16.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 12:05 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Ram Mandir Pran Pratishtha: अलर्ट मोड में धनबाद पुलिस, संवेदनशील स्थलों की ड्रोन से होगी निगरानी, बनी QRT

Advertisement

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह है. इस बीच विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. धनबाद पुलिस भी अलर्ट मोड में है. संवेदनशील और कार्यक्रम स्थलों की निगरानी ड्रोन से होगी. 22 जनवरी को कई जगहों पर पुलिसकर्मी सादे लिबास में तैनात रहेंगे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Ram Mandir Pran Pratishtha: 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जनता के उत्साह है. दूसरी तरफ धनबाद पुलिस अलर्ट पर है. धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन ने जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिये. सभी डीएसपी के नेतृत्व में क्यूआरटी का गठन किया है. साथ ही 500 से अधिक अतिरिक्त बलों की तैनाती के साथ कंट्रोल रूप भी तैयार कर लिया गया है. जिले के सभी संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी का निर्देश जारी किया है. चिह्नित संवेदनशील इलाकों, खास कर कार्यक्रम स्थलों की ड्रोन कैमरे से निगरानी करायी जायेगी. सभी जगहों पर सुबह से अतिरिक्त सुरक्षा बलों के साथ सादे लिबास में पुलिस की तैनाती होगी. इधर 22 जनवरी को जिले में सामाजिक सौहार्द व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला शांति समिति की बैठक 21 जनवरी को टाउन हॉल में होगी. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त वरुण रंजन करेंगे. एसएसपी एचपी जनार्दनन के साथ-साथ एसडीओ, सिटी व ग्रामीण एसपी, सभी डीएसपी, थाना प्रभारी व जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे.

- Advertisement -

सामाजिक सौहार्द व शांति भंग करने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई : एसपी

धनबाद सिटी एसपी अजीत कुमार ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर किसी प्रकार के धार्मिक भावनाओं को भड़काने, ठेस पहुंचाने वाले संदेश, अप्रमाणिक व भ्रामक जानकारी से संबंधित मैसेज, तस्वीर या वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड या शेयर ना करें. ताकि जिले में शांति व विधि व्यवस्था भंग ना हो. सोशल मीडिया पर पुलिस अपनी पैनी नजर रखे हुए है. उल्लंघन करने वाले, सामाजिक सौहार्द व शांति व्यवस्था भंग करने वाले लोगों के विरुद्ध विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जायेगी. किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें, अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना अविलंब स्थानीय पुलिस या 100 व 112 नंबर तथा कंट्रोल रूम के 9262998499 नंबर पर दें. सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जायेगी.

बरवाअड्डा थाना में शांति समिति की बैठक

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर शांति, व्यवस्था को लेकर शनिवार को बरवाअड्डा थाना परिसर में बरवाअड्डा थाना प्रभारी विक्रम कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर जिप प्रतिनिधि एजाज अहमद, शामापदो मंडल, मुखिया प्रतिनिधि प्रेम महतो, सुधीर महतो, साधु हाजरा, आशुतोष रजक, सुबास चंद्र दास, खेमनारायण सिंह, सारथी मंडल, बलदेव महतो, विकास कंधवे, बिनोद गुप्ता, श्याम सिंह, वकील महतो, शमसुल हक, गौतम मंडल, चेतु महतो, जलालुद्दीन अंसारी, शमीम अंसारी, बेलालुद्दीन अंसारी, प्रकाश मंडल, विनय महतो आदि मौजूद थे.

Also Read: Ayodhya Ram Mandir: AI कैमरा और हाई टेक ड्रोन से लैस रहेगी रामनगरी की सुरक्षा व्यवस्था, चप्पे-चप्पे पर नजर!

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें