श्रावणी मेला 2023 : झारखंड के देवघर और बिहार के बांका जिले की सीमा पर स्थित दुम्मा में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का उद्घाटन सूबे के मंत्री बादल पत्रलेख ने किया. इसके साथ ही दो महीने के लिए बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में वीआईपी, वीवीआईपी और आउट ऑफ टर्न दर्शन पर पूरी तरह से रोक लग गयी है. कल यानी 4 जुलाई (मंगलवार) से श्रावण मास शुरू हो रहा है. श्रावण मास में भारत के कोने-कोने से श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए देवघर आते हैं.
![झारखंड-बिहार की सीमा पर श्रावणी मेला का हुआ उद्घाटन, मंत्री बादल ने कहा- श्रद्धालुओं की सुविधा का रखेंगे ख्याल 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/ec9b95a4-1a09-44d0-b3b3-1a213c340457/shravani_mela_2023_jharkhand_deoghar__2_.jpg)
11 वैदिक पुरोहितों ने की बाबा बैद्यनाथ की पूजा
सोमवार (3 जुलाई 2023) को झारखंड की सीमा में दुम्मा कांवरिया पथ श्रावणी मेला का विधि-विधान पूर्वक शुभारंभ कराने के लिए 11 वैदिक पुरोहितों द्वारा बाबा बैद्यनाथ की पूजा के साथ विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2023 का शुभारंभ कराया गया. झारखंड के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री बादल पत्रलेख ने मेला का उद्घाटन करने के बाद कहा कि श्रावण मास में देवघर एवं बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं का विशेष ध्यान रखा जायेगा.
![झारखंड-बिहार की सीमा पर श्रावणी मेला का हुआ उद्घाटन, मंत्री बादल ने कहा- श्रद्धालुओं की सुविधा का रखेंगे ख्याल 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/2a03257d-8268-4fd7-8e58-fd4b40d0a9ef/shravani_mela_2023_jharkhand_deoghar__4_.jpg)
पूजा के बाद दीप प्रज्ज्वलित कर श्रावणी मेला का उद्घाटन
वैदिक पुरोहितों की पूजा संपन्न हुई, तो अतिथियों ने फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर श्रावणी मेला 2023 का का शुभारंभ किया. कार्यक्रम की शुरुआत में जिले के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने स्वागत भाषण दिया. उपायुक्त ने बताया कि 19 वर्ष बाद ऐसा श्रावणी मेला आया है, जिसमें 8 सोमवार पड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में बाबा नगरी देवघर आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को हरसंभव सुविधा उपलब्ध करायेगी.
![झारखंड-बिहार की सीमा पर श्रावणी मेला का हुआ उद्घाटन, मंत्री बादल ने कहा- श्रद्धालुओं की सुविधा का रखेंगे ख्याल 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/7bafdeee-68b5-421b-9cc4-1d226b013723/shravani_mela_2023_jharkhand_deoghar__3_.jpg)
कांवरिया पथ पर बिछाया गंगा का बालू
उपायुक्त ने बताया कि कांवरिया पथ पर गंगा नदी का बालू बिछाया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को चलने में असुविधा न हो. उन्होंने कहा कि प्रशासन सुनिश्चित करेगा कि भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो. यही वजह है कि श्रावणी मेला के दौरान वीआईपी, वीवीआईपी एवं आउट ऑफ टर्न दर्शन को पूर्णरूप से बंद कर दिया गया है.
![झारखंड-बिहार की सीमा पर श्रावणी मेला का हुआ उद्घाटन, मंत्री बादल ने कहा- श्रद्धालुओं की सुविधा का रखेंगे ख्याल 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/57352504-c5f7-4aa6-a933-01aaf9f481ea/shravani_mela_2023_jharkhand_deoghar__5_.jpg)
हम सभी मिलकर करेंगे बाबा के भक्तों का स्वागत
झारखंड सरकार के मंत्री बादल ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई में हम सभी मिलकर बाबा के भक्तों का स्वागत करेंगे. कहा कि देवघर अपने भव्य स्वरूप के साथ बाबाधाम आने वाले सभी कांवरियों के अभिनंदन के लिए तैयार है. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को और भव्य बनाने के लिए सरकार काम कर रही है. इस साल ज्यादा भक्तों के आने की संभावना है. उसी के अनुरूप प्रशासन की तैयारी भी होनी चाहिए.
![झारखंड-बिहार की सीमा पर श्रावणी मेला का हुआ उद्घाटन, मंत्री बादल ने कहा- श्रद्धालुओं की सुविधा का रखेंगे ख्याल 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/ab4bd2fd-12af-4867-baf8-0101639287bc/shravani_mela_2023_jharkhand_deoghar__6_.jpg)
नारायण दास बोले- श्रद्धालुओं को मिले बेहतर सुविधा
विधायक नारायण दास ने कहा कि राजकीय श्रावणी मेला में बाबाधाम आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिले, ऐसी व्यवस्था करनी होगी. कार्यक्रम को पर्यटन मंत्री के प्रतिनिधि संजय शर्मा, बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान एवं धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन उप विकास आयुक्त डॉ कुमार ताराचंद ने किया.
![झारखंड-बिहार की सीमा पर श्रावणी मेला का हुआ उद्घाटन, मंत्री बादल ने कहा- श्रद्धालुओं की सुविधा का रखेंगे ख्याल 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/98d3e13f-9b27-41dd-8db0-c622192b8280/shravani_mela_2023_jharkhand_deoghar__7_.jpg)
ये लोग भी दुम्मा में थे मौजूद
इस अवसर पर संताल परगना डीआईजी सुदर्शन मंडल, देवघर के पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट, अनुमंडल पदाधिकारी दीपांकर चौधरी, प्रशिक्षु आईएएस अनिमेष रंजन, जिला नजारत उपसमाहर्ता परमेश्वर मुंडा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, डीसी सेल के अधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी व संबंधित विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि व कर्मी उपस्थित थे.
![झारखंड-बिहार की सीमा पर श्रावणी मेला का हुआ उद्घाटन, मंत्री बादल ने कहा- श्रद्धालुओं की सुविधा का रखेंगे ख्याल 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/ee50cc67-577b-423e-9772-e7c8821747c3/shravani_mela_2023_jharkhand_deoghar__8_.jpg)
Also Read: श्रावणी मेला 2023 : हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं देवघर, समुद्र मंथन से है कांवर यात्रा का कनेक्शन