![Rakul-Jackky Wedding: हैवी ज्वेलरी और पिंक लहंगे में रकुल ने लिए जैकी संग सात फेरे, फैंस बोले- अब भाभी बन गई… 1 Jacky2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/jacky2-1024x640.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और निर्माता जैकी भगनानी अब हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए है. कपल ने 21 फरवरी को शादी कर ली.
![Rakul-Jackky Wedding: हैवी ज्वेलरी और पिंक लहंगे में रकुल ने लिए जैकी संग सात फेरे, फैंस बोले- अब भाभी बन गई… 2 Jacky](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/jacky-1024x640.jpg)
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने गोवा में समुद्र तट के किनारे सात फेरे लिए. शादी की तसवीरें कपल ने शेयर की, जिसमें दोनों काफी अच्छे लग रहे है. फोटोज पर तेजी से खूब सारे कमेंट्स और लाइक्स आ रहे हैं.
![Rakul-Jackky Wedding: हैवी ज्वेलरी और पिंक लहंगे में रकुल ने लिए जैकी संग सात फेरे, फैंस बोले- अब भाभी बन गई… 3 Jacky3](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/jacky3-1024x640.jpg)
रकुल ने अपने खास दिन के लिए हैवी ज्वेलरी, मैचिंग चूड़ा और पिंक लहंगा पहना था. जैकी ने मैचिंग आइवरी और गुलाबी शेरवानी पहना था. दोनों की खूबसूरत तसवीरों पर फैंस की नजरें अटक गई है.
![Rakul-Jackky Wedding: हैवी ज्वेलरी और पिंक लहंगे में रकुल ने लिए जैकी संग सात फेरे, फैंस बोले- अब भाभी बन गई… 4 Jacky4](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/jacky4-1024x640.jpg)
रकुल और जैकी ने फोटोज पोस्ट कर लिखा, मेरा अभी और हमेशा के लिए. इन फोटोज पर सेलेब्स ने कमेंट कर उन्हें बधाई दी. मृणाल ठाकुर, सामंथा रुथ प्रभु, राशी खन्ना, काजल अग्रवाल, परिणीति चोपड़ा, रितेश देशमुख, प्रज्ञा जयसवाल, वाणी कपूर ने उन्हें बधाई दी.
![Rakul-Jackky Wedding: हैवी ज्वेलरी और पिंक लहंगे में रकुल ने लिए जैकी संग सात फेरे, फैंस बोले- अब भाभी बन गई… 5 Jacky5](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/jacky5-1024x640.jpg)
रकुल और जैकी के आउटफिट्स को तरुण तहिलियानी ने डिजाइन किया था. कपल ने सिख धर्म के रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की और फिर सिंधी धर्म के तहत शादी हुई.
![Rakul-Jackky Wedding: हैवी ज्वेलरी और पिंक लहंगे में रकुल ने लिए जैकी संग सात फेरे, फैंस बोले- अब भाभी बन गई… 6 Jacky6](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/jacky6-1024x640.jpg)
रकुल और जैकी की शादी में कई सेलेब्स शामिल हुए, जिसमें अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर, टाइगर श्रॉफ, शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, अर्जुन कपूर, आयुष्मान खुराना थे.
![Rakul-Jackky Wedding: हैवी ज्वेलरी और पिंक लहंगे में रकुल ने लिए जैकी संग सात फेरे, फैंस बोले- अब भाभी बन गई… 7 Jacky7](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/jacky7-1024x640.jpg)
शादी के बाद रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी मीडिया से मिले. उन्होंने मीडिया के सामने पोज भी दिया. जैसे ही पैपराजी ने उन्हें बधाई दी, वे मुस्कुराए और तस्वीरों के लिए पोज दिए.
![Rakul-Jackky Wedding: हैवी ज्वेलरी और पिंक लहंगे में रकुल ने लिए जैकी संग सात फेरे, फैंस बोले- अब भाभी बन गई… 8 Rakui News5 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/rakui-news5-1-1024x683.jpg)
रकुल और जैकी अपनी हनीमून पर नहीं जा पाएंगे. शादी के लगभग एक हफ्ते बाद, रकुल एक नई बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकती है.
![Rakul-Jackky Wedding: हैवी ज्वेलरी और पिंक लहंगे में रकुल ने लिए जैकी संग सात फेरे, फैंस बोले- अब भाभी बन गई… 9 Rakui News2 3](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/rakui-news2-3-1024x640.jpg)
रकुल और जैकी ने 10 अक्टूबर 2021 को अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया था. जैकी ने रकुल के लिए उनके जन्मदीन पर एक रोमांटिक पोस्ट डालकर दुनिया के सामने अपने प्यार का इजहार किया था.
Also Read: Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding: एक-दूजे के हुए रकुल-जैकी, शादी की पहली तसवीर आई सामने