13.1 C
Ranchi
Sunday, February 16, 2025 | 03:01 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

पीलीभीत: भाजपा सांसद वरुण गांधी ने सत्तापक्ष को दिखाया आईना, बोले- जवाहरलाल नेहरू ने आलोचकों को दिया मौका

Advertisement

भाजपा सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर अपने नाना और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की तारीफ की है. उन्होंने इस तारीफ के जरिए सत्ता में रहकर लोगों की अनसुनी करने वालों को आईना दिखाया है. वरुण गांधी ने कहा कि पंडित नेहरू अपने आलोचकों को मौका देते थे, जबकि अब ऐसा नहीं है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bareilly: उत्तर प्रदेश की पीलीभीत लोकसभा से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने एक कार्यक्रम में पंडित जवाहरलाल नेहरू की जमकर तारीफ की. उन्होंने युवा उत्सव कार्यक्रम में कहा कि अब नेता सत्ता के नशे में मदहोश हैं. उन्हें आलोचना पसंद नहीं. वह आलोचना करने वालों का बड़ा नुकसान करते हैं. लेकिन, हमारे परनाना पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू ने आलोचकों को भी मौका दिया. उन्होंने एक आलोचक को लोकसभा का अध्यक्ष तक बना दिया.

नेहरू के फैसले से चौंक गए थे सरदार हुकम सिंह

सांसद वरुण गांधी ने कहा कि 1947 में पहली बार लोकसभा का गठन हुआ. उस वक्त मावलंकर जी लोकसभा के अध्यक्ष बने थे. लेकिन, कुछ समय के बाद उनका निधन हो गया. इसके बाद नेहरू ने तय किया कि वह सरदार हुकम सिंह को लोकसभा अध्यक्ष बनाएंगे.

वह छोटे दल “अकाली दल” के सदस्य थे. यह सुनकर सरदार हुकम सिंह भी चौंक गए. वह पंडित नेहरू के पास गए और बोले, ‘इसी लोकसभा में मैंने आपका विरोध किया, और आपकी आलोचना की है. आपको काफी कुछ कहा. इसके बाद भी आप हमें लोकसभा का अध्यक्ष बना रहे हैं. क्या यह सही बात है?. यह कोई मजाक तो नहीं.

Also Read: Aaj Ka Rashifal 27 May 2023 Video: मेष से लेकर मीन राशि, जानें किस पर मेहरबान होंगे शनि देव, आज का राशिफल

इस पर नेहरू ने कहा मेरे भाई, हमें आप जैसे लोगों की जरूरत है. उस समय देश में खूब नेहरु-नेहरु चल रहा था. बड़े पदों पर आप जैसे लोग भी रहने चाहिए, जो नेहरू जैसे शख्सियत को बुरा भला कहने की ताकत रखते हों. वरुण गांधी ने कहा कि इस लोकतांत्रिक प्रणाली से हमारा देश बना है. हमें कुछ ऐसा करना चाहिए, जो देश हित में हो.

कोरोना काल में निजी खर्च पर चलाई सांसद रसोई

सांसद ने कहा कि हमने कभी लीडर बनकर नहीं, बल्कि जनता का सेवक बनकर काम किया. कोरोना कॉल में खुद को खतरे में डालकर अपने निजी पैसों से लोगों की सेवा की. सांसद रसोई चलाकर लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था कराई, जिससे कोई भूखा नहीं रहे. उन्होंने कहा बड़ा आदमी वह होता है, जिसके साथ कोई छोटा महसूस न करे.

ईश्वर करता है मदद

वरुण गांधी ने कहा कि आप संसार के नियम का पालन करते हैं तो ईश्वर आपकी रक्षा करता है. सांसद ने पर्यावरण पर चिंता जताई. कहा कि हमें स्वस्थ पर्यावरण के लिए प्लास्टिक से दूर रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि फलदार पौधा लगाकर जन्मदिन मनाएं. युवाओं को अपने समय को सकारात्मक कार्य करने में लगाने की सलाह दी. लोगों की सेवा करें. इसके साथ ही रक्तदान करने की बात कही. गांव में एक तालाब को चुनकर उसकी सफाई करें.

नेता नहीं भाई की तरह रहूंगा साथ

युवा उत्सव कार्यक्रम के बाद सांसद वरुण गांधी ने बरखेड़ा क्षेत्र के ज्योहरा कल्याणपुर में बालाजी दरबार पर भंडारे का शुभारंभ किया. उन्होंने खुद लोगों को प्रसाद दिया. इसके बाद बरखेड़ा क्षेत्र के भीखमपुर उर्फ प्रानपुर, बीसलपुर क्षेत्र के कनगवां, मीतेपुर और गुजरानपुर में जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित किया.

उन्होंने कहा कि जहां भी आपको लगे मेरे नाम की वजह से आप का रास्ता साफ हो, वहां मेरी सारी ताकत आपके साथ हैं. मैं नेता नहीं एक भाई की तरह आपके साथ रहूंगा. बुजुर्गों, गरीबों, किसानों से कहा कि राजनीति और भ्रष्टाचार के कारण अगर किसी का आवास कट गया है या फिर अन्य किसी योजना से वंचित हुए हैं, तो जरूर बताएं.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें