Rolls Royce Spectre EV: अंग्रेजी हुकूमत के दौरान राजस्थान के अलवर के राजा महाराज जय सिंह प्रभाकर ने साल 1920 में लंदन से जिस रोल्स रॉयस की लग्जरी कार को लाकर कचरा उठवाया था, वही रोल्स रॉयस अब देसी कार कंपनियों को धोने की तैयारी में जुट गई है. खबर है कि ब्रिटेन की कार निर्माता कंपनी रोल्स रॉयस 26 जनवरी गणतंत्र दिवस से पहले भारत के बाजार में 9 लाख रुपये तक की सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है. हालांकि, यह रोल्स रॉयस की पहले इलेक्ट्रिक कार होगी. कंपनी ने इस कार का नाम रोल्स रॉयस स्पेक्टर ईवी रखा है. उम्मीद है कि यह इलेक्ट्रिक कार 19 जनवरी 2024 को बाजार में उतार दी जाएगी. आइए, इस कार के बारे में जानते हैं.
![बड़े धमाके की तैयारी में Rolls Royce! 26 जनवरी से पहले लॉन्च करेगी 7 लाख की Ev कार 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/98d901b2-b47d-4cb3-a1d7-88958f74fb8c/Rolls_Royce_Spectre_EV_1.jpg)
ब्रिटेन की लग्जरी कार निर्माता कंपनी रोल्स रॉयस स्पेक्टर कार की पहली डिलीवरी दिसंबर 2023 में चेन्नई में की थी. वह अब इसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करने जा रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत के एक्स-शोरूम में रोल्स रॉयस स्पेक्टर ईवी कार की कीमत 7 लाख रुपये से शुरू हो सकती है, जो 9 लाख रुपये तक जा सकती है. लग्जरी कार निर्माता कंपनी इस कार को 19 जनवरी 2024 को बाजार में लॉन्च करेगी.
![बड़े धमाके की तैयारी में Rolls Royce! 26 जनवरी से पहले लॉन्च करेगी 7 लाख की Ev कार 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/584bd4f1-89ff-4d7b-bdc4-af50fa235b6b/Rolls_Royce_Spectre_EV_2.jpg)
रोल्स रॉयस स्पेक्टर ईवी कार में 102 किलोवॉट की पॉवरफुल लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल सकती है. इस इलेक्ट्रिक कार में लगाई गई इलेक्ट्रिक मोटर 430 किलोवॉट की पावर और 900 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. अपने पॉवरफुल इलेक्ट्रिक इंजन के दम पर रोल्स रॉयस स्पेक्टर ईवी कार केवल 4.4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. वहीं, फुल चार्ज पर यह 520 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है.
Also Read: आपकी कार का सबसे नाजुक पार्ट क्या है? आप कैसे रखते हैं ख्याल![बड़े धमाके की तैयारी में Rolls Royce! 26 जनवरी से पहले लॉन्च करेगी 7 लाख की Ev कार 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/2d1b9b16-aeaf-44f8-9187-f6140bd3c4da/Rolls_Royce_Spectre_EV_5.jpg)
रोल्स रॉयस स्पेक्टर ईवी कार में स्पेक्टर स्टैंडर्ड मॉडल के कई डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे. कंपनी इसमें बड़ा फ्रंट गिल दे सकती है, जो रोल्स रॉयस की किसी भी कार से बड़ा हो सकता है. यह ग्रिल एलईडी एलुमिनेशन फीचर के साथ आता है.
Also Read: ‘मारुति’ मिडिल क्लास का भरोसा, जो 5 से 10 लाख में करती है आम-ओ-खास की ख्वाहिश पूरी![बड़े धमाके की तैयारी में Rolls Royce! 26 जनवरी से पहले लॉन्च करेगी 7 लाख की Ev कार 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/cb86c639-dfd5-4732-b9f1-1c9103cc196e/Rolls_Royce_Spectre_EV_3.jpg)
इसके अलावा, इसमें स्प्लिट हेडलैंप डिज़ाइन, एलईडी लाइटिंग के साथ सिग्नेचर पैंथियन ग्रिल और आगे स्पिरिट ऑफ एक्स्टसी एंब्लेम दिया जा सकता है. इस कार में 23 इंच के अलॉय व्हील्स, स्लोपिंग रूफ और वर्टीकल एलईडी टेल लाइट दिए गए हैं. स्पेक्टर ईवी के इंटीरियर में बेस्पोक डिजाइन के कई एलिमेंट देखने को मिलेंगे. रो
Also Read: रतन टाटा ने गरीबों को फिर दिया नए साल का तोहफा, सबसे सस्ती ईवी कार![बड़े धमाके की तैयारी में Rolls Royce! 26 जनवरी से पहले लॉन्च करेगी 7 लाख की Ev कार 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/f8977032-a6e4-45a9-9d45-c2d502aab2ba/Rolls_Royce_Spectre_EV_4.jpg)
ल्स-रॉयस स्पेक्टर को ब्रांड के ऑल-एल्युमीनियम प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिसे आर्किटेक्चर ऑफ लग्जरी भी कहा जाता है. यह कार फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और यात्रियों के लिए अलग डिस्प्ले स्क्रीन ऑफर करती है. स्पेक्टर ईवी का कर्ब वजन लगभग 3000 किलोग्राम है.
Also Read: रतन टाटा ने की रामभक्तों की भलाई, अयोध्या कैंट स्टेशन पर मिलेगी चमचमाती नई ईवी कारभारत के किस राजा ने रोल्स रॉयस कारों से कचरा उठवाया था?
अलवर के राजा जय सिंह प्रभाकर ने अंग्रेजों और रोल्स रॉयस से अपने अपमान का बदला लेने के लिए रोल्स रॉयस की लग्जरी कारों से नगरपालिका में कचरा उठवाना शुरू कर दिया था. और अधिक रोचक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान ने किस फिल्म में रोल्स रॉयस की कार पर शूटिंग की है?
फिल्म ‘पठान’ की कामयाबी के बाद बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान ने इस कार को खरीदी थी. उन्होंने करीब 10 करोड़ रुपये की ऑन-रोड कीमत पर इस कार को खरीदी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.