26.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 07:15 pm
26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

रणजी क्वार्टर फाइनल: उत्तराखंड के खिलाफ मुंबई प्रबल दावेदार, मध्यप्रदेश की भिड़ंत पंजाब से

Advertisement

सौराष्ट्र के अपने अंतिम ग्रुप मैच में गोवा के खिलाफ बोनस अंक सहित जीत दर्ज करने में नाकाम रहने पर मुंबई ने अंतिम आठ में जगह बनायी. इसके बावजूद 41 बार का रणजी चैंपियन उत्तराखंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Ranji Quarter Final: मुंबई की टीम सोमवार को यहां उत्तराखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी. लगभग 22 साल पहले उत्तराखंड जब अस्तित्व में आया, तब तक मुंबई की टीम देश के शीर्ष घरेलू टूर्नामेंट का खिताब 34 बार जीत चुकी थी. मुंबई ने वर्ष 2000 से 2022 के बीच 7 और खिताब जीते.

मुंबई की टीम में नहीं रहा अतीत जैसा दमखम

मुंबई की टीम में हालांकि अब अतीत जैसा दमखम नहीं है. एक समय ऐसा था, जब घरेलू क्रिकेट में मुंबई का दबदबा था और टीम प्रत्येक टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार के रूप में उतरती थी. अब हालांकि अन्य टीम भी मुंबई को कड़ी टक्कर दे रही हैं. मुंबई के लिए मौजूदा सत्र में क्वार्टर फाइनल तक का सफर आसान नहीं रहा है.

सौराष्ट्र की हार ने मुंबई को दिया मौका

सौराष्ट्र के अपने अंतिम ग्रुप मैच में गोवा के खिलाफ बोनस अंक सहित जीत दर्ज करने में नाकाम रहने पर मुंबई ने अंतिम आठ में जगह बनायी. इसके बावजूद 41 बार का रणजी चैंपियन उत्तराखंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा.

Also Read: Ranji Trophy: झारखंड के कुशाग्र ने जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड तोड़ा, ऐसा करने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बने

पृथ्वी साव से मुंबई को उम्मीदें

मुंबई को अपने कप्तान पृथ्वी साव से काफी उम्मीदें हैं कि वह आगे बढ़कर टीम की अगुवाई करेंगे. दाएं हाथ का यह बल्लेबाज किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने में सक्षम है और अलूर क्रिकेट स्टेडियम दो में उत्तराखंड के अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण को अपने निशाने पर रखने का प्रयास करेगा.

किसी भी विरोधी के लिए खतरा हैं पृथ्वी साव

आक्रामक बल्लेबाज पृथ्वी किसी भी प्रारूप में विरोधी टीम के लिए खतरा हैं और उत्तराखंड की टीम उन्हें जल्दी आउट करने की कोशिश करेगी. मुंबई के बल्लेबाज हालांकि काफी अनुभवी नहीं हैं, जिसमें अरमान जाफर, भूपेन लालवानी और हार्दिक तमोरे भी शामिल हैं. इन सभी को अपनी भूमिका को ध्यान में रखकर खेलना होगा.

पृथ्वी और यशस्वी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

पृथ्वी के अलावा युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान से टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. सरफराज के छोटे भाई मुशीर को भी टीम में शामिल किया गया है और ऐसे में बड़ा भाई उसके सामने उदाहरण पेश करना चाहेगा.

कई बार मुंबई के तारनहार बने हैं सरफराज

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले सरफराज ने कई मौकों पर मुंबई को मुश्किलों से उबारा है और एक बार फिर उन पर नजरें रहेंगी. जायसवाल पर भी टीम प्रबंधन और कोच अमोल मजूमदार ने एक बार फिर भरोसा किया है. ये दोनों बल्लेबाज विविध शॉट खेलने में सक्षम हैं और विरोधी आक्रमण को नेस्तनाबूद कर सकते हैं.

Also Read: Ranji: डेब्यू मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ यश ढुल ने बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने तीसरे बल्लेबाज

इन्हें निभानी होगी जिम्मेदारी

अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे और बाएं हाथ के स्पिन आलराउंडर शम्स मुलानी को अधिक जिम्मेदारी निभानी होगी. मुलानी ने गोवा के खिलाफ टीम के अंतिम लीग मैच में 11 विकेट चटकाये और विरोधी बल्लेबाजों को एक बार फिर अपनी फिरकी के जाल में उलझाने की कोशिश करेंगे.

धवल कुलकर्णी करेंगे मुंबई की गेंदबाजी की अगुवाई

गोवा के खिलाफ मुलानी ने तनुष कोटियान के साथ मिलकर मैच विजयी साझेदारी भी की थी. मुलानी का अंतिम एकादश में खेलना तय है और ऐसे में ऑफ स्पिनर कोटियान को उनकी बल्लेबाजी क्षमता के कारण सीनियर खिलाड़ी शशांक अतार्डे पर प्राथमिकता दी जा सकती है. अनुभवी धवल कुलकणी की अगुवाई में मुंबई का तेज गेंदबाजी आक्रमण प्रभावी है.

मोहित अवस्थी और रॉयस्टन डियास में होगा मुकाबला

तुषार देशपांडे उनका साथ निभायेंगे. तीसरे तेज गेंदबाज की दौड़ में मोहित अवस्थी और रॉयस्टन डियास के बीच मुकाबला होगा. मुंबई की टीम 42वें खिताब की ओर एक कदम और बढ़ाना चाहेगी, तो वहीं उत्तराखंड की नजरें विरोधी टीम को हैरान करने पर टिकी होंगी.

पंजाब-मध्यप्रदेश के मैच में आकर्षण का केंद्र होंगे शुभमन गिल

दूसरी तरफ, पंजाब और मध्यप्रदेश के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल में शुभमन गिल आकर्षण का केंद्र होंगे. आईपीएल 15 चैंपियन गुजरात टाइटंस के साथ सफल सत्र के बाद सलामी बल्लेबाज गिल से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. उनकी टीम पंजाब और मध्यप्रदेश के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है.

दो अनुभवी कोच भी होंगे आमने-सामने

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को मध्यप्रदेश के विविधता भरे गेंदबाजी आक्रमण का सामना करना पड़ेगा, जिसमें हाल में आईपीएल पदार्पण करने वाले बाएं हाथ के स्पिनर कुमार कार्तिकेय सिंह भी शामिल हैं. इस मुकाबले में दो अनुभवी कोच चंद्रकांत पंडित और सुरेंद्र भावे भी आमने-सामने होंगे, जिन्हें घरेलू क्रिकेट में सबसे अच्छे रणनीतिकारों में शामिल किया जाता है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें