19.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 09:20 pm
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

धनबाद में बढ़ते अपराध के खिलाफ सत्याग्रह, आज पूर्व मंत्री सरयू राय भी होंगे शामिल

Advertisement

धनबाद में बढ़ते अपराध के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सत्याग्रह शुरू किया है. वहीं भाजपा ने मशाल जुलूस साथ जनाक्रोश रैली निकाली, जिसमें कई संगठनों व राजनीतिक दलों के लोग सड़क पर उतरे. मांग है कि धनबाद को क्राइम फ्री जोन बनाया जाए.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Crime in Dhanbad: धनबाद जिला में बिगड़ती विधि-व्यवस्था के खिलाफ मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष सह सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा अग्रवाल गुरुवार को बेमियादी सत्याग्रह पर बैठे. सत्याग्रह में पूर्व सांसद चंद्रशेखर उर्फ ददई दुबे सहित कई राजनीतिक दलों, व्यावसायिक संगठनों के सदस्य शामिल थे. पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा अग्रवाल गुरुवार को गांधी सेवा सदन में बापू की प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह पर बैठे. कहा : धनबाद क्राइम जोन बन गया है. व्यापारियों को लगातार धमकी मिल रही है. हालत यह हो गयी है कि अब व्यापारी इसकी सूचना पुलिस या अपने परिवार वालों को भी नहीं दे रहे हैं. लगातार आंदोलन के बावजूद पुलिस प्रशासन कुछ कर नहीं पा रहा है. अपराध पर लगाम लगाने के लिए ठोस कदम उठाये जाने तक यह सत्याग्रह जारी रहेगा. कार्यक्रम में धनबाद के पूर्व सांसद ददई दुबे, आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक डीएन सिंह, भारतीय जनतंत्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष उदय सिंह, जीटा के महासचिव राजीव शर्मा, मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, मारवाड़ी जिला सम्मेलन के उपाध्यक्ष अरुण अग्रवाल, शेखर शर्मा, बैंक मोड़ चैंबर के अध्यक्ष प्रमोद गोयल, सचिव लोकेश अग्रवाल, पार्क मार्केट चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजीव चौरसिया, मंडल समाज के केंद्रीय सचिव गौतम मंडल, कृषि बाजार समिति के उपाध्यक्ष सुरेंद्र जिंदल, भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री धर्मजीत चौधरी, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार महतो, निवर्तमान वार्ड पार्षद अनूप साव, कृष्ण लाल रुंगटा, ओम प्रकाश बजाज, किशन अग्रवाल, पप्पू सिंह, रंजीत सिंह, कांग्रेस नेता ललन चौबे, मदन राम, अधिवक्ता जावेद, राजद से रामउग्रह शर्मा, तारक नाथ दास, अशोक चौधरी, डीएन चौधरी, प्रमोद झा, अनुज सिन्हा, शंकर चौहान, अधिवक्ता एजाज़, विनय सिंह, सद्दाम गिरी, भरत मिश्र, मोहम्मद एजाज अली, टिंकू यादव, अजय चौहान, संतोष विकराल, विजय यादव उर्फ लल्लू, उदय तिवारी, विक्रम राजगढ़िया, रॉकी मंडल, वेदप्रकाश केजरीवाल, अरविंद सतनालिका, रविन्द्र सिंह, राजेश रिटोलिया, शिवचरण शर्मा, मो डब्लू अंसारी, राज कुमार सोनकर, संजय सिन्हा, राम बच्चन पासवान, पवन संघई, कृष्णा सिंह, गणेश विश्वकर्मा, कल्लू राठी आदि मौजूद थे.

- Advertisement -

आज आयेंगे पूर्व मंत्री सरयू राय

सत्याग्रह में शामिल होने के लिए राज्य के पूर्व मंत्री सह जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय शुक्रवार को धनबाद पहुंचेंगे. यहां कुछ देर बैठेंगे. कल कई अन्य संगठनों के लोग भी सत्याग्रह में शामिल होने वाले हैं.

Undefined
धनबाद में बढ़ते अपराध के खिलाफ सत्याग्रह, आज पूर्व मंत्री सरयू राय भी होंगे शामिल 2

भाजपा की जनाक्रोश रैली कल, तैयारी तेज

भाजपा बरटांड़ मंडल की तरफ से गुरुवार को शहर में मशाल जुलूस निकाला गया. इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गयी. पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत धनबाद सहित पूरे कोयलांचल में व्यापारियों व आमजनों से रंगदारी मांगने, बेतहाशा आपराधिक घटनाओं पर अविलंब रोक लगाने की मांग को लेकर गांधी चौक (सिटी सैंटर) से रणधीर वर्मा चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया. कार्यक्रम का नेतृत्व बरटांड़ मंडल अध्यक्ष राजकुमार मंडल ने किया. वक्ताओं ने कहा कि धनबाद के व्यापारी रंगदारी से पूरी तरह त्रस्त हैं. इसके खिलाफ धनबाद के विधायक राज सिन्हा, धनबाद महानगर अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह ने दो दिसंबर को तेतुलतल्ला मैदान से रणधीर वर्मा चौक तक जनाक्रोश यात्रा का आह्वान किया है. पंकज सिन्हा ने कहा कि जब तक धनबाद में रंगदारी उद्योग पूरी तरह बंद नही होती, तब तक भाजपा चुप नही बैठेगी. मशाल जुलूस में भाजपा महानगर के मंत्री कन्हैया पांडेय, अमरजीत कुमार, शंभु सिंह, राणा सिंह, मनोज रिंकू सिन्हा, वरीय नेता हुलास दास, डीके सिंह, पुष्पा राय, भोला पांडेय, प्रमोद अग्रवाल, संजीत सिंह, भागीरथ दास, सरोज शुक्ला सहित कई नेता मौजूद थे. एक अन्य खबर के अनुसार भाजपा द्वारा दो दिसंबर को आहूत जनाक्रोश रैली की सफलता के लिए भाजपा सदर मंडल की एक बैठक स्थानीय विधायक राज सिन्हा के आवासीय कार्यालय में हुई. अजय त्रिवेदी ने कहा की धनबाद में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. बैठक की अध्यक्षता सदर मंडल अध्यक्ष निर्मल प्रधान तथा संचालन उमेश सिंह ने किया. बैठक में जिला उपाध्यक्ष संजय झा, मानस प्रसून कन्हैया पांडे, मिल्टन पार्थ सारथी, रवि सिन्हा, उमेश सिंह, विजय कुमार, दीपक सिंह, मुकेश सिंह, संतोषी आनंद, श्रवण झा सहित कई नेता मौजूद थे.

Also Read: धनबाद में जमीन व्यवसायी कृष्णा मंडल पर फायरिंग, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, इलाके में दहशत

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें