![Rapidx: साहिबाबाद-दुहाई के बीच हर 15 मिनट में दौड़ेगी रैपिडएक्स ट्रैन, जानें रूट-किराया और पूरी जानकारी 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/7659b904-41d8-414d-98f9-2f460f56c819/Delhi_Meerut_RRTS_1.jpeg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 20 अक्तूबर को उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन पर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के प्राथमिकता वाले खंड का उद्घाटन करेंगे. वह भारत में रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के शुभारंभ के साथ साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ने वाली रैपिडएक्स ट्रेन को भी रवाना करेंगे.
![Rapidx: साहिबाबाद-दुहाई के बीच हर 15 मिनट में दौड़ेगी रैपिडएक्स ट्रैन, जानें रूट-किराया और पूरी जानकारी 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/03b04966-cac0-4a8c-bd0f-821b601eefa2/Delhi_Meerut_RRTS_2.jpeg)
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिकता वाले जिस खंड का उद्घाटन किया जाएगा, वह गाजियाबाद, गुलधार और दुहाई स्टेशनों के साथ साहिबाबाद को ‘दुहाई डिपो’ से जोड़ेगा. प्रधानमंत्री ने 8 मार्च 2019 को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर की आधारशिला रखी थी.
![Rapidx: साहिबाबाद-दुहाई के बीच हर 15 मिनट में दौड़ेगी रैपिडएक्स ट्रैन, जानें रूट-किराया और पूरी जानकारी 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/07c12289-c4b8-4384-976f-49e3312d76d3/Delhi_Meerut_RRTS_3.jpeg)
आरआरटीएस एक नई रेल-आधारित, सैमी हाई स्पीड, हाई फ्रीक्वैन्सी वाली कम्यूटर ट्रांजिट प्रणाली है. 180 किमी प्रति घंटे की गति के साथ आरआरटीएस एक परिवर्तनकारी, क्षेत्रीय विकास पहल है, जिसे हर 15 मिनट में इंटरसिटी आवागमन के लिए हाई-स्पीड ट्रेनें प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो आवश्यकता के अनुसार हर 5 मिनट की फ्रीक्वैन्सी तक जा सकती है.
![Rapidx: साहिबाबाद-दुहाई के बीच हर 15 मिनट में दौड़ेगी रैपिडएक्स ट्रैन, जानें रूट-किराया और पूरी जानकारी 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/33f55958-cc83-483d-b7ea-50077a1bf3c8/Delhi_Meerut_RRTS_4.jpeg)
रैपिडएक्स के संचालन के एक दिन पहले किराये का ऐलान किया जाएगा. फिलहाल अभी किराया 2 से 3 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से संभावित बताया जा रहा है. इससे साहिबाबाद से दुहाई के बीच 51 रुपए के आसपास किराया हो सकता है. रैपिडेक्स का उद्घाटन करने गाजियाबद आ रहे पीएम मोदी रैपिड रेल का पहला टिकट खरीदेंगे.
![Rapidx: साहिबाबाद-दुहाई के बीच हर 15 मिनट में दौड़ेगी रैपिडएक्स ट्रैन, जानें रूट-किराया और पूरी जानकारी 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/42344c88-928e-421c-8ad3-43c993fd84bc/Delhi_Meerut_RRTS_5.jpeg)
अधिकतम 180 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने वाली रैपिड एक्स ट्रेन से यात्री साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर लंबे सफर को महज 12 मिनट में पूरा कर लेंगे. साहिबाबाद से दुहाई तक सड़क मार्ग से पहुंचने में यात्रियों को करीब 30 से 35 मिनट लगते हैं. यानी सड़क मार्ग की अपेक्षा लोग इस सफर को आधे से भी कम समय में पूरा कर लेंगे.
![Rapidx: साहिबाबाद-दुहाई के बीच हर 15 मिनट में दौड़ेगी रैपिडएक्स ट्रैन, जानें रूट-किराया और पूरी जानकारी 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/9167fc3a-f654-4947-8119-26843d388fcb/Delhi_Meerut_RRTS_6.jpeg)
6 कोच की ट्रेन में 5 स्टैंडर्ड और एक 5 प्रीमियम कोच होगा. अभी 10 ट्रेनसेट हैं, इसकी संख्या बढ़ाकर 13 की जाएगी. ट्रेनों के रखरखाव और टेस्टिंग के लिए डिपो में 11 स्टेबलिंग लाइन, 2 वर्कशाप लाइन हैं. हर दिन के संचालन से पहले ट्रेन की पूरी फिटनेस जांच की जाती है, जिसमें लॉकिंग पिन, हेडलाइट, फ्लैशर लाइट, इंडीकेटर के अलावा अग्निशमन यंत्रों की जांच शामिल है.
![Rapidx: साहिबाबाद-दुहाई के बीच हर 15 मिनट में दौड़ेगी रैपिडएक्स ट्रैन, जानें रूट-किराया और पूरी जानकारी 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/5518596e-6d22-4605-a174-a9eccf505223/Delhi_Meerut_RRTS_7.jpeg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैपिडएक्ट ट्रेन में दुहाई तक सफर करेंगे. उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एनसीआरटीसी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इसके बाद करीब 12 बजे वह गाजियाबाद के वसुंधरा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
![Rapidx: साहिबाबाद-दुहाई के बीच हर 15 मिनट में दौड़ेगी रैपिडएक्स ट्रैन, जानें रूट-किराया और पूरी जानकारी 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/f0d95795-d659-460e-a6f0-ab0e45a4b201/Delhi_Meerut_RRTS_8.jpeg)
रैपिडएक्स रेल में सुविधाओं की बात करें तो ट्रेन कोच के अंदर धूप और रोशनी से बचने के लिए व्हाइट बोर्ड फ्रेम की भी सुविधा है. छह कोच की इस ट्रेन में प्रीमियम श्रेणी के टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए एंट्री अलग होगी.
![Rapidx: साहिबाबाद-दुहाई के बीच हर 15 मिनट में दौड़ेगी रैपिडएक्स ट्रैन, जानें रूट-किराया और पूरी जानकारी 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/bd3d8b37-c4ae-4a22-8614-881b7dbafa46/Delhi_Meerut_RRTS_9.jpeg)
प्लेटफार्म के जिस हिस्से में यह कोच आएगा, उसके सामने यात्रियों के लिए कुर्सियां बिछी होंगी, ताकि ट्रेन का इंतजार करना पड़े तो वह आराम से बैठ सकेंगे.
![Rapidx: साहिबाबाद-दुहाई के बीच हर 15 मिनट में दौड़ेगी रैपिडएक्स ट्रैन, जानें रूट-किराया और पूरी जानकारी 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/06106639-8e05-4255-8a24-ff1797e68a05/Delhi_Meerut_RRTS_10.jpeg)
प्लेटफार्म के इस हिस्से में जाने के लिए टोकन या टिकट स्कैन करने से ही एंट्री गेट खुलेगा. इस लाउंज में बैठकर यात्री अपने किसी परिचित के आने का इंतजार कर सकेंगे. स्टैंडर्ड श्रेणी के टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह सुविधा नहीं होगी.