Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व परंपरागत ढंग से गोरखपुर में मना रहे हैं. सीएम योगी आज गोरक्ष पीठाधीश्वर के रूप में नजर आएं. योगी आदित्यनाथ ने विधि विधान के साथ भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कर उनकी उपासना किया. इस दौरान मंदिर की प्रधान पुजारी कमलनाथ सहित कई पुजारियों ने रुद्राभिषेक की पूजा कराई.
![Gorakhpur: हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा शिवालय, सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक, कई मंदिर में करेंगे दर्शन 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/df9a2ed1-ef2f-4a8c-ba67-555521ad069b/0db275f6-ab2a-476f-a1a9-e6af951c6e78.jpg)
गुरु गोरखनाथ शिव अवतारी हैं और आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिवोपासना का अनुष्ठान भी नाथ परंपरा का अपरिहार्य अभिन्न अंग है. मुख्यमंत्री योगी गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद प्रातः 11:00 बजे गोरखपुर के अंधियारी बाग स्थित मानसरोवर मंदिर पर जाएंगे. वहां से मुख्यमंत्री राजघाट स्थित मुक्तेश्वर नाथ मंदिर और गिरधरगंज स्थित महादेव झारखंडी मंदिर में भगवान शंकर का दर्शन पूजन अर्चन करेंगे. वहां की व्यवस्थाओं का भी जायजा लेंगे.
![Gorakhpur: हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा शिवालय, सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक, कई मंदिर में करेंगे दर्शन 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/9ed837db-c4b2-4615-b916-6d8f727eeeb5/3b38cc68-400a-4a4a-9aa9-e13a25f22d40.jpg)
बताते चलें शुक्रवार की शाम को गोरखपुर के लगभग सभी शिवालय सज कर तैयार हो गए थे. शहर मे कई जगहों पर भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग की गई है. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी लगाया गया है. मंदिर में महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग रास्ते बनाए गए हैं. भीड़ वाली जगहों पर जिला प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी की जा रही है.
शिवालय में भोर से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. शिवालयों में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई है. शिवालयों में ओम नमः शिवाय, जय भोलेनाथ की जय कारे लग रहे हैं. मंदिर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए कई जगहों पर प्रसाद की भी व्यवस्था की गई है. मंदिर में श्रद्धालुओं की आने का सिलसिला देर रात तक चलता रहेगा.
रिपोर्ट–कुमार प्रदीप,गोरखपुर