![अक्षरा सिंह संग ब्रेकअप के बाद Pawan Singh ने उन्हें किया था फोन, बोले- ऐसी कौन सी गलती हुई कि आपने... 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/f5223c44-50d6-468e-80d5-51ed5abbe205/WhatsApp_Image_2024_01_11_at_3_59_57_PM__3_.jpeg)
अक्षरा सिंह और पवन सिंह की जोड़ी को किसी पहचान की जरुरत नहीं है. दोनों स्टार्स ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. जिसके दर्शकों ने खूब पसंद किया. हालांकि अब ये कपल एक साथ नहीं है, क्योंकि कुछ सालों पहले उनका ब्रेकअप हो गया था.
![अक्षरा सिंह संग ब्रेकअप के बाद Pawan Singh ने उन्हें किया था फोन, बोले- ऐसी कौन सी गलती हुई कि आपने... 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/629ee792-5e0c-4f52-b55b-73fec5c32def/WhatsApp_Image_2024_01_11_at_3_59_58_PM.jpeg)
ये ब्रेकअप इतना बदसूरत था कि अक्षरा ने एक्टर पर कई तरह के आरोप लगाए थे. जिसमें उन्हें मारना, दूसरे लोगों के साथ काम करने से मना करना शामिल था. माना जाता है कि अक्षरा सिंह पवन सिंह से बेहद ही ज्यादा प्यार करती थी और उनसे ब्रेक अप के बाद वो बिखर सी गई थी.
![अक्षरा सिंह संग ब्रेकअप के बाद Pawan Singh ने उन्हें किया था फोन, बोले- ऐसी कौन सी गलती हुई कि आपने... 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/1fea2b1f-f914-4029-a48f-2f6fb792cb3a/WhatsApp_Image_2024_01_11_at_3_59_57_PM__2_.jpeg)
हाल ही में एक इंटरव्यू में अक्षरा सिंह ने सालों बाद पवन सिंह के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि अलग होने के बाद उन्हें पवन सिंह का फोन आया था.
![अक्षरा सिंह संग ब्रेकअप के बाद Pawan Singh ने उन्हें किया था फोन, बोले- ऐसी कौन सी गलती हुई कि आपने... 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/40079fba-f7dc-431f-b93f-7dc126037cd8/WhatsApp_Image_2024_01_11_at_3_59_57_PM__1_.jpeg)
अक्षरा सिंह ने शुभांकर मिश्रा संग बातचीत में कहा कि उन्हें एक बार पवन सिंह का फोन आया था. जिसमें उन्होंने पूछा कि “ऐसी कौन सी गलती हो गई जिससे सबकुछ इतना खराब हो गया?
![अक्षरा सिंह संग ब्रेकअप के बाद Pawan Singh ने उन्हें किया था फोन, बोले- ऐसी कौन सी गलती हुई कि आपने... 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/e9e92c2d-0b20-4341-b5d2-47133f2084cb/WhatsApp_Image_2024_01_11_at_3_59_57_PM.jpeg)
इसपर अक्षरा सिंह ने कहा कि मैंने उन्हें कुछ भी कहना उचित नहीं समझा. अक्षरा की बातचीत से ये पुष्टि हो चुकी है कि अब कभी भी पवन सिंह और अक्षरा सिंह एक साथ नजर नहीं आएंगे.
![अक्षरा सिंह संग ब्रेकअप के बाद Pawan Singh ने उन्हें किया था फोन, बोले- ऐसी कौन सी गलती हुई कि आपने... 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/379cd0f2-b59b-403e-8a40-cd46731f9e5f/bhojpuri_news.jpg)
अक्षरा सिंह ने सालों बाद अपने और पवन सिंह के रिश्ते के बारे में बातचीत की, इससे पहले कभी भी अक्षरा पवन सिंह के बारे में बात करना पसंद नहीं करती थी.
![अक्षरा सिंह संग ब्रेकअप के बाद Pawan Singh ने उन्हें किया था फोन, बोले- ऐसी कौन सी गलती हुई कि आपने... 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/e8bc73f5-d7d0-4130-a3db-acff3f223d2d/pawan_singh_akshara_singh.jpg)
अक्षरा सिंह ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो आगे कभी भी पवन सिंह के साथ काम करती नजर नहीं आएंगी. अक्षरा ने सलमान और ऐश्वर्या का उदाहरण देते हुए कहा कि ”जैसे वो दोनों कभी साथ में वापस नहीं आए वैसे हम दोनों भी कभी नहीं आएंगे.”
![अक्षरा सिंह संग ब्रेकअप के बाद Pawan Singh ने उन्हें किया था फोन, बोले- ऐसी कौन सी गलती हुई कि आपने... 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/8a0304c0-159d-4605-8cb0-f4542f801052/WhatsApp_Image_2022_10_04_at_16_53_19.jpeg)
अक्षरा सिंह और पवन सिंह ने एक साथ कई बेहतरीन फिल्में की हैं और उन्में से कई बड़ी हिट्स भी रही हैं. 2017 में दोनों की आई फिल्म ‘सत्या’ ने 25 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की थी और ये फिल्म उस वक्त की एक बड़ी हिट बनी थी.
पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी ने ‘त्रिदेव’, ‘बनारस वाली’, ‘सरकार राज’, ‘तबादला’ , ‘धड़कन’, ‘मां तुझे सलाम’ जैसी कई बेमिसाल फिल्में की हैं और इन दोनों की जोड़ी ने एक साथ कई हिट म्यूजिक एल्बम भी दिए हैं.
Also Read: पवन सिंह संग फिर से भोजपुरी फिल्मों में काम करने पर अक्षरा सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ब्रेकअप के बाद फोन…