![Redmi के इस पावरफुल स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका, जानें क्या है नयी कीमत 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/d292959e-cfad-4061-b31a-5704c9ccb16a/redmi_12_5g_new.jpg)
Redmi 12 Price Slashed: रेडमी के स्मार्टफोन्स भारत में काफी ज्यादा पसंद किये जाते हैं. इनके स्मार्टफोन्स में आपको प्राइस के हिसाब से काफी पावरफुल हार्डवेयर सेटअप देखने को मिल जाता है. ऐसे में अगर आप भी इस समय अपने लिए रेडमी की कोई स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. आज हम आपको रेडमी 12 और उसपर दिए जाने वाले ऑफर्स की पूरी जानकारी देने वाले हैं.
![Redmi के इस पावरफुल स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका, जानें क्या है नयी कीमत 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/b9930eba-b7a5-4d7d-83c0-9e19a4c637e3/redmi_12_5g_new__1_.jpg)
दो वैरिएंट्स में आता है रेडमी 12: आपकी जानकारी के लिए बता दें कंपनी ने इस बजट सेगमेंट स्मार्टफोन को इसी साल अगस्त के महीने में लॉन्च किया था. लॉन्च किये जाने के समय इस स्मार्टफोन की कीमत कुछ और थी लेकिन अब कंपनी ने इसकी कीमतों में कटौती कर दी है. कीमत कम होने की वजह से अब यह बजट बायर्स को और भी बेहतर तरीके से टारगेट कर पाता है. इस स्मार्टफोन में आपको दो वैरिएंट्स देखने को मिल जाते हैं जिनमें से कंपनी ने इसके 6GB रैम वाले वैरिएंट की कीमतों में कटौती की है.
Also Read: 9999 रुपये में आया Samsung का नया स्मार्टफोन Galaxy A05; 50MP कैमरा, 6GB RAM के साथ ये खूबियां खास![Redmi के इस पावरफुल स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका, जानें क्या है नयी कीमत 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/0419618f-d3cb-482e-bf29-38cb702b3771/redmi_12__1_.jpg)
रेडमी 12 डिस्प्ले एंड प्रॉसेसर : इस स्मार्टफोन में आपको 2460 x 1080 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन वाली 6.79-इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले दी गयी है, जिसे प्रोटेक्ट करने के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है. पावरफुल परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G88 चिपसेट का इस्तेमाल किया है.
![Redmi के इस पावरफुल स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका, जानें क्या है नयी कीमत 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/10553036-b4e9-4f56-ab8f-fa071a9e49d1/redmi_12_5g.jpg)
रेडमी 12 कैमरा एंड स्टोरेज: अगर आप फोटोग्राफी के शौक़ीन हैं तो बता दें कंपनी ने इस स्मार्टफोन में एक 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 8MP का शूटर मिल जाता है. स्टोरेज ऑप्शंस पर नजर डालें तो यह स्मार्टफोन 6GB तक रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट के साथ आता है.
Also Read: 200MP कैमरावाला यह फोन Flipkart पर मिल रहा आधे दाम पर, मिस नहीं कर पाएंगे यह डील![Redmi के इस पावरफुल स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका, जानें क्या है नयी कीमत 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/3a48e84a-b572-4f1c-9157-ec0f53adabfa/Redmi_12_5G_Launch_News__1_.jpg)
रेडमी 12 ओएस एंड बैटरी: इस स्मार्टफोन में आपको आउट ऑफ दी बॉक्स Android 13 का सपोर्ट मिल जाता है और यह MIUI 14 पर बेस्ड है. वहीं, नजर डालें बैटरी सेटअप पर तो यह 18W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी के साथ आता है.
![Redmi के इस पावरफुल स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका, जानें क्या है नयी कीमत 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/6927b900-b85e-47b7-9eff-222a83879d5a/Redmi_12_5G.jpg)
रेडमी 12 न्यू प्राइस: Xiaomi ने Redmi 12 के 6GB रैम वेरिएंट को 11,999 रुपये में लॉन्च किया है. लेकिन, स्मार्टफोन की कीमत में अब 1,500 रुपये की कटौती की गयी है. कटौती के बाद इस स्मार्टफोन की कीमत 10,499 रुपये रह जाती है. अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदते समय HDFC बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो इसपर अतिरिक्त 1,000 रुपये की बचत कर सकते हैं.