15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 07:43 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

फ्लाइट से ट्रैवल करने के पहले जानें दुनिया का इकलौता फल, जिसे प्लेन में नहीं ले जा सकते पैसेंजर्स

Advertisement

Banned Items in Plane: कई ऐसी चीजें हैं, जिन्हें फ्लाइट में ले जाना पूरी तरह बैन होता है. इन्हीं में एक ऐसा फल भी है, जिसे आप रोजमर्रा में मजे से खाते हैं लेकिन आप इस फल को कभी भी प्लेन (Banned Fruit in Plane) में साथ नहीं ले जा सकते.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Banned Items in Plane:  फ्लाइट से ट्रैवल करना कई लोगों का सपना होता है, पहले के मुकाबले अब कई लोग फ्लाइट से जाना प्रेफर इसलिए करते हैं क्योंकि इससे समय की बचत भी होती है.  यूं तो लोग सफर में जाते हुए बहुत से चीज़े लेकर जाते है। कपड़ो से लेकर इलैक्ट्रिक चीज़े और यहां तक की सोना चांदी भी लेकर जाते है, लेकिन इसमें भी कुछ हदें रखी जाती है जो की कस्टम डिपार्टमेंट की तरफ से तय की जाती हैय. कई ऐसी चीजें हैं, जिन्हें फ्लाइट में ले जाना पूरी तरह बैन होता है. इन्हीं में एक ऐसा फल भी है, जिसे आप रोजमर्रा में मजे से खाते हैं लेकिन आप इस फल को कभी भी प्लेन (Banned Fruit in Plane) में साथ नहीं ले जा सकते. अगर कभी आपने ऐसी गलती की तो आपको लेने के देने भी पड़ सकते हैं. आइए बताते हैं कि वह फल कौन सा है.

- Advertisement -

ये फल को ले जाने पर है पाबंदी

नारियल वो फल है जो फ्लाइट में बैन है, आपको सुनकर ये अजीब लगे, पर ये सच है.  इस पर पाबंदी लगाने के पीछे वजह है सूखे नारियल का ज्वलनशील होगा। आप सूखा या साबुत दोनों ही नारियल अपने साथ फ्लाइट में नहीं ले जा सकते हैं। चूंकि कोई भी ज्वलनशील सामान फ्लाइट में नहीं जा सकता, ऐसे में नारियल पर भी पाबंदी लागू होती है।   यानी इसमें आग लगने से प्लेन क्रैश भी हो सकता है. यही नहीं सड़ने और फफूंदी लगने के डर से साबुत नारियल को भी प्लेन में साथ ले जाने की अनुमति नहीं दी जाती.

फ्लाइट में नहीं ले जा सकते ये चीजें

  • फ्लाइट में किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ जैसे दारू ,सिगरेट ,तंबाकू ,गांजा ,हीरोइन को ले जाना वर्जित है. यदि आप इन सामानों के साथ फ्लाइट में पकडे जाते हैं तो आपके खिलाफ कार्यवाही हो सकती है और आपको जेल भी जाना पड़ सकता है.

  • आप किसी भी प्रकार के हथियार जैसे बन्दुक ,गन लाइटर,पेलेट गन, पिस्तौल,गोला बारूद को अपने साथ फ्लाइट में नहीं ले जा सकते हैं. यदि आप ऐसे हथियार अपने साथ ले जाते हैं तो आपके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी और आपको गिरफ्तार किया जा सकता है.

  • किसी भी तरीके के धारदार चीजें जैसे क़तर ,लाइटर ,रेजर वाला ब्लेड ,मेटल वाली कैंची आदि शामिल हैं. इनको लेकर आप फ्लाइट में नहीं जा सकते हैं.

  • टीएसए नियमों के अनुसार यदि आप डोमेस्टिक फ्लाइट से यात्रा करते हैं तो आपको अपने केरी ऑन और चैक इन बैग में सिगरेट ले जाने की छूट होती है.

  • इंटरनेशनल फ्लाइट्स में सिगरेट और अन्य नशीले पदार्थों को ले जाना प्रतिबंध है.

  • आप फ्लाइट में ड्राई फ्रूट्स ,फ्रूट्स ,सलाद ले जा सकते हैं लेकिन अधिक तरल वाले भोजन को आप केवल कुछ मात्रा में यानी 100 मिलीलीटर के कंटेनर में ले जा सकेंगे.

आप फ्लाइट्स में सिक्योरिटी रेगुलेशन के अधीन केबिन बैगेज के रूप में निम्नलिखित वस्तुओं को अपने साथ ले जा सकते हैं –

  • लेडिज हैंड बैग (पर्स,हाथ का बैग )

  • छोटे बच्चे को ले जाने के लिए carrying basket

  • एक कैमरा ,दूरबीन

  • पढ़ने की वस्तु

  • बैसाखी ,व्हीलचेयर (दिव्यांगों के लिए )

  • छाता (फोल्डिंग टाइप)

  • बच्चे के लिए फ़ूड

  • ओवरकोट

  • एक कंबल

  • छोटे बच्चे की दूध पिलाने की बोतल (अगर बच्चा भी साथ में है तो)

  • दवाएं जैसे अस्थमा इनहेलर

  • लैपटॉप

  • सिख यात्रियों को 9 इंच (22.86 से.मी.) तक की लंबाई का कृपाण अपने साथ ले जा सकते हैं.

हवाई यात्रा /फ्लाइट में यात्री कितना सामान ले जा सकते हैं ?

हवाई यात्रा में आप अपने हैंड बैग में 7 से लेकर 14 किलोग्राम तक का सामान ले जा सकते हैं. चेक इन बैगेज 20 से 30 किलोग्राम या 32 किलोग्राम तक ले जा सकेंगे.

फाउंटेन पेन ले जाना है मना

आप लोगों को शायद ये जानकर हैरानी होगी कि फ्लाइट में फाउंटेन पेन ले जाना बिल्कुल मना है. अब आप बोलेंगे कि ये तो बहुत ही कॉमन चीज़ है आखिर इसे लेकर जाना क्यों मना है तो मैं आपको बता दूं कि प्लेन 40,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भरता है और वहां एयर प्रेशर काफी कम हो जाता है. ऐसे प्रेशर में कार्बन से बनी स्याही पेन की निब के पास आ जाती है और लीक होने लगती है. हां, बिना स्याही के पेन लेकर जाना हो तो अलग बात है, लेकिन फिर पेन का क्या काम.

ई-सिगरेट और वेपर

पहले जहां ई-सिगरेट प्लेन में ले जाने की अनुमति दी जाती थी वहीं अब ये नहीं होता है. माना जाता है कि ई-सिगरेट नॉर्मल तंबाकू वाली सिगरेट से ज्यादा हानिकारक होती है और इसलिए भारत में सिविल एविएशन सुरक्षा डिपार्टमेंट ने ई-सिगरेट और ऐसे सभी प्रोडक्ट्स फ्लाइट से बैन कर दिए हैं. न ही आप इन्हें एयरपोर्ट पर लेकर जा सकते हैं और न ही इन्हें फ्लाइट में कैरी कर सकते हैं.Banned items to check before departing for Dubai Airport: हवाई यात्रा करना किसे पसंद नहीं है, और अगर आप पहली बार फ्लाइट पर बैठ रहे हैं तो इसका एक्साइटमेंट दोगुना हो जाता है. कई लोग ऐसे होते हैं जो फ्लाइट में पहले बैठे होते हैं उन्हें एयरपोर्ट से जुड़े नियम पता होते हैं, पर नए यात्रियों को नियम को लेकर हमेशा से संशय रहता है. फ्लाइट में किन चीजों को लेकर सफर नहीं करना चाहिए इसको लेकर हमेशा से परेशानी रहती है. क्योंकि अगर आप नियमों के खिलाफ जाकर ऐसा करते हैं तो आपको जेल तक हो सकती है. तो चलिए जानते हैं कि वो कौन सा सामान है, जो आप फ्लाइट में यात्रा के दौरान एयरपोर्ट लेकर नहीं जा सकते हैं

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें