20.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 09:22 pm
20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

ओडिशा : चार घंटे की बारिश में समूचा शहर पानी-पानी, नगरपालिका की खुली पोल, घरों में घुसा पानी

Advertisement

शहर में शनिवार की सुबह सात बजे से लेकर चार घंटों तक झमाझम बारिश हुई. जिससे समूचा शहर पानी-पानी हो गया. साथ ही इससे नगरपालिका की सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी. ड्रेनों की सफाई न होने से बारिश का पानी मुख्य मार्ग सहित विभिन्न वार्डों में लोगों के घरों में घुस गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Rain In Odisha: शहर में शनिवार की सुबह सात बजे से लेकर चार घंटों तक झमाझम बारिश हुई. जिससे समूचा शहर पानी-पानी हो गया. साथ ही इससे नगरपालिका की सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी. ड्रेनों की सफाई न होने से बारिश का पानी मुख्य मार्ग सहित विभिन्न वार्डों में लोगों के घरों में घुस गया. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. विदित हो कि मई माह में नगरपालिका की ओर से ड्रेन सफाई का अभियान चालू किया गया था. जिसमें दावा किया गया था इस वर्ष समय से पहले सफाई कर ली जाएगी ताकि बरसात में पानी ड्रेन से हो कर निकल सके और शहर में कहीं भी जल जमाव की समस्या ना हो. लेकिन शनिवार की बारिश ने इन दावों की पोल खोलकर रख दी है. शहर के मुख्य मार्ग से ले कर पालिका के विभिन्न वार्डों में जलजमाव होने लगा, जो धीरे धीरे लोगों के घरों में जा घुसा.वहीं कुछ वार्ड में स्थित स्कूलों में भी पानी भर गया.बुरोमाल में तो कई घरों में आगे पीछे दोनों ओर से पानी भर गया था.जिससे उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.वहीं इस संबंध में जब नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी सहित अन्य संंबंधित अधिकारियों से संपर्क का प्रयास किया गया तो किसी ने भी फोन तक उठाना जरूरी नहीं समझा.

बारिश को लेकर सभी जिलाधिकारियों और म्यूनिसिपल कमिश्नरों को सतर्क रहने का आदेश

राज्य में भारी बारिश होने की संभावना के बीच राज्य के विशेष राहत कमिश्नर (एसआरसी) ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों व सभी म्यूनिसिपल कमिश्नरों को पत्र लिखा है. उन्होंने इस पत्र में 19 जुलाई तक पूरे राज्य में भारी बारिश होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए सतर्क रहने की हिदायत दी है. इस पत्र में विशेष राहत कमिश्नर प्रदीप्त जेना ने भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने पर निचले इलाके में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने के लिए कहा गया है. इसी तरह बारिश के पानी के निष्कासन के लिए पंप का इस्तेमाल करने व ड्रेनों को साफ रखने के लिए कहा गया है.

भारी बारिश के कारण 5 टी सचिव वी के पांडियान का बामड़ा दौरा रद्द

राज्य के 5 टी सचिव वी के पांडियान शनिवार सुबह 9 बजे बामडा प्रखंड के घंसरा हॉकी स्टेडियम पहुंचने वाले थे लेकिन भारी बारिश के कारण पांडियान को कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. संबलपुर जिला परिषद चेयरपर्सन कुमुदिनी नायक ने लोगों के शिकायत पत्र संग्रह कर कुचिंडा रवाना हो गयी थीं और वहां पर पांडियान को सभी अभियोग पत्र सौंपे थे. घंसरा हॉकी स्टेडियम में 3 हजार से ग्रामीण,महिला स्वयंसहायक समूह के सदस्य और बीजद के दलीय कार्यकर्ता उपस्थित थे,पांडियान का कार्यक्रम रद्द होने की घोषणा होने के बाद उपस्थित जन समुदाय में मायूसी देखी गयी. दूर दराज से लोग शिकायत पत्र लेकर पहुंचे थे.

Also Read: झारखंड की ओर बढ़ रहा ओडिशा के पास बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोन, इन जिलों में दो दिन होगी मूसलाधार बारिश

दूर-दराज से अपनी शिकायतों को लेकर पहुंचे हजारों लोग हुए निराश

पांडियान के कार्यक्रम के विषय में मीडिया को जिला प्रशासन और बीजद की और से कोई जानकारी मुहैया न कराने पर असमंजस की स्थिति बन गयी थी. कार्यक्रम जिला प्रशासन या बीजद द्वारा आयोजित की गयी थी इसको लेकर भ्रम की स्थिति हो गयी थी. कुचिंडा में पांडियान सुबह सवा दस बजे पहुंचने वाले थे लेकिन भारी बारिश के कारण डेढ़ बजे के आसपास कुचिंडा कालेज खेल मैदान में बने हेलीपेड में पांडियान हेलीकॉप्टर से उतरे थे.पांडियान के साथ वरिष्ठ आइएएस अधिकारी खेल सचिव वेनिल कृष्णन और संबलपुर डीएम अनन्या दास भी उतरे थे.उत्तरांचल आरडीसी सुरेश चंद्र दलेई,संबलपुर एसपी मुकेश कुमार भामू, कुचिंडा विधायक किशोरचंद्र नायक और अन्य वरीय अधिकारियों और दलीय नेताओं ने पांडियान और कृष्णन की अगवाई कर मुकुंदी खेल मैदान में बनाये गये सभा स्थल पर पहुंचे थे तथा लोगों से कहा मुझे मुख्यमंत्री ने आपकी शिकायत सुनने और दुख सुख जानने भेजा है और उन्होंने सभी से ज्ञापन स्वीकार किया.पांडियान के फॉरेस्ट पार्क और अन्य दो जगहों पर होने वाले कार्यक्रम को रद्द कर वापस लौट गए. कुचिंडा एसडीपीओ राजकिशोर मिश्रा, कुचिंडा बीडीओ निरंजन सा, डीआईपीपीआरओ प्रफुल्ल माझी और अन्य अधिकारी आयोजन में उपस्थित थे.पांडियन भुवनेश्वर से प्लेन से झारसुगुड़ा एयरपोर्ट पहुंचे थे और वहां से हेलीकॉप्टर से कुचिंडा पहुंचे थे.

सुबह बारिश के बाद दोपहर में निकली धूप, फिर छाये रहे बादल

स्मार्ट सिटी में शनिवार की सुबह सात बजे एक घंटे के लिए जमकर बारिश हुई. बारिश इतनी तेज थी कि शहर के सभी इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गयी. वहीं बारिश के बाद दोपहर के समय एक घंटे के लिए धूप निकली और इसके बाद पूरे दिन बादल छाये रहे. रुक-रुक कर थोड़ी-थोड़ी बारिश होती रही. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी है और ऊमस से भी शहरवासियों को राहत मिली. श्रावण के महीने में बारिश ठीक से नहीं होने के कारण उमस की स्थिति बनी हुई थी लेकिन अब धीरे-धीरे बारिश सामान्य की ओर बढ़ रहा है. जिससे सभी राहत की सांस ले रहे हैं.

सिविल टाउनशिप की सड़कों पर जल जमाव

स्मार्ट सिटी राउरकेला का स्मार्ट रोड अपने घटिया निर्माण की कहानी खुद बयां करने लगा है. करोड़ों की लागत से बनाए गए स्मार्ट रोड पर जलजमाव हाेने लगा है. अभी बारिश का मौसम ठीक से शुरू हुआ भी नहीं है कि शनिवार को हुई बारिश से सड़क पर फुटपाथ के ऊपर तक जलजमाव बना हुआ है और राहगीरों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. ऐसा ही नजारा शहर के संभ्रांत अंचल सिविल टाउनशिप का है, इस जगह पर हर साल जलजमाव की स्थिति बनी रहती है लेकिन प्रशासन चुप्पी लगाए बैठा है. सड़क से पानी निकासी का कोई जगह नहीं है जिसके कारण सड़क पर जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. जिससे यहां के लोग परेशान हैं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें