![Cincinnati Masters Final: कार्लोस अल्काराज को हराकर जोकोविच ने खिताब पर किया कब्जा 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/52fb1239-b1ec-4e35-84db-5e540f9d0f7f/Novak_Djokovic_2.jpg)
नोवाक जोकोविच ने तीन सेट तक चले रोमांचक मुकाबले में कार्लोस अलकराज को हराकर सिनसिनाटी मास्टर्स का खिताब जीत लिया है. जोकोविच को खिताब पर कब्जा करने में काफी पसीना बहाना पड़ा.जोकोविच
![Cincinnati Masters Final: कार्लोस अल्काराज को हराकर जोकोविच ने खिताब पर किया कब्जा 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/befbf856-55bb-4847-b9e7-81c219873389/Novak_Djokovic_3.jpg)
अल्काराज से पहला सेट हार गये थे जोकोविच, फिर वापसी कर खिताब जीता
कार्लोस अल्काराज ने नोवाक जोकोविच से पहला सेट जीत लिया था. कार्लोस ने जोकोविच को पहले सेट में 7-5 से हराया था. उसके बाद जोकोविच ने शानदार वापसी की और अल्काराज को दूसरे सेट 6 (7)-7(9) और तीसरे सेट 7(7), 6(4) से हराया और खिताब अपने नाम कर लिया.
![Cincinnati Masters Final: कार्लोस अल्काराज को हराकर जोकोविच ने खिताब पर किया कब्जा 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/d5a35863-c169-47be-b86d-aa310dded249/Novak_Djokovic_5.jpg)
कार्लोस अल्काराज इससे पहले विंबलडन में जोकोविच को हरा चुके थे. उन्होंने दिग्गज टेनिस खिलाड़ी को हराकर विंबलडन का खिताब अपने नाम किया था.
![Cincinnati Masters Final: कार्लोस अल्काराज को हराकर जोकोविच ने खिताब पर किया कब्जा 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/914a09b0-2c67-4de6-a1a4-eda0b730947c/Novak_Djokovic_6.jpg)
खिताबी टाइटल में दोनों खिलाड़ी दूसरी बार आमने-सामने हुए थे. अल्काराज ने पिछले महीने विंबलडन में जोकोविच को हराकर अपना दूसरा बड़ा खिताब जीतने के साथ 36 वर्षीय जोकोविच को 23वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने से रोका था.
![Cincinnati Masters Final: कार्लोस अल्काराज को हराकर जोकोविच ने खिताब पर किया कब्जा 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/cfe63ce6-2eea-431b-ac52-977d5effa66e/Novak_Djokovic.jpg)
अल्कराज को पुरुष एकल सेमीफाइनल में गैरवरीयता प्राप्त हुबर्ट हुर्काज के खिलाफ दूसरे सेट में मैच प्वाइंट का बचाव करने के बाद शानदार जीत दर्ज की थी और फाइनल में पहुंचे थे. उन्होंने ने इस मुकाबले को 2-6, 7-6 (4), 6-3 से अपने नाम किया.
![Cincinnati Masters Final: कार्लोस अल्काराज को हराकर जोकोविच ने खिताब पर किया कब्जा 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/2a29c14b-1ec3-4eb9-8969-488092dece79/Novak_Djokovic_4.jpg)
दूसरी ओर रैंकिंग में दूसरे नंबर के खिलाड़ी जोकोविच ने 2021 टूर्नामेंट चैंपियन अलेक्जेंडर ज्वेरेव को 7-6 (5), 7-5 से हराकर अमेरिकी ओपन की अपनी तैयारियों को पुख्ता किया था और फाइनल में पहुंचे थे.