16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 07:08 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

एक करोड़ के इनामी अनल दस्ते के साथ घंटों चली मुठभेड़, महिला सहित दो नक्सली ढेर, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

Advertisement

सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत कुचाई के कोइया जंगल में एक करोड़ के इनामी नक्सली अनल दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. घंटों चली मुठभेड़ में महिला सहित दो सेक्शन कमांडर ढेर हो गया. वहीं, पुलिस को भारी पड़ता देख अन्य नक्सली जंगल में भागने में सफल रहा. पुलिस पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रही है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand News: सरायकेला- खरसावां जिला के कुचाई थाना अंतर्गत बारूदा एवं सारूबेड़ा के कोईया जंगल में शुक्रवार की सुबह करीब 4.30 बजे पुलिस- नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड हुई. करीब एक घंटे तक चली इस मुठभेड़ में पुलिस एवं कोबरा बटालियन के जवानों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया. मारे गये नक्सलियों में एक महिला नक्सली भी शामिल है. मारे गये नक्सलियों में खूंटी थाना क्षेत्र निवासी काली मुंडा एवं बोकारो निवासी महिला नक्सली रीला माला शामिल हैं. दोनों अनल दा दस्ते के सेक्शन कमांडर थे. इसकी पुष्टि करते हुए कोल्हान के डीआईजी अजय लिंडा ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक SLR राइफल के अलावा वॉकी- टॉकी एवं नक्सलियों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले रोजमर्रा के सामान आदि मिले हैं.

- Advertisement -

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, कोल्हान क्षेत्र के पश्चिमी सिंहभूम एवं सरायकेला- खरसावां पुलिस पिछले करीब एक सप्ताह से नक्सलियों के खिलाफ ट्राई जंक्शन क्षेत्र में अभियान चला रही थी. इसी क्रम में पुलिस एवं कोबरा बटालियन को कोईया जंगल में नक्सलियों के छिपे हीने का आभास हुआ. इसके बाद जवानों ने एक करोड के इनामी भाकपा माओवादियों के केंद्रीय कमेटी के सदस्य अनल दा उर्फ तुफान उर्फ पतिराम मांझी उर्फ पतिराम मरांडी उर्फ रमेश के दस्ते को घेरना शुरू कर दिया. खुद घिरता देख नक्सलियों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गयी. जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों ने भी फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक महिला समेत दो नक्सली मारे गये.

सैकड़ों राउंड चली गोली

मुठभेड़ में अपने दो साथियों को ढेर होते देख अन्य नक्सली फायरिंग करते हुए पीछे हटने लगे. वहीं, जवानों ने भी उनका पीछे करते फायरिंग को जारी रखा. करीब एक घंटे तक दोनों ओर से गोलीबारी के बीच नक्सली घने जंगल का फायदा उठाते हुए भाग निकले. इस दौरान दोनों ओर से सैकडों राउंड गोली चलने की खबर है. दूसरी ओर, नक्सलियों के मारे जाने के बाद जिला बल एवं कोबरा बटालियन के जवानों से सर्च ऑपरेशन भी चलाया. वहीं, मुठभेड़ थमने के बाद चलाये गये सर्च ऑपरेशन के क्रम में थमने के बाद दोनों शवों की पहचान सेक्शन कमांडर काली मंडा व रीला माला के रूप में की गयी.

Also Read: Hazaribagh News: CBI करेगी रुपेश पांडेय मौत मामले की जांच, झारखंड हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, जानिए पूरा मामला

मुठभेड़ के बाद घने जंगलों में समाया अनल का दस्ता

एक करोड़ के इनामी नक्सली आनल दा के दस्ते के खिलाफ जिला पुलिस एवं सुरक्षा बल द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. मुठभेड़ के बाद आनल का यह नक्सली दस्ता घने जंगल में छिप गया है. इस दस्ते में अनल दा के अलावा कई इनामी नक्सली भी मौजूद है. फिलहाल नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. गौरतलब है कि एक करोड़ का इनामी अनल दा नक्सलियों के रणनीतिकार भी हैं. मौजूदा समय में वह अपने दस्ते के साथ कोल्हान, पोड़ाहाट, झरझरा, सरायकेला एवं खूंटी सीमा क्षेत्र के अलावा बुंडू-चांडिल इलाके में भी सक्रिय रहा है. इस दस्ते में 15 लाख से 25 लाख तक के इनामी नक्सली भी शामिल हैं.

पुलिस चला रही थी एक सप्ताह से अभियान

इस अभियान में पश्चिमी सिंहभूम एवं सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस बल के अलावा कोबरा बटालियन के भी जवान शामिल थे. गौरतलब है कि पुलिस एवं सुरक्षा बल पिछले करीब एक सप्ताह से एक करोड़ के इनामी आनल दा के दस्ते की तलाश में विभिन्न जंगलों में अभियान चला रही थी. इस क्रम में पहले सुबह करीब 4.30 बजे करीब 35-40 सदस्यों के इस दस्ते के साथ मुठभेड़ हो गई. इस दस्ते में 15 से 25 लाख तक के इनामी नक्सली भी मौजूद है.

कौन है अनल दा

अनल दा उर्फ तुफान उर्फ पतिराम मांझी उर्फ पतिराम मरांडी उर्फ रमेश, पिता टोटो मरांडी उर्फ तारू मांझी गिरीडीह जिले के पीरटटांड थाना क्षेत्र स्थित झरहाबाले गांव के रहने वाले हैं. वे भाकपा माओवादी के केंद्रीय कमेटी के सदस्य हैं और माओवादियों के रणनीतिकार भी माने जाते हैं.

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में अभी नहीं मिलेगी बारिश से राहत, जानें इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

सरायकेला एसपी ने किया घटनास्थल का दौरा

सरायकेला-खरसावां जिला के पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने सुरक्षा बलों के साथ घटनास्थल का दौरा किया. बताया जाता है कि घटनास्थल कोईया जंगल (बारूदा व सारुबेड़ा गांव के पास) तीन जिला (पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और खूंटी जिला) के सीमावर्ती क्षेत्र में आता है. पूरा क्षेत्र घने पहाड़ियों से घिरा हुआ है. यहां पहुंचने के लिए पुलिस को पश्चिमी सिंहभूम जिला के टोकलो क्षेत्र से होते हुए जाना पड़ा. बाइक से भी सुरक्षा बल गस्त लगाते हुए जंगल की ओर रवाना हुए हैं.

सीमावर्ती क्षेत्रों में चलाया जा रहा है सर्च ऑपरेशन

नक्लियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ के बाद पूरे क्षेत्र को सील कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसमें सरायकेला, पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी जिला पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ के जवान शामिल है. जगह-जगह पर पुलिस के जवान राहगिरों की भी जांच रहे हैं. टोकलो, झरझरा आदी स्थानों पर भी जगह-जगह जांच की जा रही है. आने-जाने वाले हर लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस भी फूंक-फूंक पर कदम रख रही है.

घने जंगल में है मुठभेड़ स्थल

मुठभेड़ स्थल कुचाई थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव कोईया जंगल (बारूदा व सारुबेड़ा गांव के पास) भौगोलिक स्थिति सहज नहीं है. यह क्षेत्र कई ऊंचे-ऊंचे पहाड़ एवं घने जंगलों से घिरा है. घटनास्थल काफी बिहड़ क्षेत्र में है.

Also Read: रायपुर के रिजॉर्ट में रह रहे UPA के विधायकों ने बीजेपी पर बोला हमला- जोड़ तोड़ की कोशिश में लगी है पार्टी

झारखंड पुलिस और CRPF का सर्च ऑपरेशन जारी

इस संबंध में सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश ने कहा कि शुक्रवार की अहले सुबह कुचाई के सीमावर्ती क्षेत्र के जंगल में सुरक्षा बलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सर्च के दौरान दो शव मिले हैं. साथ ही हथियार एवं अन्य सामानों की बरामदगी भी हुई है. पुलिस एवं सीअारपीएफ के जवान क्षेत्र में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.

Posted By: Samir Ranjan.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें