14.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 02:46 am
14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

लोहरदगा में ‘दिशा’ की समीक्षा बैठक, केंद्र और राज्य प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर हुई चर्चा

Advertisement

लोहरदगा में 'दिशा' की समीक्षा बैठक सांसद सुदर्शन भगत की अध्यक्षता में हुई. इस मौके पर वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव मौजूद थे. समीक्षा बैठक में केंद्र और राज्य प्रायोजित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की. इस दौरान डीसी, एसपी समेत अन्य अधिकारियों को कई निर्देश दिए गये.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand News: लोहरदगा जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक जिला परिषद् कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता सांसद सुदर्शन भगत ने किया, वहीं बैठक में वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव और कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू शामिल हुए. बैठक में 24 फरवरी, 2022 को हुई बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई.

अधिकारियों को निर्देश

इस समीक्षा के दौरान ‘दिशा’ के सदस्य रमेश उरांव द्वारा पेशरार प्रखंड में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा लाभुकों को दिए गए कृषि यंत्र जिसे भंडरा में रखा गया है उसे पेशरार में इस्तेमाल किये जाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया. इस समीक्षा बैठक में दुधारू गायों का बीमा ओरिएंटल इंश्योरेस, रांची में किये जाने और फिर बीमा का कार्य ओरिएंटल इंश्योरेंस, लोहरदगा में किये जाने के बीच में ऐसे मामलों की जांच किये जाने का निर्देश दिया गया जिसमें पशु की मृत्यु हो गई हो और उसका बीमा ना हुआ हो. ऐसे कुल कितने मामले हैं, उसका जांच कर प्रतिवेदन समर्पित किये जाने का निर्देश जिला गव्य विकास पदाधिकारी को दिया गया.

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के अंशकालिक टीचर्स के बकाया मानदेय भुगतान का निर्देश

जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में अंशकालिक शिक्षक/शिक्षिकाओं का मानदेय बकाया है तो उसका भुगतान करा दें. वहीं, विद्युत प्रमंडल लोहरदगा के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को सेन्हा के नौदी गांव में एक महिला के बिजली तार के संपर्क में आने से मृत्यु होने जाने के मामले में परिवार को मुआवजा संबंधी लाभ दिलाने के लिए विभाग को पत्राचार करने का निर्देश दिया गया.

Also Read: Weather News : झारखंड में आसमान से बरसी मौत, पेड़ के नीचे खड़े दो लोगों ने वज्रपात से तोड़ा दम, एक घायल

डीसी को निर्देश

बड़ा तालाब के पास शौचालय के पीछे आटा चक्की स्थित होने के मामले में आम लोगों के लिए शौचालय तक आने-जाने के लिए वैकल्पिक रास्ता तैयार किये जाने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, लोहरदगा को दिया गया. नगजुआ-बाजार से स्टेशन के पास काफी कीचड़ हो जाने से ग्रामीणों को होनेवाले वाली कठिनाई के निष्पादन के लिए सड़क निर्माण के कार्य कराने के लिए डीआरएम, रांची से मिलकर समस्या का समाधान कराये जाने का निर्देश डीसी को दिया गया.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना मामले में DAO को निर्देश

एसएस स्कूल, किस्को से वर्ष 2015 में गायब हुए बच्चे रोहित भगत की बरामदगी के लिए एसपी को निर्देश दिया गया कि इसके लिए CID स्क्वायड टीम को मामला हस्तगत करें. वहीं, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme) से संबंधित मामले में जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जो योग्य किसान छूटे हुए हैं उन्हें इस योजना का लाभ दिलाएं. जो अयोग्य पाये गये हैं उनकी सावधानीपूर्वक जांच की जाए, ताकि किसी तरह की गड़बडी ना हो. कोविड-19 में अनाथ हुए बच्चों, जो निजी विद्यालयों में पढ़ रहे हैं, उनका फीस का भुगतान जिला शिक्षा अधीक्षक को किये जाने का निर्देश दिया गया.

एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को निर्देश

इस दौरान सेन्हा के अर्रू स्थित उच्च विद्यालय से सरना स्थल के लिए वैकल्पिक पथ चिह्नित किये जाने के लिए अपने स्तर से डीसी को समस्या का समाधान किये जाने का निर्देश दिया गया. वहीं, सेन्हा के बरही में जलापूर्ति येाजना खराब होने के मामले में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, लोहरदगा के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को निर्देश दिया गया कि इससे संबंधित आवश्यक मरम्मती का प्राक्कलन बनाकर ग्राम स्तर पर गठित संचालन समिति को उपलब्ध कराया जाए.

Also Read: झारखंड में 5 गर्भवती महिलाएं निकलीं HIV Positive, 3 के बच्चे स्वस्थ, जांच में इनके पति निकले निगेटिव

केंद्र प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

बैठक में अध्यक्ष, दिशा द्वारा केंद्र प्रायोजित विभिन्न येाजनाओं की समीक्षा की गई. इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, कुसुम योजना, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, अटल पेंशन योजना, जल जीवन मिशन, कुडू-घाघरा राष्ट्रीय उच्च पथ का चौड़ीकरण की योजनाएं शामिल थीं. अध्यक्ष, दिशा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में छूटे हुए लाभुकों का आवास जल्द पूर्ण कराने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में योग्य किसानों को योजना का लाभ दिलाने और नये किसानों को निबंधित करने, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत ससमय खाद्यान्न का वितरण किये जाने, कुडू-घाघरा पथ के चौड़ीकरण में गुणवत्ता का पालन किये जाते हुए डीडीसी की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने, सेन्हा के बरही स्थित विद्यालय में सड़क की ओर चहारदिवारी निर्माण कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही सभी योजनाओं का ग्रामीणों के बीच प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया गया. बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

Posted By: Samir Ranjan.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें