21.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 10:50 pm
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

शारदीय नवरात्र के पहले दिन सीएम ने गोरखपुर को दिया 233.20 करोड़ का तोहफा, चारकोल बनाने वाले प्लांट का हुआ एमओयू

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शारदीय नवरात्र के पहले दिन गोरखपुर को 233.20 करोड रुपए के विकास की सौगात दी. इसी दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष नगर निगम और एनटीपीसी के बीच कूड़े से चारकोल बनाने के प्लांट की स्थापना के लिए एमओयू भी हुआ.

Audio Book

ऑडियो सुनें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर पहुंचे और शारदीय नवरात्र के पहले दिन गोरखपुर महानगर को 233.20 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी. इसमें नगर निगम की 303 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण है. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष नगर निगम और एनटीपीसी के मध्य कूड़े से चारकोल बनाने के प्लांट की स्थापना के लिए एमओयू भी हुआ.

बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन की संभावना बढ़ेगी- मुख्यमंत्री

इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने मंच से कहा कि नगरीय विकास आज की आवश्यकता है. भारत को दुनिया की आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए नगरीय विकास की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. इससे लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ तो मिलेगा साथ ही बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन की संभावना भी बढ़ेगी. रविवार को सुबह नगर निगम परिसर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने 189 विकास कार्यों का शिलान्यास व 114 विकास कार्यों का लोकार्पण किया. इस दौरान उनके समक्ष नगर निगम एवं नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन के बीच कूड़े से चारकोल बनाने का प्लांट स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) का आदान प्रदान भी हुआ. समारोह को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि स्मार्ट सिटी की परिकल्पना को साकार करने के लिए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की महती भूमिका है. गोरखपुर नगर निगम ने एनटीपीसी के सहयोग से इस दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया है.

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि नगरीय विकास के क्षेत्र में अनियोजित और अवैज्ञानिक विकास की सोच ने बड़ी समस्या खड़ी कर दी थी. जगह जगह कूड़े का पहाड़ दिखता था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत मिशन ने इस समस्या के निदान में व्यापक और सकारात्मक परिवर्तन किया है. इसी कड़ी में गोरखपुर नगर निगम ने नगरीय जीवन को स्वच्छ और सुंदर बनाने के साथ आधुनिक तकनीक से वेस्ट को वेल्थ बनाने की पहल की है. स्मार्ट सिटी बनाने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी.

Also Read: गोरखपुर: गंगाराम हाथी फिर बिदका, अपने महावत को पटका, ट्रेंकुलाइज कर किया गया काबू
अब कूड़े से चारकोल और सीएनजी का उत्पादन होगा- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन ने कहा कि शहर के इंट्री पॉइंट पर ही कूड़े के ढेर का दर्शन होता था. क्यों की सॉलिड वेस्ट का उचित प्रबंध नहीं था. कूड़े ऐसे ही इधर-उधर फेंक दिया जाता था. इससे सिटी के विकास पर पानी फिरता दिखता था अब ऐसा प्लांट लगाने जा रहे हैं, जहां कूड़े से चारकोल, सीएनजी का उत्पादन होगा. एनटीपीसी के इस प्लांट से नगर निगम को 25 सालों में 600 करोड़ रुपये की बचत होगी.और बचत के इस रुपयों का उपयोग विकास के कार्यों में होगा.

उन्होंने बताया की 500 टन प्रतिदिन कूड़े की जरूरत वाले इस प्लांट से नगर निगम के साथ ही जिले की तमाम नगर पंचायतों के कूड़े का भी समुचित निस्तारण हो जाएगा. इससे शहर के इंट्री पॉइंट पर कूड़ा नहीं दिखेगा और बाहर से आने वाले लोगों के मन में अच्छा संदेश जाएगा.गोरखपुर साफ और सुंदर दिखेगा तो लोगों के मन में यहां के नागरिकों के प्रति सम्मान का भाव बढ़ेगा.मुख्यमंत्री ने बताया कि एनटीपीसी नगर निगम और सरकारी भवनों पर सोलर पैनल भी लगवाएगा और इससे सोलर सिटी के रूप में भी गोरखपुर की पहचान सुदृढ़ होगी.इसके लिए सीएम ने एनटीपीसी को धन्यवाद दिया.

नगर निगम के कार्यक्रम के मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में नगर निगम और एनटीपीसी के विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड के बीच चारकोल प्लांट स्थापित करने का एमओयू हुआ. प्लांट एनटीपीसी की तरफ से लगाया जाएगा. नगर निगम की तरफ से नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल तथा एनटीपीसी की तरफ से सीईओ रेनू नारंग ने एमओयू का आदान प्रदान किया.इस एमओयू के अनुसार एनटीपीसी, नगर निगम की तरफ से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए सहजनवा के सुथनी में ली गई जमीन पर 255 करोड़ रुपये की लागत से 500 टन प्रतिदिन की क्षमता का चारकोल प्लांट लगाएगा। चारकोल बनाने के लिए कूड़े की व्यवस्था नगर निगम की तरफ से की जाएगी.

शारदीय नवरात्र के पहले दिन आयोजित नगर निगम के विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नारी शक्ति का भी सम्मान किया. मिशन शक्ति के तहत सीएम के हाथों सम्मानित होने वाली 10 महिलाओं ने स्वच्छता समेत अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किया है. मंच पर आगमन से पूर्व मुख्यमंत्री ने नगर निगम परिसर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के मॉडल का अवलोकन किया. उन्होंने बायो सीएनजी प्लांट, कूड़े से चारकोल बनाने के प्लांट व आरआरआर (रिड्यूस, रीयूज, रिसाइकिल) सेंटर के मॉडलों को देखा और इसके क्रियात्मक पक्ष के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली.

रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Also Read: गोरखपुर: शक्तिपूजा के लिए तैयार हुई गोरक्षनाथ की तपोभूमि, सीएम योगी कल करेंगें शक्ति मंदिर में कलश स्थापना

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें