![Jio यूजर्स की मौज, इस रिचार्ज प्लान के साथ मिल रहा तगड़ा कैशबैक, जियो के ये ऐप्स भी फ्री 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/695ae88c-4100-4e11-a4c4-039d92088775/reliance_jio__1_.jpg)
Reliance Jio Cashback Offer: रिलायंस जिओ के पोर्टफोलियो में अपने ग्राहकों के लिए हर बजट रेंज और वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं. ग्राहक अपनी जरुरत और बजट के हिसाब से इनमें से कोई सा भी प्लान चुन सकते हैं. अपने इन्हीं यूजर्स को ध्यान में रखते हुए कंपनी हर कुछ समय पर नये ऑफर्स पेश करती रहती है. आज की यह स्टोरी भी ऐसे ही एक ऑफर से जुड़ी हुई है. कंपनी द्वारा दिए जा रहे इस ऑफर के बारे में डीटेल से जान लेते हैं.
![Jio यूजर्स की मौज, इस रिचार्ज प्लान के साथ मिल रहा तगड़ा कैशबैक, जियो के ये ऐप्स भी फ्री 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/4cfce335-eacf-43c9-9137-7f4ed19d2851/cashback.jpg)
50 रुपये तक का मिलेगा कैशबैक: रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए कई तरह के जबरदस्त प्लान्स लेकर आया है. कंपनी इस बार अपने यूजर्स को अट्रैक्ट करने के लिए इस बार कैशबैक का ऑफर लेकर आयी है. ऑफर के तहत यूजर्स को कई प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स के साथ 50 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है. चलिए इन प्लान्स के बारे में डीटेल से जान लेते हैं.
![Jio यूजर्स की मौज, इस रिचार्ज प्लान के साथ मिल रहा तगड़ा कैशबैक, जियो के ये ऐप्स भी फ्री 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/bb716e77-572c-464c-9535-1dc1c5c9ab81/cashback_2.jpg)
Reliance Jio Rs 866 Plan: अगर आप एक जियो यूजर हैं तो बता दें कंपनी आपको 866 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान को खरीदने पर 50 रुपये तक का कैशबैक देने वाली है. यह प्लान पूरे 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें यूजर्स को प्रतिदिन के हिसाब से 2GB डेटा का फायदा मिल जाता है. इस प्लान से रिचार्ज कराने पर आपको 5G सर्विस का इस्तेमाल करने का भी मौका मिलेगा.
![Jio यूजर्स की मौज, इस रिचार्ज प्लान के साथ मिल रहा तगड़ा कैशबैक, जियो के ये ऐप्स भी फ्री 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/789f5753-fd0a-41a3-b617-35159a0c7aed/swiggy__1_.jpg)
मिलेंगे और भी कई बेनिफिट्स: अगर आप जियो के 866 रुपये वाले प्लान से रिचार्ज कराते हैं तो आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ प्रतिदिन के हिसाब से 100 एसएमएस की भी सुविधा मिल जाएगी. केवल यहीं नहीं, इस प्लान के साथ आपको JioTv, Jio Cinema और Jio Cloud का भी फ्री एक्सेस मिल जाएगा. इस प्लान के साथ ग्राहकों को तीन महीने के लिए Swiggy One Lite का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा.
![Jio यूजर्स की मौज, इस रिचार्ज प्लान के साथ मिल रहा तगड़ा कैशबैक, जियो के ये ऐप्स भी फ्री 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/6e5bd319-e2ff-42f3-bdde-a33603fdb9fc/data_booster__1_.jpg)
इस प्लान के साथ 61 रुपये का डेटा रिचार्ज फ्री: अगर आप जियो यूजर हैं तो बता दें कंपनी अपने 399 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ 61 रुपये का डेटा प्लान फ्री में मिल जाता है. बता दें 61 रुपये में आपको 6GB डेटा का फायदा मिल जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है और यूजर्स को प्रतिदिन के हिसाब से 3GB डेटा का फायदा मिल जाता है. इस प्लान के साथ ही आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है.