15.2 C
Ranchi
Sunday, February 9, 2025 | 12:48 am
15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

करंट लगने से लाइनमैन की मौत पर लोगों का उतरा गुस्सा, शव के साथ घंटों रांची-पटना रोड किया जाम, मुआवजे की मांग की

Advertisement

Jharkhand News (झुमरीतिलैया, कोडरमा) : विद्युत कार्य के दौरान करंट लगने से गत दिन जान गंवाने वाले लाइनमैन के शव के साथ लोगों ने सोमवार को रांची-पटना रोड को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग परिजनों को उचित मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को नौकरी व पत्नी को पेंशन देने की मांग कर रहे थे. लोगों ने महतो आहर के पास करीब दो घंटे तक सड़क जाम रखा. इस वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम में फंसे लोग परेशान दिखे. जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, पर लोग सड़क से नहीं हटे. बाद में विद्युत विभाग के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे व मदद का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम हटा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand News (झुमरीतिलैया, कोडरमा) : विद्युत कार्य के दौरान करंट लगने से गत दिन जान गंवाने वाले लाइनमैन के शव के साथ लोगों ने सोमवार को रांची-पटना रोड को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग परिजनों को उचित मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को नौकरी व पत्नी को पेंशन देने की मांग कर रहे थे. लोगों ने महतो आहर के पास करीब दो घंटे तक सड़क जाम रखा. इस वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम में फंसे लोग परेशान दिखे. जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, पर लोग सड़क से नहीं हटे. बाद में विद्युत विभाग के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे व मदद का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम हटा.

- Advertisement -
Undefined
करंट लगने से लाइनमैन की मौत पर लोगों का उतरा गुस्सा, शव के साथ घंटों रांची-पटना रोड किया जाम, मुआवजे की मांग की 2

जानकारी के अनुसार, गझंडी रोड स्थित बालाजी फैक्ट्री के समीप 11 हजार फीडर में कार्य के दौरान लाइनमैन चंदवारा थाना क्षेत्र के बाराडीह निवासी 33 वर्षीय शंकर सिंह की मौत रविवार की दोपहर करंट लगने से घटनास्थल पर ही हो गयी थी. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था.

सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया. इसके बाद मृतक के परिजन व काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने शव के साथ सुबह 11 बजे महतो आहर के पास रांची-पटना रोड को जाम कर दिया. लोग परिजनों को उचित मुआवजा, नौकरी, पेंशन आदि की मांग कर रहे थे.

Also Read: Jharkhand Crime News : लातेहार के गनइखांड गोलीबारी मामले की एसपी ने CID जांच की अनुशंसा की, 5 ग्रामीणों के खिलाफ FIR दर्ज

जामस्थल पर मौजूद मृतक के भाई ने बताया कि विद्युत विभाग से विद्युत आपूर्ति बंद कराने के बाद उनका भाई पोल पर चढ़कर काम कर रहा था. इस दौरान विद्युत विभाग की लापरवाही से विद्युत सप्लाई चालू कर दिया गया, जिसके कारण उन्हें जोर का झटका लगा और पोल से नीचे गिर कर उनकी मौत हो गयी.

घटना के बाद से विद्युत विभाग के पदाधिकारियों ने अब तक हमारी सुध नहीं ली है. इसी बात को लेकर मृतक के परिजन व ग्रामीणों में आक्रोश है. जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग की आउटसोर्सिंग कंपनी पीकेपी के प्रतिनिधि ने कंपनी के द्वारा बीमा राशि करीब पांच लाख व उनकी पत्नी को आजीवन पेंशन देने की बात कही. इसके बाद भी आक्रोशित ग्रामीण विद्युत विभाग से मृतक के पत्नी को नौकरी और मुआवजे की मांग पर अड़े रहे.

जाम से सड़क पर लगी वाहनों की लंबी कतार देख तिलैया व चंदवारा थाना की पुलिस भी पहुंची. सीओ अनिल कुमार ने भी मृतक के परिजनों और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. परिजनों का कहना था कि मृतक शंकर सिंह घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. उनकी तीन बेटी व दो बेटे हैं. इसके अलावा उनकी बहन के दो बच्चे का पालन-पोषण की जिम्मेदारी भी उन पर थी.

Also Read: Jagarnath Mahto Update News : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आने को लेकर रिम्स और चेन्नई MGM के डाॅक्टर्स के बीच हुई चर्चा, आज लौटने की है संभावना

करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहने के बाद विद्युत विभाग के पदाधिकारी परिजनों से बात करने के लिए पहुंचे. बातचीत में मिले आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. जाम स्थल पर मृतक की पत्नी सुनीता देवी, माता बसंती देवी का रो-रोकर बुरा हाल था.

Posted By : Samir Ranjan.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें