15.1 C
Ranchi
Friday, February 14, 2025 | 04:25 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बंगाल में बनी मुस्कुराते हुए सुशांत सिंह राजपूत की वैक्स स्टैच्यू, जानें खास बातें

Advertisement

Bengal news, Asansol news : आसनसोल स्थित मोहिशिला इलाके के निवासी एवं मूर्तिकार सुशांत रॉय (65 वर्षीय) ने दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के मोम का स्टैच्यू (Wax statue) तैयार कर उनके प्रति अपनी भावना को अभिव्यक्त किया. श्री रॉय ने उनकी प्रतिमा का विमोचन कर सबको हैरान कर दिया. 3 फीट की दूरी से भी ऐसा नहीं लगा कि यह कोई स्टैचू है. मानों अभी बोल पड़ेगा. उनके इस हुनर की पूरे देश में चर्चा है. देश के विभिन्न म्यूजियम में उनके बनाये पुतले विराजमान हैं. उन्होंने देश- विदेश के 60 मशहूर हस्तियों के माेम की स्टैचू बनाया है, जो विभिन्न म्यूजियम में रखे गये हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bengal news, Asansol news : आसनसोल (पश्चिम बंगाल) : आसनसोल स्थित मोहिशिला इलाके के निवासी एवं मूर्तिकार सुशांत रॉय (65 वर्षीय) ने दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के मोम का स्टैच्यू (Wax statue) तैयार कर उनके प्रति अपनी भावना को अभिव्यक्त किया. श्री रॉय ने उनकी प्रतिमा का विमोचन कर सबको हैरान कर दिया. 3 फीट की दूरी से भी ऐसा नहीं लगा कि यह कोई स्टैचू है. मानों अभी बोल पड़ेगा. उनके इस हुनर की पूरे देश में चर्चा है. देश के विभिन्न म्यूजियम में उनके बनाये पुतले विराजमान हैं. उन्होंने देश- विदेश के 60 मशहूर हस्तियों के माेम की स्टैचू बनाया है, जो विभिन्न म्यूजियम में रखे गये हैं.

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का वैक्स स्टैच्यू बनाने के विषय में श्री रॉय ने कहा कि मशहूर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के ऊपर बनी फिल्म में सुशांत ने धोनी का किरदार जिस प्रकार निभाया था वह उनके दिल को छू गया. फिल्म में कभी लगा ही नहीं कि सुशांत धोनी नहीं है. उस समय ही उनका स्टैचू बनाने का निर्णय लिया था. इस प्रकार उनका निधन हो जायेगा यह कल्पना भी नहीं की थी. उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देने और हमेशा लोगों के दिलों में याद को ताजा रखने के लिए सुशांत के वैक्स स्टैच्यू का कार्य आरंभ किया. जिसका विमोचन किया गया. यह किस म्यूजियम में रखा जायेगा इसका निर्णय अभी नहीं लिया गया है.

https://www.facebook.com/story.php?story_fbid=179885380399364&id=104868624567707&scmts=scwspsdd&extid=Qn14KsjR9r1vglyZ

वर्ष 1980 में इंडियन आर्ट्स कॉलेज कोलकाता (रवींद्रभारती यूनिवर्सिटी) से मॉर्डन आर्ट्स इन सक्लचर विषय में गोल्ड मेडल के साथ मास्टरडिग्री की पढ़ाई पूरी करने के उपरांत सुशांत रॉय मूर्ति बनाने को अपना पेशा बना लिया. फाइवर, कांस्य, कास्ट आयरन, पत्थर आदि से मूर्ति बनाते हुए वर्ष 2001 में उन्होंने पहली बार अमिताभ बच्चन के मोम का हाफ स्टैच्यू बनाये थे, जिसको लेकर वे काफी चर्चा में रहे.

Also Read: एनजीटी ने बंगाल सरकार को दिया झटका, रवींद्र सरोवर में छठ पूजा की अनुमति देने से किया इनकार

वर्ष 2002 में उन्होंने अमिताभ बच्चन की फूल स्टैच्यू बनाये और उनके 60वें जन्मदिन पर मुंबई में जाकर उन्हें उपहार स्वरूप दिया था. उसके बाद से ही श्री रॉय एक के बाद एक मशहूर हस्तियों के मोम की स्टैच्यू बनाने लगे. 2003 में बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्योति बसु (Jyoti Basu) का स्टैच्यू बनाने के बाद सरकार से उन्हें काफी सम्मान मिला.

उनकी कलाकृतियों में डॉ अब्दुल कलाम आजाद, प्रणव मुखर्जी, माराडोना, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, कपिलदेव, विराट कोहली, हरिवंशराय बच्चन, नरेंद्र मोदी, सत्यजीत राय, ममता बनर्जी, मिथुन चक्रवर्ती आदि हस्तियों के मोम की स्टैच्यू शामिल है. देश के विभिन्न म्यूजियम में उनके यह स्टैच्यू स्थापित है. कोलकाता न्यूटाउन मदर वैक्स म्यूजियम में सभी मोम की कलाकृतिया श्री रॉय की ही हैं. आसनसोल में भी वे अपनी कलाकृतियों के लिए एक म्यूजियम बना रहे हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें