![10 हजार से कम कीमत में आया धांसू स्मार्टफोन, Redmi ने कूट-कूटकर भर डाले हैं फीचर्स 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/d878a2ad-307e-45c5-8e7e-66dbf92aa3db/Xiaomi_13C__1_.jpg)
Smartphone Under 10000 : स्मार्टफोन और दूसरी एक्सेसरीज बनानेवाली चीन की कंपनी रेडमी ने अपना नया स्मार्टफोन Redmi 13C ऑफिशयली लॉन्च कर दिया है. किफायती स्मार्टफोन सीरीज में आया यह मॉडल 9,090 रुपये में लॉन्च किया गया है.
![10 हजार से कम कीमत में आया धांसू स्मार्टफोन, Redmi ने कूट-कूटकर भर डाले हैं फीचर्स 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/0785de47-bf0d-4231-afd8-4c4712a75407/redmi_13c_price__1_.png)
Redmi 13C फोन में दिये गए फीचर्स के बारे में बात करें, तो यह मीडियाटेक चिपसेट द्वारा संचालित है और एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. Redmi 13C में मीडियाटेक चिपसेट लगा हुआ है. इसमें 5000 एमएएच की बैटरी है.
Also Read: Nokia G42 5G vs Moto G42 5G: दोनों में बेहतर कौन?![10 हजार से कम कीमत में आया धांसू स्मार्टफोन, Redmi ने कूट-कूटकर भर डाले हैं फीचर्स 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/13f68057-bf52-40d1-8e48-e69129427ade/redmi_new_smartphone_redmi.png)
Redmi 13C स्मार्टफोन में एक 6.74 इंच HD+ डिस्प्ले दी गई है. यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है. फोन में 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी जा रही है. फोन का पिक्चर रेजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है.
![10 हजार से कम कीमत में आया धांसू स्मार्टफोन, Redmi ने कूट-कूटकर भर डाले हैं फीचर्स 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/79c13918-0ac7-4538-89a0-86ce418caaee/redmi_13c_features.jpg)
Redmi 13C फोन डिस्प्ले के टॉप में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है. स्मार्टफोन में एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है. यह फोन 6GB रैम के साथ आता है. फोन में 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा.
Also Read: 13,999 रुपये में आया 32MP सेल्फी कैमरा, 3D कर्व्ड स्क्रीन और 16GB RAM वाला सस्ता स्मार्टफोन![10 हजार से कम कीमत में आया धांसू स्मार्टफोन, Redmi ने कूट-कूटकर भर डाले हैं फीचर्स 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/a3c98f42-fa27-419e-a94e-0985d1d48cac/Redmi_13C_camera__1_.jpg)
Redmi 13C स्मार्टफोन में ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है. फोन के रियर में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है. इसका अपर्चर f/1.8 है. साथ ही, 2MP का अन्य कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर साइज f/2.4 है. फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
![10 हजार से कम कीमत में आया धांसू स्मार्टफोन, Redmi ने कूट-कूटकर भर डाले हैं फीचर्स 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/7f2accca-dcd9-44b3-813d-e2400b68970b/Redmi_13C_specifications.png)
Redmi 13C स्मार्टफोन के साइड-माउंटेड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन को 18W फास्ट चार्जर से चार्ज कर पाएंगे. फोन में पावर बैकअप के लिए 5000mAh बैटरी सपोर्ट दिया गया है. Redmi का यह किफायती स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जो कंपनी की MIUI 14 पर काम करता है.
![10 हजार से कम कीमत में आया धांसू स्मार्टफोन, Redmi ने कूट-कूटकर भर डाले हैं फीचर्स 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/cb840100-d9f1-4344-9a6e-e9fd7e24459a/redmi_13c_cost.png)
रेडमी का यह सस्ता स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, नेवी ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट और क्लोवर ग्रीन कलर ऑप्शंस में आता है. फोन में 5000mAh बैटरी के साथ शानदार इंडस्ट्री लीडिंग फीचर्स मिलते हैं. हालांकि फोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, इसकी जानकारी आनी फिलहाल बाकी है.