18.1 C
Ranchi
Sunday, February 23, 2025 | 08:37 am
18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

UP News: प्रतापगढ़ में बेकाबू कार ने महिला को रौंद, आक्रोशित भीड़ ने किया पुलिस पर पथराव, DSP घायल

Advertisement

प्रतापगढ़ में तेज रफ्तार कार ने महिला को रौंद दिया. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गए. उन्होंने आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दी. घटना की सूचना पर डीएसपी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. मगर आक्रोशित लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रतापगढ़ में लालगंज कोतवाली इलाके के कटरा नहर के पास गुरुवार देर शाम तेज रफ्तार कार ने महिला को रौंद दिया. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गए. उन्होंने आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दी.घटना की सूचना पर डीएसपी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने लोगों को समझाने की कोशिश की. मगर आक्रोशित लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया. इसमें डीएसपी समेत कई पुलिसकर्मी घालय हो गए. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने भागकर जान बचाई. दरअसल, कटरा दुग्धा गांव निवासी कृपाला पटेल दवा लेने जा रही थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार वैगनआर कार ने उन्हें रौंद दिया. उनकी मौके पर मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पुलिस ने परिजनों की बिना इंतजार किए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाने की तैयारी शुरू कर दी थी. इसकी भनक जब परिजनों और ग्रामीणों को हुई तो उनमें आक्रोश उत्पन्न हो गया. नाराज ग्रामीणों ने पुलिस से शव को घटनास्थल पर ले आने की मांग की. इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया.

Also Read: UP: अमरोहा में पत्नी की हत्या कर खुद को मारी गोली, कमरे का नजारा देख लोग हुए हैरान, दरवाजा तोड़कर निकाले गए शव
घायल पुलिसकर्मियों का चल रहा इलाज

हंगामे की सूचना पाकर लालगंज के सीओ यानी डीएसपी विनोद सोनकर समेत भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया. इसके बाद मौके पर मौजूद भीड़ आक्रोशित हो उठी. पहले पुलिस के साथ झड़प की गई. फिर देखते ही देखते पथराव कर दिया गया. पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है. इसमें पुलिसकर्मी बचकर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. पत्थरबाजी में सीओ विनोद सोनकर समेत कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. सभी को इलाज के लिए पास के सीएचसी केंद्र में भर्ती कराया गया है.

गाड़ी और ड्राइवर गिरफ्तार- एसीपी संजय राय

वहीं पथराव की सूचना पाकर मौके पर कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. इसके बाद पुलिस फोर्स ने हल्का बल प्रयोग करते हुए ग्रामीणों को खदेड़ दिया. इलाके में कई थानों को पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. वहीं एसीपी संजय राय ने कहा कि बुजुर्ग महिला की मौत हुई है. गाड़ी और ड्राइवर दोनों को गिरफ्तार किया गया है. बुजुर्ग महिला के परिजन आक्रोशित हुए थे. उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया गया है. पथराव में कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. उनका उपचार किया जा रहा है. बुजुर्ग महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है. बता दें कि मृतक महिला कृपाला की 6 बेटियां और एक बेटा है. उसकी तीन बेटियां अभी तक अविवाहित हैं. वहीं एक अनमैरिड बेटी मनोरोगी है. वह कृपाला के साथ ही रहती है. वहीं प्रभारी निरीक्षक अवन दीक्षित का कहना है कि तहरीर पर आरोपी चालक के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें