![Ravivar Ke Upay: रविवार के दिन जरूर करें सूर्य दोष से मुक्ति पाने के लिए ये उपाय, बनने लगेंगे बिगड़े काम 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-11/12110d6b-fc89-426d-a662-9fcb0167c370/c9ea0a94-d351-41f3-a3fd-f60f20feef5c.jpg)
रविवार के दिन सुबह स्नान करें और अर्घ्य दें. सूर्य देव को तांबे के लोटे से जल चढ़ाना शुभ माना जाता है. इसके साथ ही आप सूर्य देव को फूल, रोली, अक्षत और मिश्री भी अर्पित कर सकते हैं.
![Ravivar Ke Upay: रविवार के दिन जरूर करें सूर्य दोष से मुक्ति पाने के लिए ये उपाय, बनने लगेंगे बिगड़े काम 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/323e69c5-4fdc-4c63-aa91-ecf2cf83191f/542592a5ef5bb22c64a54adfc8fee3ce.jpg)
रविवार के दिन भगवान सूर्य को अर्घ्य देते समय ‘ओम सूर्याय नमः ओम वासुदेवाय नमः ओम आदित्य नमः’ मंत्र का उच्चारण करना बहुत अच्छा माना जाता है.
![Ravivar Ke Upay: रविवार के दिन जरूर करें सूर्य दोष से मुक्ति पाने के लिए ये उपाय, बनने लगेंगे बिगड़े काम 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/409b5c94-3e76-4d87-aa02-85f9cdac6f23/Bargad_tree_1.jpg)
रविवार के दिन बरगद के पेड़ से टूटा हुआ पत्ता लाकर उस पत्ते पर अपनी मनोकामना लिखकर इस पत्ते को बहते जल में प्रवाहित कर दें. इस उपाय से आपकी मनोकामना पूरी होती है और आपकी कुडली में सूर्य मजबूत होते है.
![Ravivar Ke Upay: रविवार के दिन जरूर करें सूर्य दोष से मुक्ति पाने के लिए ये उपाय, बनने लगेंगे बिगड़े काम 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/1ab88c68-64e6-4593-9d92-7fc40abfabc0/4fb2801e_fef9_4ea3_ad7e_dd79d68e932c.jpg)
रविवार के दिन आप गुड़, दूध, चावल और वस्त्र जैसी चीजों का दान करें. इससे सूर्यदेव प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा से आपके सभी काम बन जाते हैं. जिससे आपको जल्द से जल्द सफलता मिलेगी.
![Ravivar Ke Upay: रविवार के दिन जरूर करें सूर्य दोष से मुक्ति पाने के लिए ये उपाय, बनने लगेंगे बिगड़े काम 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/723797f8-95de-4086-885b-7ba34fdfc8e5/E.jpg)
अगर आपको पैसों से जुड़ी परेशानी हो रही है और आप पर कर्ज है तो आपको रविवार के दिन घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर घी का दीपक जलाना चाहिए. इस उपाय से सूर्य देव के साथ-साथ मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं. जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.
![Ravivar Ke Upay: रविवार के दिन जरूर करें सूर्य दोष से मुक्ति पाने के लिए ये उपाय, बनने लगेंगे बिगड़े काम 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/ca541633-7599-4c6c-b2f7-525e3399a90a/Untitled.jpg)
रविवार की रात को सोते समय एक गिलास दूध अपने सिरहाने रखकर सोए. फिर अगले दिन सुबह उठकर उस दूध को बबूल के पेड़ की जड़ में डालना अत्यंत लाभकारी माना जाता है. इससे कोई भी व्यक्ति धन और ऐश्वर्य प्राप्त कर सकता है.