17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

नई रफ्तार और ठाठ-बाट के साथ आ गई Royal Enfield की ये बाइक, जावा की इन मोटरसाइकिलों को देगी टक्कर

Advertisement

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 रेट्रो मॉडर्न बॉबर डिजाइन वाली मोटरसाइकिल है. इसमें टियरड्रॉप स्टाइल मैटल टैंक और मैटल पैनल्स दिए गए हैं. इसके साथ ही, इस बाइक के टैंक पर रॉयल एनफील्ड का लोगो भी लगा हुआ है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Royal Enfield Shotgun 650: टू व्हीलर निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई बाइक शॉटगन 650 से पर्दा उठा दिया है. सोशल मीडिया के प्रमुख मंच इंस्टाग्राम पर वाहन निर्माता ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है. रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 को जनवरी 2024 में करीब 3.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है. बाजार में इस नई मोटरसाइकिल की जावा पिराक और जावा 42 बॉबर से मुकाबला होगा. आइए, जानते हैं कि इस मोटरसाइकिल का इंजन, स्पीड, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस कैसे होंगे.

- Advertisement -

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 का डिजाइन

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 रेट्रो मॉडर्न बॉबर डिजाइन वाली मोटरसाइकिल है. इसमें टियरड्रॉप स्टाइल मैटल टैंक और मैटल पैनल्स दिए गए हैं. इसके साथ ही, इस बाइक के टैंक पर रॉयल एनफील्ड का लोगो भी लगा हुआ है. वहीं, इंजन की केसिंग में मैटल से बनी रॉयल एनफील्ड की बैजिंग दी गई है. सभी वेरिएंट्स में इसके इंजन और प्लेटफॉर्म पर ब्लैक कलर मिलेगा. शॉटगन 650 में 4 कलर्स दिए गए हैं, जिनमें स्टेंसिल व्हाइट, प्लाज्मा ब्लू, ग्रीन ड्रिल और शीटमैटल ग्रे शामिल हैं.

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 का इंजन

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में सुपर मीटियोर 650 की तरह 648 सीसी पैरेलल ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 47 पीएस की पावर और 52.3 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन के साथ 6 स्पीड ट्रांसमिशन भी दिया गया है. इसके अलावा, इस बाइक में 13.8 लीटर का टैंक दिया गया है, जिसकी कैपेसिटी सुपर मीटियोर के मुकाबले 1.9 लीटर कम है. रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 के माइलेज को लेकर 22 किलोमीटर प्रति लीटर का दावा किया गया है.

Also Read: ‘बड़ा है तो बेहतर है’, इस लग्जरी सवारी में एक साथ 14 लोग करते हैं सफर…कीमत मात्र 10 लाख!

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 का स्पेसिफिकेशन

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 को स्टील ट्युबुलर स्पाइन फ्रेम पर बनाया गया है. इसमें 43 मिलीमीटर बिग पिस्टन शोवा फ्रंट इनवर्टेड फोर्क और पीछे की तरफ ट्विन ट्यूब 5 स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल ड्युअल शॉक एब्सॉर्बर दिए गए हैं. इसके अलावा, रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में मिड सेट फुट पैग्स दिए गए हैं. इसमें अपराइट राइडिंग पोजिशन मिलेगी मगर राइडर थोड़ा आगे की तरफ झुकेगा. इतना नहीं, इसकी सीट की हाइट 795 मिलीमीटर है, जो सुपर मीटियॉर के मुकाबले 55 मिलीमीटर ऊंची है. इस बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 140 मिलीमीटर है, जो सुपर मीटियोर 650 के मुकाबले 5 मिलीमीटर ज्यादा है. इसका कर्ब वेट 240 किलोग्राम है, जो सुपर ​मीटियोर से 1 किलो कम है. रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 के फ्रंट में 18 इंच और पीछे 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इसमें आगे की तरफ 100 सेक्शन और पीछे की तरफ 150 सेक्शन के ट्यूबलेस सिएट जूम क्रूज टायर्स दिए गए हैं.

Also Read: Tata Nexon और मारुति ब्रेजा को खात्मा करने आ गई नई दुश्मन! 20km से अधिक देगी माइलेज

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 के फीचर्स

बॉबर स्टाइल मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में एलईडी हेडलाइट, इंडिकेटर्स और टेललाइट के साथ-साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्रिपर नेविगेशन पॉड (टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन) दिए गए हैं, जो सुपर मीटियोर पर आधारित हैं. इसके अलावा, इसमें एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है. शॉटगन 650 में बार एंड मिरर्स और मैट ब्लैक फिनिश में ट्विन पीशूटर एग्जॉस्ट दिए गए हैं. इसमें रियर सीट भी दी गई है, जो चाबी घुमाते ही अपने आप बाहर आ जाती है. इससे शॉटगन 650 तीन स्टाइल सिंगल सीटर से डबल सीटर और इससे लगेज टूरर जैसी बन जाती है.

Also Read: Royal Enfield की ये सस्ती बाइक टीवीएस रोनिन का करेगी खात्मा! स्टाइल और लुक में येज्दी की हवा खराब

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में एसेसरीज

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में हाल ही में लॉन्च हुआ रॉयल एनफील्ड विंगमैन भी दिया गया है. इस ऐप के जरिए राइडर को बाइक की लोकेशन की रियल टाइम जानकारी, फ्यूल और इंजन ऑयल लेवल की इंफॉर्मेशन मिलेगी. ये सर्विस रिमाइंडर्स भी भेजेगा. टगन 650 के साथ रॉयल एनफील्ड 31 जेनुईन एसेसरीज भी पेश करेगी. ग्लोबल मार्केट में शॉटगन 650 को जनवरी 2024 में लॉन्च किया जा सकता है. 650 सीसी सेगमेंट में शॉटगन का मुकाबला तो किसी बाइक से नहीं रहेगा, मगर ये 350 सीसी सेगमेंट में उपलब्ध जावा पिराक और जावा 42 बॉबर को कड़ी टक्कर देगी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें