24.1 C
Ranchi
Thursday, February 6, 2025 | 06:31 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Snapdragon 8 Gen 3 SoC, कर्व्ड डिस्प्ले और 50MP कैमरा के साथ आया Realme GT 5 Pro

Advertisement

Realme GT 5 Pro Launch, Price & Specs - रियलमी ने अपने लेटेस्ट परफॉरमेंस सीरीज GT 5 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में आपको 16GB रैम के साथ 1TB तक इन-बिल्ट स्टोरेज दी गयी है. चलिए इस स्मार्टफोन से जुडी सभी बातों को डीटेल से जानते हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Realme GT 5 Pro: रियलमी के स्मार्टफोन्स बायर्स द्वारा काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं. इनके स्मार्टफोन्स में आपको प्राइस के हिसाब के काफी जबरदस्त फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिल जाते हैं. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें Realme के पास एंट्री लेवल से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक के स्मार्टफोन्स मौजूद हैं और बायर्स अपनी जरुरत और बजट के हिसाब से कोई सा भी ऑप्शन चुन सकते हैं. रियलमी के स्मार्टफोन्स बायर्स द्वारा इसलिए भी पसंद किये जाते हैं क्योंकि, इनमें आपको डिजाइन भी काफी जबरदस्त देखने को मिल जाता है. स्मार्टफोन्स के इसी रेंज का विस्तार करते हुए कंपनी ने अब चीन में अपने लेटेस्ट GT 5 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. यह एक प्रीमियम सेगमेंट का स्मार्टफोन है और बायर्स द्वारा काफी लंबे समय से इसका इंतजार किया जा रहा था. बता दें शुरूआती दौर में इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया है लेकिन, अनुमान लगाया जा रहा है कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत में जल्द ही लॉन्च कर सकती है. ऐसे में अगर आप भी इस स्मार्टफोन को खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो पहले इसके बारे में डीटेल से जरूर जान लें.

- Advertisement -

Realme GT 5 Pro Specifications

अगर आप रियलमी GT 5 Pro स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले इसके फीचर्स और स्पेक्स के बारे में जरूर जान लें. स्पेक शीट पर नजर डालें तो इस स्मार्टफोन में आपको एक बड़ी 6.78 इंच की 8T LTPO 1.5K OLED डिस्प्ले दी गई है. यह डिस्प्ले 144Hz फास्ट रिफ्रेश रेट और 2160Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है. वहीं, परफॉरमेंस के लिहाज से देखा जाए तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह एक काफी पावरफुल चिपसेट है और आपके सभी रोजमर्रा के टास्क आसानी से हैंडल कर सकता है. स्टोरेज ऑप्शंस पर नजर डालें तो यह स्मार्टफोन 16GB तक रैम और 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है. बता दें आउट ऑफ दी बॉक्स यह स्मार्टफोन Android 13 के साथ आता है और Realme UI 5.0 पर बेस्ड है. रिपोर्ट्स की माने तो इस स्मार्टफोन में आपको 3 सालों तक Android OS और 4 सालों तक सिक्योरिटी अपडेट्स दी जाएंगी.

Also Read: भारत में लॉन्च हुआ Redmi 13C स्मार्टफोन, कीमत 10,999 रुपये से शुरू, पाएं स्पेसिफिकेशंस की जानकारी
Realme GT 5 Pro Camera Battery and Other Features

अगर आप फोटोग्राफी के शौक़ीन हैं तो बता दें इसके रियर में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का, अल्ट्रा वाइड कैमरा 8 मेगापिक्सल का और पेरिस्कोप लेंस 8 मेगापिक्सल का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का शूटर दिया गया है. Realme GT 5 Pro 5400mAh की बैटरी के साथ आता है और 100W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन में दिए जाने वाले कुछ अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, VC कूलिंग सिस्टम, USB 3.0 इनेबल्ड Type-C पोर्ट, AI सुपर असिस्टेंट जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं.

Realme GT 5 Pro Price

अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें कंपनी ने फ़िलहाल इसके वैरिएंट्स की कीमतों का खुलासा नहीं किया है लेकिन, चीनी मॉडल्स पर नजर डालें तो कंपनी ने इसके 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 3,399 युआन (करीबन 39700 रुपये), 16GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 3,699 युआन (करीबन 43,400 रुपये), 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 3,999 युआन (करीबन 47,000 रुपये) और 16GB रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 4,299 युआन (करीबन 50,500 रुपये) रखी गयी है.

Also Read: 108MP कैमरा और 8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Honor का नया स्मार्टफोन, पाएं स्पेसिफिकेशंस की पूरी जानकारी

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें