16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Sawan 2022, Shravani Mela LIVE: हर-हर महादेव से गूंज रहे शिवालय, बाबा का जलाभिषेक कर रहे श्रद्धालु

Advertisement

Sawan 2022, Shravani Mela LIVE Updates: आज गुरुवार 14 जुलाई से सावन मास की शुरुआत हो गई है. झारखंड के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालु भगवान शिव पर जलार्पण कर रहे हैं. दो वर्ष बाद श्रावणी मेले के उद्घाटन के साथ श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है. देवघर के बैद्यनाथ धाम, दुमका के बाबा बासुकीनाथ और रांची के पहाड़ी मंदिर समेत अन्य शिव मंदिरों में श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक कर रहे हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

देवघर के लिए भक्तों का जत्था हुआ रवाना

गुमला : सावन माह शुरू होते ही भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग में जलाभिषेक करने को लेकर जिले के कई जगहों से भक्तों का जत्था रवाना हो रही है. गुरुवार को उर्मी डूमरडीह से सात लोगों का जत्था देवघर के लिए रवाना हुआ. वहीं, लोगों ने कहा कि जिले के सुख-समृद्धि के लिए देवघर में जलाभिषेक किया जाएगा. साथ ही अपने परिवार की कल्याण की कामना की जाएगी. जत्था में मुकेश जायसवाल, किशोर जायसवाल, मनीष जायसवाल, मिथुन जायसवाल, संजय जायसवाल, पूरनू उरांव और तुलसी सिंह शामिल हैं.

- Advertisement -

मोतीनाथ धाम में करें बाबा का दर्शन

झारखंड के साहिबगंज जिला मुख्यालय से 14 किलोमीटर व तालझारी प्रखंड मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर मनोरम वादियों में बसा मोतीनाथ धाम, जहां महादेव पहाड़ की गुफा में विराजमान हैं. मोतीझरना की गुफा में स्थित मोतीनाथ धाम मंदिर में भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है. सालोंभर देश के विभिन्न राज्यों से पर्यटक यहां पहुंचते हैं. सावन को लेकर मोतीनाथ धाम सजधज कर शिव भक्तों के लिए तैयार है.

बाजारों में बिकने लगे हैं बोलबम के वस्त्र

राजधानी रांची के बाजारों में बोलबम वस्त्र बिकने लगे हैं. भगवा रंग के शर्ट-पैंट, गमछा आदि की बिक्री हो रही है. शर्ट, बंडी, कुर्ता पर भगवान शिव के फोटो आकर्षित कर रहे हैं. साथ ही ऊं नम: शिवाय..., बोलबम..., हर हर महादेव... लिखी हुई टी-शर्ट की डिमांड है. महाकाल और बोल बम लिखे हुए गमछे की भी अच्छी बिक्री हो रही है. बाजार में हाफ और फुल टी शर्ट की रेंज 170-250 रुपये के बीच है

अरघा से ही बाबा का जलाभिषेक

रांची के पहाड़ी मंदिर पर हर-हर महादेव की गूंज है. श्रद्धालु पहाड़ी बाबा पर जलाभिषेक कर रहे हैं. आज से एक महीने तक शिवालयों में आस्था उमड़ेगी. भोलेनाथ का लोग जलाभिषेक कर रहे हैं. इसके लिए रांची के पहाड़ी मंदिर सहित राजधानी के सभी शिवालयों में विशेष तैयारी है. दिनभर बाबा का जलाभिषेक होगा. पहाड़ी मंदिर में पहले दिन भक्तों की होनेवाली भीड़ को देखते हुए अरघा की व्यवस्था की गयी है. अरघा से ही बाबा का जलाभिषेक हो रहा है.

डीसी व एसपी ने किया श्रावणी मेले का किया उद्घाटन

खूंटी (चंदन कुमार) : खूंटी के डीसी शशि रंजन और एसपी अमन कुमार ने आम्रेश्वर धाम में विधिवत पूजा अर्चना कर श्रावणी मेले का उद्घाटन किया.

वीआइपी, वीवीआइपी व आउट ऑफ द टर्न दर्शन की सुविधा बंद

श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए जिला प्रशासन ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में वीवीआइपी, वीआइपी और आउट ऑफ टर्न दर्शन करने पर पूरी तरह से पाबंदी लगायी है. बुधवार को श्रावणी मेला के उद्घाटन समारोह में देवघर के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि 2015 के बाद राज्य सरकार के निदेशानुसार राजकीय श्रावणी मेला के दौरान वीवीआइपी, वीआइपी व आउट ऑफ टर्न दर्शन पूर्णरूप से बंद रहेगा. ऐसे में आवश्यक है कि आप सभी इस दिशा में सहयोग करें, ताकि बाबाधाम आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को जलार्पण में किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े.

देवघर में श्रावणी मेले को लेकर उल्लास

दो साल बाद देवघर में गुरु पूर्णिमा पर श्रावणी मेले की शुरूआत हो गयी. बिहार-झारखंड के प्रवेश द्वार दुम्मा में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख व गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की उपस्थित में श्रावणी मेला- 2022 का उद्घाटन एक वृद्ध कांवरिया ने फीता काटकर किया. इस दौरान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार किया. उद्घाटन समारोह में कृषि मंत्री ने कहा कि दो वर्ष बाद आयोजित होने वाले श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ उमड़ने की संभावना है. इसे देखते हुए इस बार श्रद्धालुओं के लिए कई दिशा निर्देश जारी किये गये हैं.

इनको चढ़ाएं

शिवलिंग पर बेलपत्र, फूल, धतूरा, सफेद चंदन, रोली, फल इत्यादि अर्पित किए जाते हैं. इसके बाद शिव मंत्र, शिव स्तुति और शिव चालीसा का पाठ किया जाता है. शिवरात्रि की कथा सुनने के बाद धूप-दीप से शिव जी की आरती की जाती है.

2022 में सावन के सोमवार

14 जुलाई, गुरुवार- सावन मास का आरंभ

18 जुलाई, सोमवार- सावन का पहला सोमवार व्रत

25 जुलाई, सोमवार- सावन का दूसरा सोमवार व्रत

01 अगस्त, सोमवार- सावन का तीसरा सोमवार व्रत

08 अगस्त, सोमवार- सावन का चौथा सोमवार व्रत

12 अगस्त, शुक्रवार, सावन की आखिरी तारीख

महामृत्युंजय जप

ऊं हौं जूं सः. ऊॅ भूः भुवः स्वः ऊॅ त्रयम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्.

उव्र्वारूकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्.. ऊॅ स्वः भुवः भूः ऊॅ. ऊॅ सः जूं हौं.

रूट लाइन के रास्ते में नल भी किये जा रहे दुरुस्त

रूट लाइन के रास्ते कुछ जगहों तक पेयजल नल को दुरुस्त कर दिया गया है. जहां-जहां पाइप क्षतिग्रस्त था या नल आदि नहीं लगे थे, उसे दुरुस्त कर नल लगा दिया गया. वहीं आगे कुछ जगहों पर सिंघवा के तरफ, चमारीडीह के रास्ते कुमैठा तक पाइपलाइन रिपेयरिंग कर नल आदि लगाने का काम कराया जा रहा है.

इस मार्ग से कतार में लगने जायेंगे कांवरिये

देवघर के बाबा मंदिर में संकल्प कराने के बाद कांवरिये मानसिंघी के पास राम झरोखा के बगल गली होकर मत्स्य विभाग तालाब, जलसार चिल्ड्रेन पार्क, हदहदिया पुल होकर बरमसिया के रास्ते परमेश्वर दयाल रोड से आगे तक भी एक पंडाल बनकर तैयार है. इस रास्ते कांवरिये रूट लाइन में लगने के लिए टेल प्वाइंट तक जायेंगे. इस पंडाल में भी पर्याप्त रोशनी के लिए वेपर, एलइडी लाइट आदि लगाये गये हैं.

कांवरियों को मिलेगी डिलक्स सुविधा

नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत सुल्तानगंज में हरिद्वार के घाट की तर्ज पर 14 करोड़ की लागत से एक पक्के का सीढ़ी घाट बनाया गया है. इसका लोकार्पण भी श्रावणी मेला के शुभारंभ के साथ ही गुरुवार को होगा. इस घाट के बन जाने से अब कांवरियों को फिसलन भरे रास्ते का सामना नहीं करना पड़ेगा. यहां कांवरियों को डिलक्स सुविधा मिलेगी. यहां घाट पर तीन गेट का निर्माण किया गया है. साथ ही यहां की सीढ़ियों को चार लेयर में तैयार किया गया है. जहां पहले लेयर में 14 सीढ़ी तो वही दूसरे और तीसरे लेयर में 12 - 12 सीढ़ियां होंगी.

श्रावणी मेला में इस बार रेलवे नहीं लेगा सरचार्ज

देवघर : दो साल बाद श्रावणी मेला के आयोजन के बीच रेलवे ने श्रद्धालुओं और कांविरयों को बड़ी राहत दी है. रेलवे श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन तो चला ही रहा है. इस बार श्रावणी मेला में लगने वाला पांच रुपये अतिरिक्त चार्ज भी नहीं लेने का फैसला लिया है. पहले रेलवे सावन के महीने में मेला को लेकर प्रति यात्री पांच रुपये चार्ज लेता था. सरचार्ज नहीं लेने से सबसे अधिक सुविधा लोकल व पैसेंजर ट्रेनों से सफर करने वाले गरीब-मध्यम वर्ग के रेल यात्रियों को होगी. रेलवे के अनुसार करीब 30 प्रतिशत अधिक श्रद्धालुओं व यात्रियों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसे लेकर सुरक्षा और सुविधा का ख्याल रखते हुए कई कदम उठाये गये हैं. स्टेशनों पर हजारों पुलिस कर्मियों के साथ रेल कर्मियों की भी ड्यूटी लगायी गयी है. जसीडीह स्टेशन पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अतिरिक्त 18 टिकट काउंटर लगाये गये हैं. वहीं, देवघर, बैद्यनाथधाम व बासुकिनाथ स्टेशन पर भी अतिरिक्त टिकट काउंटर लगाये गये हैं. टिकट जांच के लिए भी अतिरिक्त कर्मियों को लगाया गया है.

बाबाधाम में हर दिन अलग रंग का होगा शीघ्रदर्शनम स्मार्ट कार्ड

देवघर : श्रावणी मेले के दौरान गुरुवार से बाबा मंदिर में सुरक्षा के मद्देनजर शीघ्रदर्शनम स्मार्ट कार्ड हर दिन अलग-अलग रंगों में जारी होगा. किस दिन किस रंग का कार्ड होगा, यह मंदिर प्रशासक के अलावा किसी अन्य को जानकारी नहीं होगी. मंदिर से मिली जानकारी के अनुसार, स्मार्ट कार्ड में किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं हो, इसके लिए यह निर्णय लिया गया है. जानकारी के अनुसार, इन कार्ड में अगर किसी तरह की छेड़छाड़ का प्रयास भी किया गया, तो कार्ड को स्कैन करते ही पकड़ में आ जायेगा. पांच रंगों में ब्लू, पर्पल, स्काई ब्लू, हरा व केशरिया रंग का कूपन जारी होगा.

खूंटी के आम्रेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की उमड़ेगी भीड़

खूंटी के अंगराबारी स्थित आम्रेश्वर धाम में गुरुवार गुरुवार की सुबह छह बजे डीसी शशि रंजन विधिवत पूजा-अर्चना कर श्रावणी मेला की शुरुआत करेंगे. इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिया जायेगा. श्रद्धालु स्थानीय बनई नदी से जल लेकर बाबा आम्रेश्वर धाम में जलार्पण करेंगे.

श्रावणी मेला में वीआईपी, वीवीआईपी और आउट ऑफ टर्न दर्शन पूरी तरह रहेगा बंद

श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए जिला प्रशासन ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में वीआईपी वीआईपी और आउट ऑफ टर्न दर्शन करने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई है.बुधवार को श्रावणी मेला के उद्घाटन समारोह में देवघर के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि 2015 के बाद राज्य सरकार के निदेशानुसार राजकीय श्रावणी मेला के दौरान वीआईपी, वीवीआईपी एवं आउट ऑफ टर्न दर्शन पूर्णरूप से बंद रहेगा.ऐसे में आवश्यक है कि आप सभी इस दिशा में सहयोग करें, ताकि बाबाधाम आने वाले देतुल्य श्रद्धालुओं को जलार्पण में किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े.

12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है बाबा वैद्यनाथ मंदिर

बाबा वैद्यनाथ मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और यहां सावन और भादो महीने में लाखों लाख श्रद्धालु उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर बाबा भोलेनाथ की नगरी पहुंचते हैं. ऐसे में आज पूर्णिमा है और आज से ही श्रवाणी मेला का आगाज हो चुका रहा है.

श्रावणी मेला का शुभारंभ

13 जुलाई से अंतर्राष्ट्रीय श्रावणी मेला 2022 का शुभारंभ हो गया. मेला के उद्घाटन के साथ ही अब कांवरिया पथ का शुभारंभ भी हो गया है. इसके अलावा देश भर के श्रद्धालु देश भर के शिवालय में कल जलार्पण करने वाले हैं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें