![Aryan Khan Series: शाहरुख खान की स्ट्रगल जर्नी को दिखाएगी आर्यन की डेब्यू सीरीज 'स्टारडम', ये होंगे स्टारकास्ट 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/a354ee24-9c45-4b15-a97e-6d10b3f7d8f3/aryan__2_.jpg)
सुहाना खान के बड़े बॉलीवुड डेब्यू के बाद सभी की निगाहें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पर हैं. स्टारकिड ‘स्टारडम’ नामक एक प्रोजेक्ट के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
![Aryan Khan Series: शाहरुख खान की स्ट्रगल जर्नी को दिखाएगी आर्यन की डेब्यू सीरीज 'स्टारडम', ये होंगे स्टारकास्ट 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/3e43ea3b-ee10-45b6-80c8-0e32efaaf75e/aryan_khan__1_.jpg)
इससे पहले, आर्यन खान की सीरीज, ‘स्टारडम’ के बारे में कई अपडेट्स सामने आए थे. अब, एक और दिलचस्प खबर सामने आई है जिसे सुनकर कोई भी हैरान रह जाएगा.
![Aryan Khan Series: शाहरुख खान की स्ट्रगल जर्नी को दिखाएगी आर्यन की डेब्यू सीरीज 'स्टारडम', ये होंगे स्टारकास्ट 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/117d457c-5c73-40ab-b0ae-614c691d269b/aryan__1_.jpg)
बॉलीवुड लाइफ की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, आर्यन खान के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘स्टारडम’ दिल्ली के एक युवा लड़के की कहानी दिखाएगी, जो बॉलीवुड इंडस्ट्री के शिखर तक पहुंचने और ‘स्टारडम’ हासिल करने के सपने देखता है.
एक सूत्र ने पोर्टल को बताया कि ‘स्टारडम’ की कहानी दर्शकों को पसंद आएगी क्योंकि यह इंडस्ट्री में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की जर्नी के बराबर होगी.
![Aryan Khan Series: शाहरुख खान की स्ट्रगल जर्नी को दिखाएगी आर्यन की डेब्यू सीरीज 'स्टारडम', ये होंगे स्टारकास्ट 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/d5ff924e-2ee4-4141-9edb-2277d603be44/shahrukh_khan_aaryan.jpg)
उन्होंने कहा कि यह निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता है कि कहानी पूरी तरह से शाहरुख खान के रियल लाइफ पर आधारित होगी. सूत्र ने कहा कि यह प्रोजेक्ट शाहरुख खान की बायोपिक नहीं होगी, लेकिन दर्शकों को अभिनेता के जीवन के कुछ अंश मिल सकते हैं.
![Aryan Khan Series: शाहरुख खान की स्ट्रगल जर्नी को दिखाएगी आर्यन की डेब्यू सीरीज 'स्टारडम', ये होंगे स्टारकास्ट 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/eeea6c19-ed12-4dfc-8618-e345cace87dc/aryan_khan_photo.jpg)
इससे पहले, टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि ‘स्टारडम’ में बॉबी देओल होंगे, जिसकी अभिनेता ने ‘एनिमल’ के प्रमोशन के दौरान पुष्टि की थी, जिसमें उन्होंने रेड चिलीज के साथ अपने अच्छे बंधन का उल्लेख किया था.
इसी रिपोर्ट में यह भी संकेत दिया गया है कि रणबीर कपूर सीरीज में कैमियो करेंगे, जबकि लक्ष्य लालवानी मुख्य भूमिका निभाएंगे.
![Aryan Khan Series: शाहरुख खान की स्ट्रगल जर्नी को दिखाएगी आर्यन की डेब्यू सीरीज 'स्टारडम', ये होंगे स्टारकास्ट 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/bb6e02b7-cbe0-493d-b885-42337126427c/aryan_khan.jpg)
एक दूसरे रिपोर्ट में कहा गया कि ‘स्टारडम’ एक टिनसेल्टाउन कॉमेडी होगी, जो अभिनेताओं के डेली लाइफ को क्रिएटिव और इमोशनल चुनौतियों पर प्रकाश डालेगी.
कोईमोई की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि शाहरुख खान ने अपने बेटे आर्यन खान के निर्देशन की पहली फिल्म ‘स्टारडम’ का हिस्सा बनने की इच्छा व्यक्त की थी. हालांकि, आर्यन ने किसी कारण से अपने पिता की भागीदारी से इनकार कर दिया.
Also Read: 2 लाख की जैकेट… 25 हजार की टी-शर्ट, Aryan Khan की क्लोदिंग ब्रांड की कीमत सुन फैंस का चकराया सिर![Aryan Khan Series: शाहरुख खान की स्ट्रगल जर्नी को दिखाएगी आर्यन की डेब्यू सीरीज 'स्टारडम', ये होंगे स्टारकास्ट 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/73222b26-9c45-4186-a341-3264039c5114/aryan_khan_photos.jpg)
बता दें कि आर्यन खान सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं. हालांकि उनकी फैन-फॉलोइंग करोड़ों में है. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं.