30.1 C
Ranchi
Monday, March 10, 2025 | 05:41 pm
30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Raksha Bandhan 2022 : झारखंड में बहन ने किडनी देकर बचाई थी अपने भाई की जान, ऐसे निभाया था अपना कर्तव्य

Advertisement

Raksha Bandhan 2022: झारखंड के धनबाद जिले के झारूडीह की रहनेवाली कीर्ति सिंह ने अपने बड़े भाई ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को अपनी किडनी देकर उनका जीवन बचाया. कीर्ति बताती हैं कि जब मैं छह माह की थी, मेरी मां चल बसी थी. मेरे दो भाई हैं. बड़े भैया ज्ञानेंद्र और छोटे भैया महेंद्र.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Raksha Bandhan 2022: स्नेह का बंधन सदियों से चला आ रहा है और सदियों तक रहेगा. सांसारिक अनमोल रिश्तों में बहन-भाई का रिश्ता अटूट होता है. दोनों एक दूसरे के लिए हर विपरीत परिस्थिति से लड़ने के लिए तैयार रहते हैं. लड़ना, रूठना, लाड़ जताना ये तो चलता ही रहता है लेकिन ये रिश्ता उस समय ज्यादा प्रगाढ़ होता है जब बहन या भाई पर कोई मुसीबत आती है. दोनों एक दूसरे का साथ देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. कुछ बहनें ऐसी हैं जिनकी जिंदगी उनके भाई के लिए है. भाई की जिंदगी बचाने-संवारने के लिए अपने सपने, अपनी ख्वाहिशें उन्होंने दरकिनार कर दी.

किडनी देकर बचायी भाई का जीवन

धनबाद जिले के झारूडीह की रहनेवाली कीर्ति सिंह ने अपने बड़े भाई ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को अपनी किडनी देकर उनका जीवन बचाया. कीर्ति बताती हैं कि जब मैं छह माह की थी, मेरी मां चल बसी थी. मेरे दो भाई हैं. बड़े भैया ज्ञानेंद्र और छोटे भैया महेंद्र. मुझे भाइयों से मां का भी प्यार मिला है. बारह साल पहले मेरे भैया की दोनों किडनी फेल्योर हो गयी. किसी की किडनी मैच नहीं कर रहा था. मैं अपने ससुराल पटना में थी. जैसे ही मुझे जानकारी मिली. मैं भागकर आयी और किडनी देने की बात कही. सब कह रहे थे तेरे दो छोटे बच्चे हैं. मुझे बस एक ही चीज दिख रही थी. एक बार मां को खो चुकी थी दूसरी बार भाई के रूप में मिली मां को नहीं खोना है. दिल्ली गंगाराम अस्पताल में किडनी स्पेशलिस्ट डॉ कुल्लर ने किडनी ट्रांसप्लांट किया. हमें इस बात की खुशी है कि मेरे भइया का सुखी संसार है.

Also Read: Sawan 2022 : सावन में बाबा बैद्यनाथ को सोना, चांदी, डॉलर के साथ नेपाली रुपयों का भी चढ़ावा, ऐसे हुई गिनती

भाई को बनाया इंजीनियर, सार्थक हुई तपस्या

कुसुम विहार की रहनेवाली रिया सिंह ने अपने इकलौते छोटे भाई को इंजीनियर बनाया. रिया किड्स केयर स्कूल चलाती हैं. उन्होंने बताया कि उनका मायका बोकारो में है. तीन बहन भाई में वे दूसरे स्थान पर हैं. रिया कहती हैं कि उनके पिता किसान हैं. घर में पढ़ाई का माहौल वैसा नहीं था कि भाई इंजीनियर बन सके. मेरा भाई बीटेक करना चाहता था. मैंने दसवीं कक्षा से लेकर बीटेक कराने तक अपने भाई की जिम्मेवारी ली. ट्यूशन कराने से लेकर लोन लेने तक मैं भाई के साथ लगी रही. कलिंगा इंजीनियरिंग कॉलेज भुवनेश्वर से भाई ने बीटेक किया. अभी जॉब कर रहा है. मई 2022 में उसकी शादी भी हो गयी है. 2016 में मेरी भी शादी धनबाद हो गयी, लेकिन भाई के सपने को धूमल नहीं होने दिया. पति ने भी सहयोग किया. जब भाई के नाम के साथ इंजीनियर कुंदन सिंह लिखा देखती हूं, तब लगता है मेरी तपस्या सार्थक हुई.

Undefined
Raksha bandhan 2022 : झारखंड में बहन ने किडनी देकर बचाई थी अपने भाई की जान, ऐसे निभाया था अपना कर्तव्य 3
Also Read: Jharkhand News : दिल्ली से देवघर आने-जाने वाली फ्लाइट की 90 फीसदी टिकट बुक, 24 अगस्त से लगेगा ये किराया

हमारी दुनिया है हमारा भाई

जोड़ाफाटक की रहनेवाली जसमीत कौर तीन बहन हैं और उनका एक भाई है. जसमीत दूसरे नंबर पर हैं. बड़ी बहन तरनजीत कौर, छोटी बहन सतनाम कौर भाई कंवलप्रीत सबसे छोटा है. जसमीत बताती हैं कि जून 2015 जब अचानक डैडी का साया हमारे सिर से उठ गया. उस समय मेरा भाई पांच साल का था. हमारी दुनिया अंधेरी हो गयी थी. धनबाद पब्लिक स्कूल में भाई एलकेजी में पढ़ रहा था. मैं उस स्कूल में टीचर थी. हमारा भाई हम तीनों बहनों की जान है. डैडी के जाने जाने के बाद उसकी आंखों में एक सवाल देखा करती थी, मानो पूछ रहा हो मेरा क्या होगा. हम बहनों ने ठाना चाहे जो हो जाये भाई को संभालना है, उसके सपनों संग जीना है. अभी वो सातवीं का स्टूडेंट है. जीवन में वो जो करना चाहेगा, हर पल उसके साथ थी और रहूंगी. जब डैडी थे गुरूद्वारा के कार्यक्रम में मैं हारमोनियम बजाकर अरदास गाया करती थी. डैडी तबला पर संगत करते थे. आज मेरा भाई मेरे साथ संगत करता है.

Undefined
Raksha bandhan 2022 : झारखंड में बहन ने किडनी देकर बचाई थी अपने भाई की जान, ऐसे निभाया था अपना कर्तव्य 4

रिपोर्ट : सत्या राज, धनबाद

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर