होती है क्या होता. दरअसल AI ने रूमी दरवाजा की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह रूमी दरवाजा और इसके आसपास की जगहें बर्फ की मोटी परत से ढंक गई हैं. यह नजारा सच में दिखने में बेहद खूबसूरत है. फिलहाल आपको बताते चलें कि लखनऊ में बर्फबारी नहीं हो रही है. ये तस्वीरें AI द्वारा बनाई गई हैं.
![Snowfall In Lucknow: लखनऊ में हो रही बर्फबारी! Ai ने बनाई शानदार तस्वीरें, आपने देखा क्या 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/485249b4-c111-426b-ac7d-b84476a7e740/t__1_.jpg)