![पंकज त्रिपाठी के हैं बड़े फैन, तो अभी देखें उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्में, लिस्ट में गैंग्स ऑफ वासेपुर शामिल 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-09/6f7afaad-3ff5-4533-8646-11a94f44169d/pt.jpg)
पंकज त्रिपाठी वर्तमान में बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं. उन्होंने अब तक कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज दी हैं. उनकी मेहनत की वजह से उन्हें कई अवार्ड्स मिले हैं, जिसमें दो नेशनल अवार्ड भी शामिल हैं. हाल ही में उनकी फिल्म मैं अटल हूं रिलीज हुई है जिसमें वो अटल बिहारी वाजपई के किरदार में नजर आ रहे हैं. ऐसे में आइए देखते हैं कौन सी हैं उनकी कुछ अन्य फिल्में जिसे आप एंजॉय कर सकते हैं.
![पंकज त्रिपाठी के हैं बड़े फैन, तो अभी देखें उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्में, लिस्ट में गैंग्स ऑफ वासेपुर शामिल 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/c059cf20-132d-4d77-b734-0f72370fd1e1/main_atal_hoon.jpg)
मैं अटल हूं
अटल बिहारी वाजपई की जीवनी पर आधारित ”मैं अटल हूं” एक बेहतरीन फिल्म है. जिसमें पंकज त्रिपाठी अटल बिहारी वाजपई के किरदार को निभा रहे हैं. ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और लोगों को इसमें पंकज त्रिपाठी के एक्टिंग खूब भा रही है.
मिमी
पंकज त्रिपाठी, कृति सेनन स्टारर ”मिमी” राजेश भाटिया द्वारा निर्देशित एक बेहतरीन फिल्म है जो मिमी नाम की एक लड़की पर आधारित है, जो जीवन में कुछ बड़ा हासिल करना चाहती है. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने काफी बढ़िया अभिनय किया है. इसे आप नेटफ्लिकस पर देख सकते हैं.
![पंकज त्रिपाठी के हैं बड़े फैन, तो अभी देखें उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्में, लिस्ट में गैंग्स ऑफ वासेपुर शामिल 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/6f1febbb-3457-4835-aa47-136095be7535/gangsofwasssse.jpg)
गैंग्स ऑफ वासेपुर
साल 2012 में रिलीज हुई अनुराग कश्यप की निर्देशित ”गैंग्स ऑफ वासेपुर” सच्ची घटनाओं पर आधारित एक बेहतरीन क्राइम ड्रामा है, जिसमें पंकज त्रिपाठी के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी , मनोज बाजपाई जैसे दिग्गज कलाकार मौजूद हैं. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
![पंकज त्रिपाठी के हैं बड़े फैन, तो अभी देखें उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्में, लिस्ट में गैंग्स ऑफ वासेपुर शामिल 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/prabhatkhabar/import/2015/7/2015_7$largeimg224_Jul_2015_144612043.jpg)
मसान
नीरज घयवान की ”मसान” साल 2015 की एक बेहतरीन रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें पंकज त्रिपाठी के साथ विक्की कौशल, रिचा चढ्ढा, और संजय मिश्रा जैसे एक्टर्स मौजूद हैं. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
![पंकज त्रिपाठी के हैं बड़े फैन, तो अभी देखें उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्में, लिस्ट में गैंग्स ऑफ वासेपुर शामिल 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/a4347dca-72d1-4ecf-b6b0-e254c572e993/barelikibarfi11.jpg)
बरेली की बर्फी
पंकज त्रिपाठी, राजकुमार राव, कृति सेनन और आयुष्मान खुर्राना स्टारर ”बरेली की बर्फी” एक बेहतरीन रोमांटिक कॉमेडी है जिसमें पंकज त्रिपाठी ने एक छोटा लेकिन बड़ा ही मजेदार किरदार निभाया है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
![पंकज त्रिपाठी के हैं बड़े फैन, तो अभी देखें उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्में, लिस्ट में गैंग्स ऑफ वासेपुर शामिल 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/d81ce6f6-e589-49c7-9b42-4fc4cde132ed/super_30.jpg)
सुपर 30
2019 में आई विकास बहल द्वारा निर्देशित ”सुपर 30” एक ऐसे इंसान की कहानी है जो गरीब बच्चों को फ्री में पढ़ाने का प्रण लेता है. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, रितिक रौशन और मृणाल ठाकुर लीड रोल में मौजूद हैं. इसे आप डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
![पंकज त्रिपाठी के हैं बड़े फैन, तो अभी देखें उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्में, लिस्ट में गैंग्स ऑफ वासेपुर शामिल 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/f582d2ae-ccc7-4788-b76b-4fc223c5cdad/stree_2.jpg)
स्त्री
2018 में रिलीज हुई ”स्त्री” एक बेहतरीन हॉरर कॉमेडी है जिसमें श्रद्धा कपूर , राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी लीड रोल में मौजूद हैं. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी की कॉमिक टाइमिंग कमाल की है. इसे आप डिजनी प्लस होटस्टार पर देख सकते हैं.
![पंकज त्रिपाठी के हैं बड़े फैन, तो अभी देखें उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्में, लिस्ट में गैंग्स ऑफ वासेपुर शामिल 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/1d09f749-ef26-411f-9a1c-3a69561d0c9d/WhatsApp_Image_2023_08_10_at_3_17_49_PM.jpeg)
Omg 2
2023 में रिलीज हुई अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर ”ओएमजी 2” एक बेहतरीन मूवी थी जिसमें भारत की एजुकेशन सिस्टम को जिस बदलाव के जरुरत है. उसके बारे में दिखाया गया था. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
रिपोर्ट-पुष्पांजलि
Also Read: Main Atal Hoon Review: अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देती इस बायोपिक फिल्म में शानदार हैं पंकज त्रिपाठी