16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

धनबाद में लहरिया कट बाइकर्स का है आतंक, 27 दिन में 25 सड़क दुर्घटनाएं, इतने लोगों की गई जान

Advertisement

आज भी धनबाद की सड़कों पर लहरिया कट बाइक चलाते या फिर रेस लगाते चालक दिख जायेंगे. नाबालिग को फर्राटे से गाड़ी चलाते देखा जा सकता है. पिछले 27 दिन पर नजर डालें, तो जिले में 25 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

धनबाद, सूरज : धनबाद जिले में रफ्तार का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 27 दिन पर नजर डालें, तो जिले में 25 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गयी तो 41 लोग बुरी तरह से घायल हो गये. खास बात यह है कि अधिकांश मौतें सिर पर चोट लगने के कारण हुई हैं. सबसे अधिक हादसे गोविंदपुर जीटी रोड, बलियापुर मुख्य मार्ग तथा तोपचांची जीटी रोड के हैं. दरअसल, खुद की लापरवाही व जवाबदेहों की कोताही का खामियाजा यहां के लोगों ने भुगता है.

- Advertisement -

अधिकांश मामलों के बाद पीड़ित परिजनों की स्थिति दयनीय हो जाती है. जिले की बात करें तो यहां कई बार रफ्तार पर रोक के लिए नियम बने. स्पीड गन व अन्य संसाधनों से ट्रैफिक पुलिस व परिवहन विभाग के लोगों को लैस किया गया. जवाबदेही तय हुई, पर सब ढाक के तीन पात. कोई काम ही नहीं हुआ. आज भी धनबाद की सड़कों पर लहरिया कट बाइक चलाते या फिर रेस लगाते चालक दिख जायेंगे. नाबालिग को फर्राटे से गाड़ी चलाते देखा जा सकता है.

क्या हैं कारण

  • परिवहन विभाग की कोताही : परिवहन विभाग केवल सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह में सजग दिखता है, फिर ना तो गाड़ी के फिटनेस की जांच होती है और ना ही सुरक्षा नियमों का.

  • ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही : ट्रैफिक पुलिस में ट्रेनिंग की कमी साफ दिखती है. यातायात नियमों का पालन कराने की जगह भयादोहन में अधिक व्यस्त दिखती है.

  • नशे का सेवन : नशा कर गाड़ी चलाने की लत ने भी काफी क्षति पहुंचायी है. पुलिस भी शराब जांचने की मशीन का शायद ही यहां कभी इस्तेमाल करती है.

  • नियम तोड़ने की हमारी आदत : ट्रैफिक नियमों को तोड़ने की शायद आदत बनती जा रही है. हेलमेट सिर की जगह हाथ में पहनना, गाड़ी में सीट बेल्ट नहीं लगाया या फिर रफ ड्राइविंग आदत बन गयी है. कोई टोके तो अपने पावर का इस्तेमाल भी करने से नहीं चूकते लोग.

जानें कब और कहां हुई घटना

  • 03 मई : तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित 12 नं मोड़ के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से ब्राह्मणडीहा पंचायत के सिधाबाद गांव निवासी गोखुल दास (36) की मौत.

  • 07 मई : टुंडी मोड़ व विरंचो के बीच कटनिया निवासी चिंता देवी (35) की सड़क हादसे में मौत.

  • 08 मई : गोविंदपुर-बलियापुर मुख्य मार्ग पर पांडेडीह के पास फूलचंद मोहली (35) की मौत.

  • 09 मई : निरसा थाना क्षेत्र के देवियाना गेट के समीप एनएच 2 पर बरवा निवासी जितेन प्रमाणिक (28) की मौत.

  • 09 मई : महुदा-राजगंज फोरलेन के भुरुगिया ओवरब्रिज के समीप देवघर के चितरा निवासी विश्वजीत टुड्डु की मौत.

  • 10 मई : वासेपुर के मदीना नगर के फैसल खान (19) की भूली मोड़ के समीप मौत.

  • 10 मई : बरोरा थाना क्षेत्र के डुमरा आंबेडकर टोला निवासी सुखदेव दास (47) की डुमरा राजा तालाब के समीप मौत.

  • 10 मई : बलियापुर-सिंदरी रोड पर मोदीडीह के पास बाइक टक्कर से राजगंज निवासी संतोष कुमार रजवार की मौत हो गयी.

  • 12 मई : बलियापुर-सिंदरी सड़क पर कालीपुर आसनबनी के पास थुपुला देवी (55) की मौत. बाकी पेज 08 पर

  • 20 मई : निरसा थाना क्षेत्र के एनएच टू गोपीनाथपुर मोड़ पर इसीएलकर्मी बिरजू राम (55) की मौत.

  • 26 मई : तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित कामता गैरेज के पास फतेहपुर निवासी शकील की मौत.

  • 26 मई : फुसबंगला – पुटकी मार्ग पर पुलिया के ऊपर से कार नाला में गिरी, गोड्डा जिला के गुलजार खान (46) की मौत.

  • 28 मई : बलियापुर रोड में गोड़ातोपा बरवाटांड़ में अनिशा खातून (22) की मौत. ममेरा भाई साजिद अंसारी (23) कोमा में.

Also Read: जब ट्रेन पलटी तो लोगों के बीच दब गया था झारखंड का नियामत शेख, फिर उसे दिखाई दी उम्मीद की किरण

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें