![पाकिस्तान से भारत आई Seema Haider बनीं यूट्यूबर, खुद बताया कितनी हुई पहली कमाई 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/bec16dba-ba7a-4561-95a1-b0e0b628ac95/WhatsApp_Image_2023_11_08_at_1_30_15_PM.jpg)
पाकिस्तान से आई सीमा हैदर अब यूट्यूब से पैसे कमाने लगी हैं. यूट्यूब ने हाल ही में सीमा हैदर को उनके पहली कमाई के रुपए खाते में डाले हैं. करवाचौथ के दिन व्रत रखने वाली सीमा हैदर ने बताया कि यूट्यूब ने पिछले महीने के आखिरी में उनके खाते में पैसे डाले थे.
![पाकिस्तान से भारत आई Seema Haider बनीं यूट्यूबर, खुद बताया कितनी हुई पहली कमाई 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/a491da94-78f1-47be-acc8-1526e3e22b45/WhatsApp_Image_2023_11_08_at_1_30_35_PM.jpg)
इस दौरान सीमा हैदर और सचिन मीणा यूट्यूब की अपनी पहली कमाई से काफी खुश नजर आए. सीमा हैदर ने अपनी यूट्यूब की पहली कमाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले महीने यानी अक्टूबर में उनकी कमाई कुल 45 हजार रुपए की हुई है.
![पाकिस्तान से भारत आई Seema Haider बनीं यूट्यूबर, खुद बताया कितनी हुई पहली कमाई 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/c0a7af37-dbe5-4cfd-a4d4-7dca22ec1f38/WhatsApp_Image_2023_11_08_at_1_31_00_PM.jpg)
इस दौरान अपनी यूट्यूब से हुई पहली कमाई के बारे में बताते हुए सीमा और सचिन दोनों काफी खुश नजर आए. इस दौरान सीमा हैदर ने पहले पेमेंट ना होने का कारण भी बताया है.
![पाकिस्तान से भारत आई Seema Haider बनीं यूट्यूबर, खुद बताया कितनी हुई पहली कमाई 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/cb2aa89c-72de-423c-80c4-7e01a8415960/WhatsApp_Image_2023_11_08_at_1_31_28_PM.jpg)
सीमा हैदर ने बताया कि पहले उनके व्यूज काफी कम थे इसलिए पेमेंट नहीं आई, अब व्यूज अच्छे हो गए हैं इसलिए यूट्यूब ने पहली पेमेंट भेज दी है.
![पाकिस्तान से भारत आई Seema Haider बनीं यूट्यूबर, खुद बताया कितनी हुई पहली कमाई 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/632f93e3-9071-4400-83c1-a5464c3cd83b/WhatsApp_Image_2023_11_08_at_1_34_40_PM.jpg)
सीमा ने कहा कि आगे भी उनको यूट्यूब की तरफ से अच्छी कमाई होने वाली है. बता दें कि पाकिस्तान से आने के बाद सीमा और सचिन किराए के घर में रहते थे. अब सीमा हैदर ने अपना कमरा भी बना लिया है.
![पाकिस्तान से भारत आई Seema Haider बनीं यूट्यूबर, खुद बताया कितनी हुई पहली कमाई 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/3e830c6b-83c3-4d12-b115-d7a9227574b1/WhatsApp_Image_2023_11_08_at_1_38_25_PM.jpg)
सीमा हैदर ने बताया कि उसने लोगों की मदद से अपना कमरा बना लिया है. इस दौरान सीमा हैदर ने यह भी बताया कि उसने अपना घर तो लोगों की मदद से बनवाया है, लेकिन अपने गहने सीमा ने यूट्यूब से हुई कमाई से बनवाए हैं.