![झारखंड स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर हजारीबाग में गंगा महाआरती से भक्तिमय हुआ क्षेत्र, देखें Pics 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/69398314-4f0c-4789-8197-eb89b2454fc8/hazaribagh_dc.jpg)
झारखंड स्थापना दिवस (Jharkhand Foundation Day) की पूर्व संध्या पर हजारीबाग के छठ तालाब में वाराणसी की तर्ज पर गंगा महाआरती का आयोजन हुआ. महाआरती की अद्भूत झलक देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ छठ तालाब की चारों ओर जमा थी. महाआरती की शुरुआत विधायक मनीष जायसवाल, डीसी नैंसी सहाय, एसपी मनोज रतन चौथे, महापौर रोशनी तिर्की, आयोजक हर्ष अजमेरा ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया.
![झारखंड स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर हजारीबाग में गंगा महाआरती से भक्तिमय हुआ क्षेत्र, देखें Pics 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/6bc4982f-3b15-441e-8f94-4df055dba277/Hazaribagh_chhath_ghat.jpg)
आचार्य पंडित नितेश शास्त्री, पंडित दयानंद पांडेय, पंडित उज्जवल तिवारी, पंडित शुभम पांडेय, पंडित विशाल पांडेय, पंडित अक्षय पांडेय ने महाआरती संपन्न कराया. पूरे छठ तालाब परिसर को हजारों दीयों से सजाया गया था. फूलों की साज सज्जा देखते ही बन रही थी. छठ तालाब में हजारों श्रद्धालु जुटे और आरती में भाग लिया.
![झारखंड स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर हजारीबाग में गंगा महाआरती से भक्तिमय हुआ क्षेत्र, देखें Pics 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/93d9a45f-36b9-4ae4-97d2-330167f5a134/ganga_aarti_hazariagh.jpg)
गंगा महाआरती के संबंध में आयोजक हर्ष अजमेरा ने बताया कि इस महाआरती का अपना एक महत्व है. गंगा महाआरती का दृश्य मात्र देखने से ही व्यक्ति भक्ति के रश्म में सराबोर हो जाते हैं. उन्होंने प्रशासन समेत स्थानीय लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया, जिसने इस कार्यक्रम को भव्य बनाने में अपनी महती भूमिका निभायी.
![झारखंड स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर हजारीबाग में गंगा महाआरती से भक्तिमय हुआ क्षेत्र, देखें Pics 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/1cb7e4b4-64f7-4e24-a5fb-5aff724ef328/ganga_aarti_public_hazaribagh.jpg)
गंगा महाआरती को लेकर हजारीबाग के छठ तालाब में लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. सभी इस अद्भूत पल को देखने को आतुर दिखे. वहीं, इस पल को अपने कैमरे में करते भी दिखे. स्थानीय लोगों का कहना था कि गंगा महाआरती के आयोजन से काफी सुकून मिला. वहीं, पूरा वातावरण शांतिमय हो गया.