![Jio-Airtel के यूजरबेस में आया उछाल, जानिए Vi-Bsnl का हाल 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/ce2bdc8d-2777-4323-84bc-7a01dd81145f/jio_airtel_vi_bsnl_free_ott_plans.jpeg)
भारत में इस समय रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल – चार टेलीकॉम कंपनियां प्रमुख रूप से काम कर रही हैं. लेकिन पूरे टेलीकॉम सेक्टर में जियो और एयरटेल का ही वर्चस्व है.
![Jio-Airtel के यूजरबेस में आया उछाल, जानिए Vi-Bsnl का हाल 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/96ab0b14-7674-4cb3-ab92-fe800d46f900/airtel_vs_jio.jpg)
जियो और एयरटेल के पास ही इस समय सबसे ज्यादा ग्राहक हैं. इतना ही नहीं, दोनों कंपनियों के ग्राहकों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जबकि बाकी दो कंपनियों के यूजर बेस में गिरावट देखी जा रही है.
Also Read: Jio, Airtel से भी सस्ता इंटरनेट देंगे Elon Musk, Starlink की जल्द होगी भारत में एंट्री![Jio-Airtel के यूजरबेस में आया उछाल, जानिए Vi-Bsnl का हाल 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/b277662e-2637-4580-ab5c-e5c179d73ae4/trai_data.jpg)
ट्राई की तरफ से अगस्त महीने के टेलीकॉम सब्सक्राइबर्स के आंकड़े जारी किये गए हैं. एक बार फिर से रिलायंस जियो ने अपना दबदबा कायम साबित करते हुए बाजी मार ली है. ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक, देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी रिलायंस जियो ने अगस्त में 32.4 लाख नये ग्राहक जोड़े हैं. इसके साथ उसके वायरलेस कनेक्शन की संख्या 44.57 करोड़ को पार कर गई है. दूरसंचार नियामक ट्राई ने यह जानकारी दी है.
![Jio-Airtel के यूजरबेस में आया उछाल, जानिए Vi-Bsnl का हाल 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-09/b8862d57-4c24-487a-b501-d53bac0fbcc6/trai_national_tariff_order_news.jpg)
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के मासिक आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त के महीने में भारती एयरटेल ने 12.17 लाख वायरलेस ग्राहक मिले और उसके मोबाइल ग्राहकों की संख्या बढ़कर 37.64 करोड़ हो गई.
Also Read: Jio Recharge Plan: एक साल तक रिचार्ज के टेंशन से छुटकारा, जियो का सबसे अफोर्डेबल प्लान,जानें क्या है बेनिफिट्स![Jio-Airtel के यूजरबेस में आया उछाल, जानिए Vi-Bsnl का हाल 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/6122b6f3-001b-4893-80b7-523395707217/vi__1_.jpg)
दूसरी तरफ नकदी संकट से जूझ रही वोडाफोन आइडिया ने इस महीने में 49,782 कनेक्शन गंवाए. इसके साथ ही वोडाफोन आइडिया के वायरलेस ग्राहकों की संख्या घटकर 22.82 करोड़ रह गई.
Also Read: TRAI: एक फोन कॉल और उड़ जाएगी जीवन भर की कमाई, ट्राई ने ग्राहकों को किया सावधान, जानें पूरी बात![Jio-Airtel के यूजरबेस में आया उछाल, जानिए Vi-Bsnl का हाल 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/6c84978a-3766-410a-ae1a-a417d79b0759/reliance_jio_recharge.jpg)
आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो ने अगस्त में 32.45 लाख नये ग्राहक जोड़ने के साथ देश के सबसे बड़े मोबाइल ऑपरेटर के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की. हालांकि, जुलाई के 39 लाख नये ग्राहकों की तुलना में अगस्त में जियो की वृद्धि सुस्त रही. ट्राई ने कहा कि अगस्त में 1.26 करोड़ ग्राहकों ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) के लिए अपने अनुरोध जमा किये.
![Jio-Airtel के यूजरबेस में आया उछाल, जानिए Vi-Bsnl का हाल 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/9846910f-9468-456d-9489-360c87cc99b2/jio_airtel_bsnl_vi_recharge.jpg)
अगस्त में कुल ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या 0.96 प्रतिशत की मासिक वृद्धि के साथ 87.6 करोड़ हो गई. इस महीने में शीर्ष पांच ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाताओं के पास 98.35 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी रही. इनमें रिलायंस जियो इन्फोकॉम (45.5 करोड़), भारती एयरटेल (25.3 करोड़), वोडाफोन-आइडिया (12.5 करोड़) और भारत संचार निगम लिमिटेड (2.5 करोड़) शामिल हैं.
Also Read: TRAI News: नंबर बंद करने के लिये ट्राई के नाम पर कॉल धोखाधड़ी: दूरसंचार नियामक