![Photos: वैलेंटाइन डे के मौके पर पार्टनर संग घूम आएं इन रोमांटिक जगहों पर, देखें लिस्ट 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/4634f7ca-b6f1-4ff7-a0a2-30187ce7e4d7/aa__1_.jpg)
Valentine’s Day: वैलेंटाइन डे करीब है. ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में उन जगहों के बारे में बताएंगे. जहां आप घूमने जा सकते हैं.
![Photos: वैलेंटाइन डे के मौके पर पार्टनर संग घूम आएं इन रोमांटिक जगहों पर, देखें लिस्ट 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/03e0c075-4a6c-480e-9816-27c0e554a379/___1_.jpg)
वैलेंटाइन डे प्रति वर्ष 14 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने प्रेमी, प्रेमिका या जीवनसाथी के साथ अपने प्यार का अहसास कराते हैं. इस दिन को और भी शानदार बनाने के लिए आप केरल घूमने का प्लान बना सकते हैं. यहां की हसीन वादियां आपको खुश कर देंगी.
Also Read: Mumbai Tourist Places: मुंबई में घूमने के लिए ये हैं टॉप 6 जगहें![Photos: वैलेंटाइन डे के मौके पर पार्टनर संग घूम आएं इन रोमांटिक जगहों पर, देखें लिस्ट 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/77fd1dfe-7ef6-4410-8cb5-0a9c16e68938/dbac18c2-f695-4060-944f-d12afcbc8dae.jpg)
अगर आप अपने पर्टनर के साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए बेस्ट जगह तलाश रहे हैं तो सिक्किम जा सकते हैं. यह एक बेहद खूबसूरत राज्य है. यहां की प्राकृतिक सौंदर्य, ऊंचे पर्वत और शानदार दृश्य पर्यटकों के बीच काफी प्रसिद्ध है. यहां घूमने के लिए गंगटोक, त्सोमो झील और पेलिंग जैसे कई बेहतरीन जगहे हैं.
Also Read: IRCTC ने लॉन्च किया है चेन्नई से दुबई के लिए टूर पैकेज, 5 दिन मिलेगा घूमने का मौका, जानें बुकिंग डिटेल्स![Photos: वैलेंटाइन डे के मौके पर पार्टनर संग घूम आएं इन रोमांटिक जगहों पर, देखें लिस्ट 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/4e88287a-b5a9-42fe-bc25-3ac96eaeee72/high__1_.jpg)
वैलेंटाइन डे के मौके पर आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ उत्तराखंड के मौजूद औली घूमने के लिए जा सकते हैं. फरवरी के महीने में यहां की चोटियां पूरी तरह से बर्फ से ढक जाती हैं.
Also Read: ठंड, बर्फ और घूमने का आनंद लेना है तो यहां के लिए बना सकते हैं प्लान, जानें कौन सी जगह सबसे अच्छी![Photos: वैलेंटाइन डे के मौके पर पार्टनर संग घूम आएं इन रोमांटिक जगहों पर, देखें लिस्ट 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/49af1afb-246f-4dbf-bf29-af44b8b21162/____1_.jpg)
इस वैलेंटाइन डे के मौके पर आप अपने जीवनसाथी के संग गुजरात के कच्छ घूमने का प्लान बना सकते हैं. वैसे आपको बता दें ठंड के दिनों में यहां गर्मी होती है. यहां दूर-दूर से लोग घूमने के लिए आते हैं.
Also Read: IRCTC मार्च में दे रहा सस्ते में टूर करने का मौका, इतने हजार में करें गोवा घूमने का प्लान, जानें पूरी डिटेल्स