23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Special Story: राष्ट्रपति चुनाव में यूपी के बाद सबसे ज्यादा मूल्य इन राज्यों के विधायकों के वोट का

Advertisement

Prabhat Khabar Special Story: भारत के राष्ट्रपति के चुनाव का ऐलान हो चुका है. द्रौपदी मुर्मू सत्ता पक्ष की उम्मीदवार हैं, तो यशवंत सिन्हा विपक्ष के. दोनों उम्मीदवार राज्यों में घूम-घूमकर वोट मांग रहे हैं. आइए, वोटों के जरिये जानें कि कौन-सा राज्य कितना महत्वपूर्ण है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Prabhat Khabar Special Story: राष्ट्रपति चुनाव में उत्तर प्रदेश के विधायकों के मत का मूल्य सबसे ज्यादा है. इसके बाद तमिलनाडु और झारखंड का नंबर आता है. इन दोनों राज्यों के विधायकों के वोट का मूल्य 176 है. बिहार के विधायकों के वोट का मूल्य 173 है. प्रथम नागरिक के चयन के लिए जरूरी वोट मूल्य का न्यूनतम मान सिक्किम, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, पुडुचेरी संघ राज्य क्षेत्र, मेघालय, और मणिपुर का है. इन राज्यों के विधायकों के वोट का मूल्य क्रमश: 7, 8, 8, 9, 16, 17 और 18 है. आज हम आपको बताते हैं कि राष्ट्रपति चुनाव में किस राज्य के विधायक के वोट का कितना मूल्य है.

- Advertisement -

1971 की जनगणना के आधार पर ही होता है राष्ट्रपति चुनाव

भारत में राष्ट्रपति चुनाव 1971 की जनगणना के आंकड़ों के आधार पर होते हैं. राज्य की जनसंख्या को वहां के विधायकों की संख्या से भाग दिया जाता है. इसका जो भागफल होता है, वही एक विधायक के वोट का मूल्य होता है. इस आधार पर उत्तर प्रदेश के विधायक के वोट का मूल्य सबसे ज्यादा 208 होता है. उत्तर प्रदेश के 403 विधायकों का कुल मत 83,824 (208×403) हो जाता है.

Also Read: राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को और 21 जुलाई को देश को मिलेंगे नए राष्ट्रपति
अरुणाचल के एक विधायक के वोट का मूल्य 8

आंध्रप्रदेश के 175 विधायकों के वोट का कुल मूल्य 27,825 है, जबकि अरुणाचल प्रदेश के 60 विधायकों के वोट का मूल्य 480 (60×8) है. असम में 126 विधायक हैं. इनमें से एक विधायक के वोट का मूल्य 116 है. राष्ट्रपति चुनाव में असम के विधायकों का कुल मूल्य 14,616 है.

बिहार में हैं 243 विधायक

बिहार में 243 विधायक हैं. एक विधायक के वोट का मूल्य 173 है. 243 विधायकों के वोट का कुल मूल्य 42,039 है. छत्तीसगढ़ में 90 विधायक हैं. एक विधायक के वोट का मूल्य 129 है. इन विधायकों का कुल मत 11,610 हो जाता है. गोवा के विधायकों के वोट का मूल्य 800 है, क्योंकि यहां के एक विधायक का वोट का मूल्य 20 है और यहां 40 विधायक हैं.

राष्ट्रपति चुनाव 2022   
राज्य/संघ राज्य क्षेत्र का नामविधानसभा सीटों की संख्याविधानसभा सदस्य के मत का मूल्यराज्य के मतों का कुल मूल्य
आंध्रप्रदेश175159“27825″
अरुणाचल प्रदेश608480
असम126116“14616″
बिहार243173“42039″
छत्तीसगढ़90129“11610″
गोवा4020800
गुजरात182147“26754″
हरियाणा90112“10080″
हिमाचल प्रदेश6851“3468″
झारखंड81176“14256″
कर्नाटक224131“29344″
केरल140152“21280″
मध्यप्रदेश230131“30130″
महाराष्ट्र288175“50400″
मणिपुर6018“1080″
मेघालय6017“1020″
मिजोरम408320
नगालैंड609540
ओड़िशा147149“21903″
पंजाब117116“13572″
राजस्थान200129“25800″
सिक्किम327224
तमिलनाडु234176“41184″
तेलंगाना119132“15708″
त्रिपुरा6026“1560″
उत्तराखंड7064“4480″
उत्तर प्रदेश403208“83824″
पश्चिम बंगाल294151“44394″
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली7058“4060″
पुडुचेरी संघ राज्य क्षेत्र3016480
कुल4033 “543231″

हरियाणा के एक विधायक के वोट का मूल्य 112

गुजरात में कुल 182 विधायक हैं. यहां के एक विधायक के वोट का मूल्य 147 है. इस तरह कुल मत 26,754 हो जाते हैं. 90 विधानसभा सीटों वाले राज्य हरियाणा में एक विधायक के वोट का मूल्य 112 है. कुल मत 10,080 है. हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटें हैं. एक विधायक के वोट का मूल्य 51 है. सभी विधायकों के वोट का मूल्य 3,468 है.

Also Read: Presidential Election 2022: 16वें राष्ट्रपति के चुनाव की अधिसूचना जारी, 18 जुलाई को होगा मतदान
कई बड़े राज्यों से ज्यादा है झारखंड के विधायक के वोट का मूल्य

झारखंड के 81 विधायकों के मत का कुल मूल्य 14,256 है, क्योंकि यहां एक विधायक के वोट का मूल्य 176 है. 224 विधायकों वाले कर्नाटक के एक विधायक के वोट का मूल्य 131 है और इस तरह यहां के विधायकों के वोट का कुल मूल्य 29,344 हो जाता है. अब बात केरल की करते हैं. केरल की 140 सीट वाली विधानसभा के एक सदस्य के मत का मूल्य 152 है. इस तरह सभी विधायकों के वोट का मूल्य 21,280 हो गया है.

मध्यप्रदेश के एक विधायक के वोट का मूल्य 131

मध्यप्रदेश की बात करें, तो यहां कुल 230 विधायक चुने जाते हैं. एक विधायक के वोट का मूल्य 131 होता है. 131 को 230 से गुणा करते हैं, तो 30,130 हो जाता है. यही इन विधायकों के वोट का मूल्य होता है. महाराष्ट्र में 288 सदस्यों वाली विधानसभा के एक सदस्य के वोट का मूल्य 175 है. यहां कुल मतों का मूल्य 50,400 है.

मणिपुर के विधायक के वोट का मूल्य सिर्फ 18

अब कुछ छोटे राज्यों की बात करते हैं. 60 विधानसभा सीटों वाले मणिपुर के एक विधायक के वोट का मूल्य 18 है. इस तरह मणिपुर के सभी विधायकों के वोट का मूल्य 1,080 है. इतनी ही सीटों वाले मेघालय के एक विधायक के वोट का मूल्य 17 है. कुल मतों का मूल्य 1,020 है. 40 सीटों वाले मिजोरम राज्य के विधायक का वोट मूल्य 8 है, जबकि सभी विधायकों के वोट का मूल्य 320 हो गया. नगालैंड में 60 विधायक हैं और एक विधायक के वोट का मूल्य 9 है. कुल वोट 540 हैं.

Also Read: राष्ट्रपति चुनाव के लिए 13 जुलाई को पटना आयेगा बैलेट पेपर, राजद विधायक अनंत सिंह के वोट को लेकर संशय
ओड़िशा में 147 विधायकों के वोट का मूल्य 21,903

ओड़िशा में कुल 147 विधानसभा हैं. एक विधानसभा के सदस्य के वोट का मूल्य 149 है, जिसे विधायकों की संख्या से गुणा करें, तो 21,903 हो जाता है. अब बात पंजाब की. पंजाब में 117 विधायक हैं और एक विधायक के वोट का मूल्य 116 है. कुल वोट की बात करें, तो यह 13,572 हो जाता है.

राजस्थान के 200 विधायक करते हैं मतदान

राजस्थान में कुल 200 विधायक हैं. एक विधायक के वोट का मूल्य 129 है. राजस्थान का कुल मत 25,800 है. सिक्किम के 32 विधायकों में प्रत्येक के वोट का मूल्य 7 है. यहां के सभी विधायकों के वोट का मूल्य 224 बैठता है. तमिलनाडु के 234 सदस्यीय विधानसभा के प्रत्येक सदस्य के वोट का मूल्य 176 है. इस तरह राज्य के सभी विधायकों के वोट का मूल्य 41,184 हो जाता है.

तेलंगाना के 119 विधायकों के वोट का मूल्य 15,708

तेलंगाना विधानसभा में कुल 119 सदस्य हैं. एक-एक विधायक के वोट का मूल्य 132 है. सभी विधायकों के वोट का कुल मूल्य 15,708 है. त्रिपुरा के 60 विधायकों में से प्रत्येक के वोट का मूल्य 26 है. सभी विधायकों के मतों का कुल मूल्य 1,560 है. उत्तराखंड में 60 विधायक हैं. एक विधायक के वोट का मूल्य 64 है. सभी विधायकों के मतों का कुल मूल्य 4,480 है.

पश्चिम बंगाल में एक विधायक के वोट का मूल्य 151

पश्चिम बंगाल में 294 विधायक चुने जाते हैं. इनमें से प्रत्येक के वोट का मूल्य 151 होता है. इस तरह पश्चिम बंगाल के 294 विधायकों के मतों का कुल मूल्य 44,394 है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में 70 विधायक हैं. एक-एक विधायक के वोट का मूल्य 58 है. इस तरह दिल्ली से राष्ट्रपति चुनाव में कुल 4,060 वोट पड़ते हैं. पुडुचेरी संघ राज्य क्षेत्र से 30 विधायक चुने जाते हैं. इनके वोट का कुल मूल्य 480 है, क्योंकि प्रत्येक विधायक के मत का मूल्य 16 है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें