16.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 12:47 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

धनबाद : रोज गड्ढों में गिरकर जख्मी हो रहे बाइक सवार, पैदल चलने वाले भी हैं तबाह

Advertisement

कीचड़ की वजह से पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. वे फिसलकर चोटिल हो जाते हैं. आम नागरिक इस स्थिति से काफी परेशान हैं. जिम्मेदारों से कई बार गुहार लगायी, लेकिन कोई फलाफल नहीं मिला.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मानसून की तीन चार दिनों की बारिश से ही शहर की सड़कों का हाल बेहाल हो गया है. सड़कों पर गड्ढों की वजह से हर कोई परेशान है. गड्ढों में बारिश का पानी जमा हो जाता है. इससे अक्सर दुर्घटना होती रहती है. दोपहिया वाहन अनिंत्रित हो जाते हैं. चालक और उसपर सवार जख्मी हो जाता है. इतना ही नहीं कीचड़ की वजह से पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. वे फिसलकर चोटिल हो जाते हैं. आम नागरिक इस स्थिति से काफी परेशान हैं. जिम्मेदारों से कई बार गुहार लगायी, लेकिन कोई फलाफल नहीं मिला. कहीं मरम्मत होती भी है, तो उसकी गुणवत्ता इतनी खराब होती है कि पुन: सड़क पर गड्ढे पड़ जाते हैं.

- Advertisement -

शहर की प्रमुख सड़कों का हाल

मंडल बस्ती, आइएसएम बाइपास

मंडल बस्ती आइएसएम बाइपास की सड़क पर कई जगहों पर बड़े गड्ढे बन चुके हैं. बाइपास को बने हुए अभी कुछ ही साल हुए हैं और सड़क की हालत खराब हो चुकी है. यह शहर की महत्वपूर्ण सड़कों में से एक है. यह सड़क पुलिस लाइन को सीधा रानी बांध तालब धैया से जोड़ती है. बारिश में इस सड़क पर पानी भर जाता है. पता ही नहीं चलता है गड्ढा कहां है. इस वजह से कई बार दुर्घटना होती है.

हरि नारायण कॉलोनी

हरि नारायण कॉलोनी की सड़कों में जगह-जगह गड्ढे बन चुके हैं. कीचड़ और फिसलन से सड़क पर चलना मुश्किल हो चुका है. नतीजतन, इन रास्तों से जानेवाले लोगों और स्कूली बच्चों को पैदल चलने में भी काफी परेशानी हो रही है. बरसात का सीजन होने के कारण दुर्घटना की संभावना बढ़ गयी है. सड़क के बगल से गुजरने वाली नाली का पानी बरसात में सड़क पर आ जाता है. इससे और परेशानी बढ़ जाती है.

डॉक्टर्स कॉलोनी, सरायढेला

सरायढेला की डॉक्टर्स कॉलोनी की सड़क का हाल भी बहुत दयनीय है. लंबे समय से सड़क का निर्माण नहीं होने के कारण यहां के लोगों को बरसात के मौसम में कठिनाई का सामना करना पड़ता है. सड़कों के गड्ढों में पानी भर जाने के कारण विशेष रूप से दो पहिया वाहनों के अनियंत्रित होने का खतरा बना रहता है. इस मार्ग का उपयोग ज्यादातर लोग मुख्य मार्ग की जाम से बचकर जल्दी सरायढेला पहुंचने के लिए करते हैं.

जगजीवन नगर

जगजीवन नगर की सड़क का हाल भी खस्ता है. यह सड़क पुलिस लाइन से सरायढेला को जोड़ती हैं. यह सड़क सेंट्रल हॉस्पिटल तक भी जाती है. इन इलाको में रह रहे लोगो को सड़क पर जलजमाव से काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है. यहां के लोग बताते हैं कि सड़क काफी समय से खराब है. इसकी मरम्मत के लिए कई बार गुहार लगायी गयी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

पंडित क्लिनिक रोड

पंडित क्लिनिक रोड निवासी भानु चंद्र बरनवाल बताते हैं कि यहां की सड़क पिछले आठ वर्ष से इसी स्थिति में हैं. सड़क पर गड्ढों की वजह से लोगो को आवागमन में काफी परेशानी होती है. मोहल्ले के पार्षद से शिकायत करने के बावजूद, इसपर कोई काम नहीं हुआ. इस वजह से स्थानीय लोगों में आक्रोश भी है.

इसलिए सड़कों पर बनते हैं गड्ढे

एक तो सड़क की खराब डिजाइन ऊपर से लागत कम रखने के लिए ठेकेदार खराब गुणवत्ता की सामग्री इस्तेमाल करता है. ऐसे में सड़क कमजोर बनती है. इसपर लगातार वाहन चलने से दरारें आती हैं, जो बाद गड्ढों में तब्दील हो जाती है. सड़कों पर गड्ढों का एक और अहम कारण सड़क की मरम्मत सही तरीके से न होना भी है. इस वजह से मरम्मत के कुछ समय बाद पुन: गड्ढे बन जाते हैं.

Also Read: धनबाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प के बाद इलाके में पसरा सन्नाटा, पुलिस ने अब तक 34 लोगों को किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें