18.1 C
Ranchi
Sunday, February 23, 2025 | 12:05 am
18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

OpenAI में सैम ऑल्टमैन की हो गई वापसी, फिर से बने कंपनी के CEO

Advertisement

Sam Altman returns as OpenAI CEO new board formed latest updates - सैम ऑल्टमैन ओपनएआई में मुख्य कार्यकारी के रूप में वापसी कर रहे हैं. एआई स्टार्टअप ने इस खबर की पुष्टि कर दी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Sam Altman Return as OpenAI CEO : पांच दिन तक चले उठापटक के बाद ओपनएआई में सैम ऑल्टमैन की वापसी हो गई है. इसी के साथ कंपनी के बोर्ड में भी बदलाव किये जाने की भी खबर है. जी हां, सैम ऑल्टमैन ओपनएआई में मुख्य कार्यकारी के रूप में वापसी कर रहे हैं. चैटजीपीटी बनानेवाले एआई स्टार्टअप ने इस खबर की पुष्टि कर दी है. कंपनी ने कहा है कि पिछले हफ्ते ऑल्टमैन को स्टार्टअप से अचानक बर्खास्त करने के बाद पांच दिनों की गहन चर्चा और बहस के बाद विश्वास का माहौल बन गया है.

OpenAI ने किया X पर पोस्ट

ChatGPT बनानेवाले स्टार्टअप OpenAI ने अपने सीईअो सैम ऑल्टमैन को लेकर एक नया अपडेट शेयर किया है. कंपनी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से लेटेस्ट पोस्ट के साथ सैम ऑल्टमैन की कंपनी में वापसी की खबर दी है. एक्स हैंडल पर जारी किये गए इस अपडेट में कंपनी ने जानकारी दी है कि ऑल्टमैन की वापसी सीईओ के रूप में ही हुई है. OpenAI ने कहा- हम सैम ऑल्टमैन के लिए ब्रेट टेलर (चेयरमैन), लैरी समर्स और एडम डी एंजेलो के नये बोर्ड के साथ CEO के रूप में वापसी के लिए एक समझौते पर पहुंच गए हैं. मालूम हो कि इससे पहले ओपनएआई में उनके वापस लौटने और न लौटने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रहीं थीं.

Also Read: ChatGPT बनानेवाली कंपनी OpenAI में क्यों मची है खलबली? CEO की छुट्टी, प्रेसिडेंट का इस्तीफा, जानें पूरी बात

सैम ऑल्टमैन ने कहा- मुझे OpenAI से प्यार है

पांच दिन तक चले हाई-वोल्टेज ड्रामा और बड़ी उठापटक के बाद ओपनएआई के संस्थापक सैम ऑल्टमैन ने ओपनएआई कंपनी में वापसी की घोषणा कर दी है. सोशल मीडिया में अपने एक पोस्ट में उन्होंने लिखा- मुझे ओपनएआई से प्यार है और पिछले कुछ दिनों में मैंने जो कुछ भी किया है वह इस टीम और इसके मिशन को एक साथ रखने के लिए है. जब मैंने माइक्रोसॉफ्ट में शामिल होने का फैसला किया, तो यह स्पष्ट था कि यह मेरे और टीम के लिए सबसे अच्छा रास्ता था. नये बोर्ड और सत्या के समर्थन के साथ, मैं ओपनएआई में लौटने और एमएसएफटी के साथ हमारी मजबूत साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं. वहीं ग्रेग ब्रॉकमैन ने कहा कि OpenAI में लौट रहा हूं और आज रात से कोडिंग शुरू.

सैम ऑल्टमैन ने वापसी पर सत्या नडेला ने क्या कहा?

ओपनएआई में सीईओ के रूप में सैम ऑल्टमैन की वापसी को माइक्रोसॉफ्ट सीईओ भारतवंशी सत्या नडेला ने इफेक्टिव गवर्नेंस के लिए पहला कदम बताया है. माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्या नडेला ने कहा- हम OpenAI के बोर्ड में हुए बदलाव से प्रोत्साहित हैं. हमारा मानना है कि यह ज्यादा स्थिर, अच्छी जानकारीवाला और असरदार शासन-विधि के लिए पहला कदम है. सैम और ग्रेग से मैंने बात की है. हम अपनी मजबूत पार्टनरशिप को आगे बढ़ाने, अपने कस्टमर्स और पार्टनर्स को नेक्स्ट जेनरेशन एआई की वैल्यू प्रोवाइड करने के लिए तत्पर हैं.

जानिए कब-क्या हुआ?

17 नवंबर : ओपनएआई के फाउंडर और सीईओ सैम ऑल्टमैन को अचानक कंपनी से निकाल दिया गया. बोर्ड ने कहा कि अब उन्हें ऑल्टमैन की काबिलियत पर भरोसा नहीं है. चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मीरा मुराती अब अंतरिम सीईओ की भूमिका निभाएंगी. इसके बाद कंपनी के को-फाउंडर और प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन ने कंपनी को इस्तीफा सौंप दिया.
18 नवंबर : सैम ऑल्टमैन को निकाले जाने के बाद ओपनएआई के कई कर्मचारियों और निवेशकों ने उन्हें वापस लाने के लिए बोर्ड पर दबाव बनाया. सब यही चाहते थे कि ऑल्टमैन की सीईओ के तौर पर वापसी हो और ओपनएआई का नया बोर्ड बनाया जाए.
19 नवंबर : ओपनएआई ने बढ़ते दबाव की वजह से ऑल्टमैन और ब्रॉकमैन को कंपनी के सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय बुलाया. ऑल्टमैन ने ओपनएआई गेस्ट बैज पहने हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा- पहली और आखिरी बार मैंने इनमें से एक को पहना है.
20 नवंबर को मीरा मूर्ति की जगह ट्विच के पूर्व सीईओ एम्मेट शियर को अंतरिम सीईओ बना दिया गया. वहीं, सैम ने कहा कि वह माइक्रोसॉफ्ट जॉइन करेंगे. माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्या नडेला ने इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि सैम कंपनी की नयी एडवांस एआई रिसर्च टीम लीड करेंगे. ब्रॉकमैन और कुछ अन्य कर्मचारी भी जॉइन करेंगे.
21 नवंबर को सत्या नडेला ने सीएनबीसी को एक इंटरव्यू में कहा कि सैम ऑल्टमैन और उनकी टीम की ओपनएआई में वापसी को लेकर बातचीत चल रही है. जल्द ही वे किसी नतीजे पर पहुंचेंगे. और अगर बात नहीं बनती है तो माइक्रोसॉफ्ट के दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले हैं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें