21.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 12:01 pm
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता में, सड़क से नदी तक कोलकाता पुलिस के 1500 जवान और अधिकारी तैनात

Advertisement

कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) शुभंकर सिन्हा सरकार ने बताया कि सुरक्षा पर निगरानी के लिए पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त कंट्रोल रूम बनाया गया है. शुक्रवार को वह खुद कंट्रोल रूम से सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कोलकाता के दौरे पर रहेंगे. उनकी यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के लिए महानगर की सड़कों पर कोलकाता पुलिस की ओर से 1,500 पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है. दो अपर पुलिस आयुक्त (एसीपी) और 14 डिप्टी कमिश्नर (डीसी) रैंक के अधिकारी सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे हैं.

- Advertisement -

पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त कंट्रोल रूम बना

लालबाजार में कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) शुभंकर सिन्हा सरकार ने बताया कि सुरक्षा पर निगरानी के लिए पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त कंट्रोल रूम बनाया गया है. शुक्रवार को वह खुद कंट्रोल रूम से सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे. इसके अलावा स्ट्रैंड रोड से लेकर हावड़ा ब्रिज और नौसेना मुख्यालय आइएनएस तक हर चौराहे पर इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी मुस्तैद रहेंगे.

इन सड़कों पर यातायात रहेगी बाधित

सुबह 10 बजे से लेकर अगले दो घंटे तक आरसीटीसी हेलीपैड ग्राउंड, फरलॉन्ग गेट, खिदिरपुर रोड, जेंसन एंड निकोल्सन आइलैंड, रेडरोड, आरआर एवेन्यू, एआइआर, ऑकलैंड रोड, स्ट्रैंड रोड, हावड़ा ब्रिज पर ट्रैफिक सेवाएं बाधित रहेंगी. इसके अलावा हावड़ा ब्रिज से लेकर स्ट्रैंड रोड, कमिश्नरेट रोड, क्लाइड रो, नेपियर रोड एवं नेवी हाउस तक शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे तक ट्रैफिक सेवाएं ठप रहेंगी. इसके अलावा दोपहर 12.30 बजे से लेकर अपराह्न तीन बजे तक नेपियर रोड, क्लाइड रो, सेंट जॉर्जेस गेट रोड, हेस्टिंग्स क्रॉसिंग, घोड़ापास, 11 फॉरलांग गेट से लेकर आरसीटीसी रोड तक ट्रेफिक सेवाएं बाधित रहेंगी.

Also Read: एसपीजी के कब्जे में हावड़ा स्टेशन का न्यू कॉम्प्लेक्स, तीन प्लेटफॉर्म के चारों ओर बैरिकेडिंग की गयी
इन वैकल्पिक मार्गों का कर सकते हैं इस्तेमाल

शुक्रवार सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक वैकल्पिक मार्ग के तौर पर आम जनता सेकेंड हुगली ब्रिज, जिसे विद्यासागर सेतु के नाम से भी जाना जाता है के अलावा जवाहर लाल नेहरू रोड, सेंट्रल एवेन्यू, बेंटिक स्ट्रीट, रवींद्र सरणी, एजेसी बोस रोड व एपीसी रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन रास्तों पर यातायात सेवा सामान्य रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गयी है.

आरसीटीसी ग्राउंड के बाहर की सुरक्षा में तैनात रहेंगे डीसी साइबर

लालबाजार से जुड़े सूत्र बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से आरसीटीसी हेलीपैड ग्राउंड में आयेंगे. उसके बाहर सुरक्षा की जिम्मेदारी डीसी (साइबर क्राइम) अतुल वी संभालेंगे. वहां तैनात पुलिसकर्मी आइपीएस अतुल वी के नेतृत्व में सुरक्षा करेंगे.

नेवी हाउस के निकट डीसी-एसएसडी संभालेंगे सुरक्षा

लालबाजार के उच्चाधिकारियों के मुताबिक हावड़ा से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री का काफिला आइएनएस नेवी हाउस पहुंचेगा. वहां के आसपास की सड़कों की सुरक्षा की जिम्मेदारी डीसी (एसएसडी) सूर्य प्रताप यादव पर होगी. उनके नेतृत्व में असिस्टेंट कमिश्नर और इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी तैनात रहेंगे.

Also Read: PM Modi in Bengal: पीएम मोदी बंगाल में, दो घंटे के लिए हावड़ा ब्रिज पर आवागमन बंद
डीसी पोर्ट के नेतृत्व में हुगली नदी में भी गश्ती पुलिस

कोलकाता पुलिस के सूत्रों की मानें तो शुक्रवार सुबह से ही हुगली नदी में रिवर ट्रैफिक पुलिस की टीम डीसी पोर्ट जफर अजमल किदवई की निगरानी में गश्त लगायेगी. हर टीम में चार पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे. विद्यासागर सेतु से लेकर हावड़ा ब्रिज होते हुए शोभाबाजार घाट तक रिवर ट्रैफिक पुलिस की टीम पुलिस बोट से नदी में गश्त लगायेगी. सुबह आठ बजे से अपराह्न चार बजे तक रिवर ट्रैफिक पुलिस की विशेष टीम नदी में गश्त करेगी. लालबाजार के उच्चाधिकारियों के मुताबिक, समय व जरूरत के हिसाब से सुरक्षा में फेरबदल किया जा सकता है.

रिपोर्ट- विकास गुप्ता, कोलकाता

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें