![गर्लफ्रेंड के साथ बना रहे हैं राजस्थान घूमने का प्लान तो Irctc ने लॉन्च किया है स्पेशल टूर पैकेज, जानें किराया 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/388b0089-053a-499b-bb44-723ac47d78c5/ra__1_.jpg)
IRCTC Rajasthan Tour Package: भारतीय रेलवे यानी आईआरसीटीसी आए दिन पर्यटकों के लिए शानदार पैकेज लॉन्च करता रहता है. अगर आप राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक बार फिर IRCTC एक बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें आपको राजस्थान के फेमस जगहों पर घूमाया जाएगा, आइए जानते हैं इस टूर पैकेज की पूरी डिटेल के बारे में विस्तार से.
![गर्लफ्रेंड के साथ बना रहे हैं राजस्थान घूमने का प्लान तो Irctc ने लॉन्च किया है स्पेशल टूर पैकेज, जानें किराया 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/fce6b0f6-a5e9-418d-a9c1-e21784b0af2d/la__1_.jpg)
IRCTC राजस्थान टूर पैकेज
वैसे तो सर्दियों के मौसम में राजस्थान घूमने के लिए सबसे बेस्ट मौसम माना गया है. आईआरसीटीसी ने राजस्थान के लिए Royal Rajasthan Ex Bhopal टूर पैकेज लॉनच किया है. जिसमें आपको राजस्थान की यात्रा करने का मौका मिलेगा.
![गर्लफ्रेंड के साथ बना रहे हैं राजस्थान घूमने का प्लान तो Irctc ने लॉन्च किया है स्पेशल टूर पैकेज, जानें किराया 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/4514e3c5-7649-4945-b108-7f25537a3df5/kl__1_.jpg)
राजस्थान टूर पैकेज की शुरुआत
गौरतलब है कि राजस्थान टूर पैकेज की शुरुआत 6 दिसंबर 2023 से है. इस पैकेज में 9 दिन और 8 दिन आपको पूरा राजस्थान घूमाया जाएगा. इसमें आपको बीमा, टूर गाइड, नाश्ते और रात के खाने की भी सुविधा होगी.
Also Read: Karva Chauth 2023: करवा चौथ पर पत्नी को करना है खुश, तो घूमा ले आएं भारत के मिनी स्विट्जरलैंड![गर्लफ्रेंड के साथ बना रहे हैं राजस्थान घूमने का प्लान तो Irctc ने लॉन्च किया है स्पेशल टूर पैकेज, जानें किराया 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/d56b9ae6-6dd7-494b-898e-281c3a2aeb31/lj__1_.jpg)
राजस्थान में कहां घूमाया जाएगा?
आईआरसीटीसी के इस पैकेज में आपको राजस्थान, फतेहपुर सीकरी, जयपुर, बीकानेर, जयसलमेर, जोधपुर और उदयपुर घूमाया जाएगा.
![गर्लफ्रेंड के साथ बना रहे हैं राजस्थान घूमने का प्लान तो Irctc ने लॉन्च किया है स्पेशल टूर पैकेज, जानें किराया 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/f0f39b26-4f45-46a6-94c7-d764e7db183a/op__1_.jpg)
टूर पैकेज का किराया
आप अगर राजस्थान के इस टूर पैकेज में अकेले घूमने जा रहे हैं तो आपको 58 हजार 500 रुपये देना होगा. अगर दो लोग इस ट्रिप पर जा रहे हैं तो प्रति व्यक्ति 42 हजार 900 रुपये देना होगा और एक साथ तीन लोग जा रहे हैं तो प्रति व्यक्ति 40 हजार 200 रुपये देना होगा.
Also Read: Karva Chauth 2023: पीरियड्स में क्या रख सकते हैं करवा चौथ का व्रत, जानिए कैसे करें पूजा